You are currently viewing Osm Software Solutions में Kotak Bank का Task पूरा कैसे करे?

Osm Software Solutions में Kotak Bank का Task पूरा कैसे करे?

Share This Post

अगर आप लोग भी Osm Software Solutions के यूजर हो तो यहां पर आप सभी लोग जानते हो कि Osm Software Solitions ने अपने टास्क सेक्शन में एक नया टास्क ऐड किया है जोकि Kotak Mahindra Bank का हैं। इसमें आप लोगों को Kotal Mahindra Bank का जीरो अकाउंट ओपनिंग करना होगा। तो आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी मिलने वाली है कि कैसे आप लोगों को इस टास्क को पूरा करना है और इस Task को Complete करने का Reward लेना है।

सबसे पहले आपको Osm Software Solutions में अपना Username & Password डालकर अपनी आईडी को ओपन कर लेना है।

इसके बाद आप अपने Daily Task वाले सेक्शन में आ जाइए। वहां पर आप लोगों को एक नया टास्क देखने को मिल जाएगा। जो कि Kotak Mahindra Bank का होगा।

अब आप लोगों को वहां पर एक Click Here बटन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां से हम लोग अपने कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपनिंग की पूरी विधि शुरू कर सकते।

यहां पर आपको अपना नाम और अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भर देना है। उसके बाद आप लोगों को दो टिक वहां पर करना है जो कि आपको खाली बॉक्सेस देख रहे होंगे।

अब आपके सामने Open Now का बटन आ रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

जो मोबाइल नंबर अभी आपने Personal Details में भरा है उस पर आपको एक कोड आएगा। उस कोड को आपको यहां पर Enter कर देना है।

अब आपको नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

अब आपके सामने एक नया Page ओपन हो जाएगा। जहां पर आप लोगों को KYC से रिलेटेड कुछ बातें बताई गई होंगी। तो आपको उसको पूरा पढ़ लेना है उसमें आपको KYC के बारे में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे। वह पूरी बातें आप लोग को वहां पर लिखी हुई होंगी।

आप आपको Proceed Button पर क्लिक कर देना है।

अब आपको अगले पेज में एक Popup Show हो जाएगा वहां पर आपसे वह पूछेगा कि आप लोगों को अकाउंट ओपन करने के लिए अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करना है या नहीं करना है।

यहां पर आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जहां पर