आप लोगों ने Google का नाम तो जरूर सुना होगा। Google पूरे देश का नंबर 1 सर्च इंजन है जहां पर लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और समाधान लेकर जाते हैं पर आपने कभी यह सोचा है कि google से पैसा भी कमाया जा सकता है। मुझे लगता है कि आपने ऐसा सुना जरूर होगा पर आपको पता नहीं होगा कि गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है तो मैं आपको बता दूं गूगल की ही एक सर्विस है जिसका नाम Google AdSense है। इसके जरिए हम लोग महीनों का लाखों करोड़ों रुपए आसानी से कमा सकते हैं पर इसके लिए आपको बहुत सी बातों को समझना जरूरी है। अगर आप लोग गूगल ऐडसेंस के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा।
Table of Contents
Google क्या है?
Google एक search engine है जो कि अमेरिका की एक कंपनी है। गूगल की मदद से आज लोग अपनी परेशानियों का समाधान लेते हैं। आसान शब्दों में बताए तो गूगल एक ऐसी चीज है जहां से लोग अपनी किसी भी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
Google Ads क्या है?
Google Ads एक गूगल की ही सर्विस है और एक advertising कंपनी भी है। जहां पर लोग अपनी कंपनी या अपने प्रोडक्ट की advertising कराने आते हैं। जब किसी को भी अपने कोई प्रोडक्ट की एडवरटाइजिंग करानी होती है तो वह गूगल के पास आता है और गूगल उसके एडवरटाइजिंग अलग-अलग वेबसाइट पर करता है जो पैसा एडवरटाइजर से लेता है वह पैसा जिसकी वेबसाइट पर एडवरटाइजिंग होती है उसको देता है। उसी पैसे में से गूगल अपने लिए भी पैसा बचाता है।
Google ads कई तरीकों से अपने ads को दिखाता है और कई प्लेटफॉर्म्स पर भी आपको गूगल एप्स देखने को मिल जाएंगे।
Website क्या है?
जब भी आपको कुछ समझ नहीं आता है या आपकी कोई परेशानी होती है तो आप लोग गूगल पर जाते हैं और वहां पर जाकर सर्च करते हैं तो आपके सर्च करने के बाद आपके सामने जितनी भी चीजें आती हैं वह वेबसाइट के रूप में होती हैं।अलग-अलग पार्ट में आपको वेबसाइट मिलती है और उसके अंदर आपकी समस्या का समाधान होता है इसी को हम website कहते हैं।
Playstore Apps क्या है?
Playstore एक बहुत बड़ा ऐप है जहां पर जाकर आप लोग अनेक तरीके के apps को डाउनलोड कर सकते हो और यह भी एक तरीका है जहां से आप लोग पैसा कमा सकते हैं।
Youtube क्या है?
Youtube भी एक तरीके का सर्च इंजन है और एक app भी है। जहां पर लोग आकर अपने मन मुताबिक अपनी समस्याओं को सर्च करते हैं कुछ जानने की कोशिश करते हैं और खुद भी यहां पर काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
Google ads कहां पर दिखाई जाते हैं?
Google Advertising एक बहुत बड़ी कंपनी है यह अपने ads को अपने ही platform पर दिखाती है।
- Google websites
- Google playstore apps
- YouTube
Google websites
जब आप लोग गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते हैं और आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आती हैं और आप उनमें से किसी एक वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आप जब उस वेबसाइट के अंदर आ जाते हैं। तो आप देखेंगे की बहुत सी वेबसाइट्स के अंदर लिखे हुए शब्दों के बीच में आपको कुछ banners दिखाई देंगे जो कि google ads के होंगे। अब यह Google ads आपको सभी वेबसाइट में देखने को नहीं मिलते हैं क्योंकि कुछ ही वेबसाइट्स गूगल ऐडसेंस अप्रूवल होती हैं और कुछ नहीं होती हैं। जब आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर उन एड्स को देखेंगे और उस वेबसाइट में लिखा हुआ पड़ेंगे। इससे उस वेबसाइट वाले को google adSense की तरफ से पैसा मिलेगा।
Google playstore apps
आपको पता होगा कि गूगल प्ले स्टोर भी एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जहां पर आपको बहुत तरीके के apps मिल जाते हैं पर क्या आपने कभी ध्यान दिया। आप जिस ऐप को डाउनलोड करते या चलाते हैं। उनमें से किसी app में आपको गूगल के ऐड चलते हुए दिखाई देते हैं। वह इसलिए दिखाई देते हैं क्योंकि google play apps पर भी हम लोग Google ads का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां से भी पैसा कमा सकते हैं।
Google playstore पर आप जितने भी एप्स देखते हैं। वहा पर पहले से लिखे होते हैं कि उन पर ads चलाए जाएंगे या नहीं चलाए जाएंगे। Contain ads लिखा हुआ आएगा अगर उस ऐप में गूगल के ads चलाए जाएंगे
Youtube
आप देखते होंगे जब भी आप youtube चलाते हैं और उसमें कोई भी वीडियो को देखते हैं तो कभी-कभी वीडियो की शुरुआत में या बीच में या आखिरी में आपको add देखने को मिलते हैं। वह गूगल के ही add होते हैं जिसके channel पर अब वो ads देख रहे होते हैं उसको आपके ads देखने से पैसा मिलता है।
Websites में Google Adsence से पैसा कैसे कमाया जाता है?
गूगल में वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको hosting and domin की जरूरत होती है। इसके लिए हमने आपको एक अलग से पोस्ट दी है आप उस पोस्ट पर पढ़कर अच्छे से समझ सकते हैं कि आपको वेबसाइट कैसे बनाना है।
जब आप अपनी वेबसाइट को बना लेंगे उसके बाद जब आपकी वेबसाइट अच्छी चल जाएगी उस पर लोग आने लगेंगे तो आप गूगल की ऐडसेंस की सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते हैं मतलब google adSense approval के लिए भेज सकते हैं। जब आपकी वेबसाइट को google adSense approval मिल जाएगा। उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर google ads लगा सकते हैं और ads लगाने के बाद जब आपकी वेबसाइट पर traffic आएगा और आपके लिखे हुए कंटेंट को पड़ेंगे और बीच में गूगल के ads दिखाए जाएंगे। इससे आपको पैसा मिलेगा और जब आपकी गूगल ऐडसेंस के खाते में $100 हो जाएंगे उसके बाद आप इस पैसे को अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
playstore में Google AdSense से पैसा कैसे कमाया जाता है?
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपको अपना पैसा खर्च करना पड़ेगा क्योंकि जब आप google playstore के एप्स को बनाते हैं तो उसमें आपको developer का सहारा लेना पड़ता है जो आपका ऐप बनाता है और उसका पूरा management करके आपको देता है। उसके लिए आपको उसको पैसा भी देना पड़ता है तो यह रास्ता आपके लिए तभी सही हो सकता है जब आप अपना पैसा यहां पर खर्च कर सकें।
जब आप अपना google playstore का कोई ऐप बना लेते हैं। Category या उसकी theme आप अपने हिसाब से सोच सकते हैं। जब आपका यह app बन जाएगा तो उसमें आप google ads आसानी से लगा सकते हैं क्योंकि यहां पर आपको कोई भी approval की जरूरत नहीं होती है जैसे ही आप लोग अपना एप बना लेते हैं। आप directly गूगल ऐडसेंस में साइन अप करके अपने google ads को यहां पर पब्लिश कर सकते हैं और जब भी कोई आप के बनाए हुए ऐप के अंदर आएगा और आपके features को इस्तेमाल करेगा और उसके बीच में गूगल के ads चलेंगे तो उससे आपको पैसा मिलेगा। यहां भी आपके $100 होते ही आप अपना पैसा निकाल सकते हैं और अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
Youtube में Google AdSense से पैसा कैसे कमाया जाता है?
Youtube से पैसा कमाने के लिए हमने आपको अपनी वेबसाइट पर एक पोस्ट लिख कर दी है। आप उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
यूट्यूब पर सबसे पहले आपको अपना चैनल बनाना होता है। चैनल बनाने के लिए आपको सिर्फ अपनी जीमेल आईडी से यूट्यूब में लॉगइन करना पड़ता है और वहां पर आपको आपका चैनल बनाने का ऑप्शन मिल जाता है। चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल पर लगातार वीडियोस को अपलोड करना पड़ता है। जब आपके चैनल का total analytics मिलाकर 4000 घंटों का watch time और 1000 subscribers पूरे हो जाते हैं। उसके बाद आप लोग गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जैसे ही आपको गूगल ऐडसेंस approval मिल जाता है। उसके बाद जो भी आपके Youtube channel में आएगा और आपकी वीडियोस को देखेगा। उनमें से कुछ लोगों को आप की वीडियोस के बीच में google ads दिखाई देंगे। जब वह लोग आपकी वीडियो को देखते हुए उन ads को भी देखेंगे तो उससे आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से पैसा मिलेगा। यहां पर भी आपको गूगल ऐडसेंस में 100 डॉलर कंप्लीट करना होता है। उसके बाद आप इस पैसे को अपने बैंक खाते में ले सकते हैं।
Google Adsence पैसा किस तरीके से देता है?
Google Adsence आपको views का पैसा देता है और clicks का पैसा देता है। जितनी देर google के ads आप के जरिए लोगों के सामने आएंगे, जितनी देर देखे जाएंगे उतना आपको पैसा मिलेगा और अगर उन ads पर आपके द्वारा या आपकी content के द्वारा क्लिक किए जाते हैं तो उसका आपको और ज्यादा पैसा मिलता है।
Google adsence के जरिए कोई भी कमाई निश्चित नहीं है। जैसे कि आपका किसी महीने 10,000 आ गया है तो किसी महीने इससे कम भी आ सकता है और इससे ज्यादा भी हो सकता है।
यह भी निश्चित नहीं है कि आपको कितने व्यूज और कितने क्लिक्स पर कितना पैसा मिलेगा। कभी आपको कम views और कम clicks का भी अच्छा पैसा मिल सकता है और कभी ज्यादा क्लिक्स और ज्यादा views पर भी कम पैसा मिल सकता है तो यह सभी बातों को जानकर ही आप लोग गूगल ऐडसेंस से कमाई करना शुरू करें।
अंतिम शब्द
अगर आप लोगों ने google adSense को अपनी कमाई का जरिया बनाने का सोचा है तो इसमें सबसे पहले आपको अपने अंदर धैर्य रखना होगा। क्योंकि इस जरिए से कमाई करने के लिए आपके पास बहुत सारी audience होनी चाहिए और वह तभी आएगी जब आप लोगों के बीच में अपना विश्वास बना लेंगे। शुरुआत में आपकी कमाई थोड़ी कम हो सकती है पर अगर आपने लगातार उस काम को किया तो एक समय ऐसा आ सकता है जब आप बहुत अच्छा पैसा google adSense के जरिए कमा सकेंगे।
आज गूगल ऐडसेंस से लोग लाखों रुपए महीना कमा रहे हैं क्योंकि उन्होंने शुरुआत में अपने धैर्य को बनाए रखा और हमेशा कोशिश करते रहे।
हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में गूगल ऐडसेंस के बारे में बताया है कि आप लोग यहां से कैसे पैसा कमा सकते हैं और अगर आपने google adSense से पैसा कमाने की सोच ली है, ठान ली है और लगातार लगे रहे तो 1 दिन ऐसा आएगा जब आप लोग महीने का इतना पैसा कमाएंगे कि आपने सोचा भी नहीं होगा।
हम आशा करेंगे कि आप हमारी इस पोस्ट को पढ़कर जरूर कुछ फैसला लेंगे और गूगल ऐडसेंस को एक पैसा कमाने का जरिया बनाएंगे और यहां से बहुत अच्छा पैसा भी कमा आएंगे।