नमस्कार दोस्तों अगर आप लोग भी Heera Gold Group के investor हैं और आप लोग भी बहुत दिनों से अपने पेमेंट का wait कर रहे हैं। आप लोग अपने पैसों का इंतजार कर रहे हैं तो आज की इस पोस्ट को आप लोग जरुर पूरा पढ़िए इस पोस्ट में आपको हीरा गोल्ड ग्रुप के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी साथ ही में यह भी बताया जाएगा कि आपको आपका पैसा कब वापस मिल सकता है। साथ ही में जो भी अभी हीरा गोल्ड ग्रुप की अपडेट है वह भी आपको इसी पोस्ट में देखने को मिल जाएंगी तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।
Heera Gold Group क्या है?
Heera Gold एक chit fund company है जो कि लोगो के पेसा invest कराकर High Returns देती थी। मतलब आपके पेसो का आपको maximum percent interest आपको एक Time Period के अंदर देती थी।
यह कंपनी 2010 से लोगों को पैसा देती आ रही थी और 2018 में जाकर इस कंपनी ने लोगों को पैसा देना बंद कर दिया। उसके बाद लोगों ने company की CEO Dr. Nowhera Shaikh पर complain कर दी थी। उसके बाद इसकी सीईओ डॉ शेख को जेल जाना पड़ा। उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली से गिरफ्तार होने के बाद यह ढाई साल तक जेल में रही, ढाई साल के बाद 2021 में यह जेल से बाहर निकली, जेल से बाहर निकलने के बाद अब यह लोगों का पैसा देने की पूरी कोशिश कर रही है।
हम लोग यहां पर बात करें हीरा गोल्ड ग्रुप के मेंबर्स की तो उनका सबसे पहले एक यही सवाल है कि हमें हमारा पैसा हीरा गोल्ड ग्रुप से कब वापस मिलेगा क्योंकि हमने पैसा किसी से उधार लिया था, किसी ने अपना घर गिरवी रख कर पैसा लिया था, किसी ने अपने गहने गिरवी रख कर पैसे लिए थे और पूरा पैसा जाकर हीरा गोल्ड ग्रुप में जमा कर दिया था हाई रिटर्न्स के लालच में और जैसे ही लोगों ने यह सभी काम किए और 2018 में जाकर यह कंपनी पूरी तरीके से बंद हो गई और Dr. Nowhera Sheikh जेल चली गई। उसके बाद से कंपनी पूरी तरीके से ठप हो गई।
अगर हम इस समय की बात करें तो इस समय सभी Heera Group Members बहुत ज्यादा परेशान हैं हीरा गोल्ड ग्रुप के सभी Members ने high returns के चक्कर में आकर यहां पर अपना पैसा निवेश कर दिया था।
इस कंपनी की सीईओ एक महिला है जिसे देखकर बहुत सारी महिलाओं ने यहां पर अपना पैसा निवेश किया था। जिन महिलाओं ने यहां पर अपने जिंदगी भर की जमा पूंजी इकठ्ठा करी थी। वह पूरी जमा पूंजी एक साथ हीरा गोल्ड ग्रुप में लाकर डाल दी और उसके बाद से कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया तो उन सभी की जमा पूंजी सभी की मेहनत की कमाई पूरी इस कंपनी के पास आ गई और इसी जमा पूंजी को वापस लेने के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं रोज अपना पैसा वापस लेने के लिए पूरी कोशिश करते हैं।
Heera Gold कंपनी को यहां पर दो भागों में बांटा गया है जिसमें से पहला है कंप्लेनर दूसरा है नॉन कंप्लेनर (Complainer & Non Complainer)
इसमें से कंप्लेनर्स वह लोग हैं जिन्होंने इस कंपनी के ऊपर कंप्लेंट करी थी और non complainers वह लोग हैं जिसने इस कंपनी के ऊपर कोई भी कंप्लेंट नहीं करी वह कंपनी के साथ में है। यह दो भागों को इसलिए बांटा गया है ताकि कंपनी के विरोध में खड़े होने वाले अलग हो जाएं और कंपनी का साथ देने वाले एक साथ हो जाए।
Dr. Nowhera Shaikh के ऊपर Supreme Court और Telangana Court में भी Case चल रहा है। जिसमें से दोनों ही कोर्ट का फैसला इन के फेवर में आया है।
डॉ Nowhera Shaikh का कहना है कि वह सभी लोगों का पैसा वापस करना चाहती हैं पर पैसा वापस करने से पहले कुछ फॉर्मेलिटीज को पूरा करना होता है जो कि सुप्रीम कोर्ट के रास्ते से होती हैं जैसे कि Heera Gold के Accounts को De freeze करना, Heera Gold के Data को Recover करना और बहुत सी Formality जो कि लोगो का पैसा वापस करते समय महत्वपूर्ण है।
अब इसमें जितने भी लोग ऐसे हैं जो कि कंप्लेनर है। मतलब जिन्होंने हीरा गोल्ड ग्रुप के ऊपर कंप्लेंट करी थी तो वह सभी लोPग अपना पैसा सुप्रीम कोर्ट से ले सकते हैं। उनका पैसा हीरा गोल्ड ग्रुप वापस नहीं करेगा। क्योंकि हीरा गोल्ड ग्रुप में सभी कंप्लेनर्स का पैसा सुप्रीम कोर्ट में जमा करा दिया है। वह सभी लोग सुप्रीम कोर्ट की फॉर्मेलिटीज को पूरा करके अपना पैसा सुप्रीम कोर्ट से वापस ले सकते हैं जो उन्होंने हीरा गोल्ड ग्रुप में लगाया था।
जितने लोग भी ऐसे हैं जो कि नॉन कंप्लेनर्स है। जिन्होंने Heera Group के ऊपर कोई Complain नही करी है। उन सभी का पैसा हीरा गोल्ड वापस करेंगा।
Heera Group ढाई साल बंद होने के बाद में वापस से चालू हुआ है तो चालू होने के बाद लोगों का डाटा और इनके अकाउंट्स को ओपन करना भी जरूरी है क्योंकि यह सभी अलग-अलग प्लेटफार्म के पास जा चुके हैं इन्हें हीरा गोल्ड ग्रुप को वापस से अपने पास अपने अंडर में लाना होगा।
हीरा गोल्ड सुप्रीम कोर्ट की मदद से अपने अकाउंट को De freeze करा चुका है और बहुत सी फॉर्मेलिटीज को भी पूरे कर चुका है पर अभी तक डाटा नहीं आया है सिर्फ हीरा ग्रुप का डाटा आना बाकी है। जैसे ही हीरा ग्रुप का डाटा आ जाता है तो हीरा ग्रुप लोगों का पैसा देना शुरू कर देगा।
Supreme Court का आदेश आने के बावजूद भी इन्हें अपना डाटा नहीं मिल पाया है। यहां पर हम आप लोगों को बताना चाहेंगे कि इनका Data CCS के पास रखा हुआ है या तो आप लोग यह समझ सकते हो कि यह इनका डाटा पूरा फॉरेंसिक लैब में रखा हुआ है।
Heera Gold Data क्या है?
यहां पर हम आप लोग को बताना चाहेंगे कि जिस प्रकार आप अपने मोबाइल में किसी भी फाइल को किसी भी फोटो को किसी भी वीडियो को एक फाइल के रूप में एक डाटा के रूप में रखते हैं। उसी तरीके से हीरा गोल्ड ग्रुप का भी एक Data सेंटर बनाया गया था। जहां पर हीरा गोल्ड ग्रुप का पूरा डाटा रखा जाता था। डाटा कहने का मतलब है कि यहां पर आप सभी लोगों की पूरी जानकारी रखी जाती थी कि वह आप लोगों ने कितना पैसा अपना यहां पर लगाया है और कितना निकाल चुका है तो यही हीरा गोल्ड का डाटा है जो कि इन्हें सीसीएस से वापस लेना है।
CCS का कहना है कि अभी हमें आपके पूरे डाटा को कॉपी करना है जिसके लिए हमें पूरे 180 दिन लग सकते हैं। मतलब पूरे 6 महीने बाद आपको आपका डाटा मिल जाएगा। ऐसा नोटिस सीसीएस की तरफ से हीरा गोल्ड को भेजा गया था पर इस नोटिस को हीरा गोल्ड ग्रुप ने इंकार कर दिया।
Dr. nowhera shaikh ने वापस से सुप्रीम कोर्ट में प्रेडिक्शन लगाया है कि सीसीएस की तरफ से इन्हें अभी तक इनका डाटा नहीं मिल पाया है। डाटा ना मिलने के कारण हीरा ग्रुप के सभी मेंबर्स बहुत ज्यादा परेशान हो रहे हैं क्योंकि उन्हें हीरा ग्रुप से पैसा वापस नहीं मिल रहा है और हीरा ग्रुप का पैसा तब तक इनके मेंबर्स को नहीं मिल सकता जब तक हीरा ग्रुप के पास इनका डाटा नहीं आ जाता तो इन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपनी कंप्लेंट वापस से दर्ज कराई है की सीसीएस हमारा डाटा नहीं दे रहा है।
Dr. Nowhera Shaikh ने अपनी Updates में यह बात कही है कि वह आप सभी लोगों का पैसा रमजान तक देना शुरू कर देंगे या तो रमजान तक आप लोगों का पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसी इनकी पूरी कोशिश रहेगी ऐसा इन्होंने अपनी हर अपडेट्स में कहा है।
Dr. Nowhera Shaikh ने अपनी अपडेट्स में यह बात भी कही है कि वह लोगों का पैसा थोड़ा-थोड़ा करके देंगी एक साथ सभी लोगों का पैसा नहीं देंगे। बाकी बचा हुआ पैसा आपको आगे इंस्टॉलमेंट में दिया जाएगा।
___________
जितने भी लोग हीरा गोल्ड ग्रुप के इन्वेस्टर है। उन सभी लोगों को आब घबराने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि हीरा ग्रुप आपका पैसा आपको जल्द ही लौटने वाला है। बस सीसीएस से डाटा आने की देरी है। उसके बाद आपका पैसा आपको मिलना शुरू हो जाएगा। पैसा मिलने में भी टाइम लगेगा पर आपको आपका पैसा जरूर मिलेगा क्योंकि खुद डॉक्टर नोहरा शेख ने यह बात कही कि वह आप लोग का पैसे आपके घर तक पहुंचा कर देंगी।
अगर आपको भी हीरा गोल्ड की लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़ सकते हैं जहां पर आप लोगो को बिल्कुल सही जानकारी देखने को मिलेगी।
इस जानकारी को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद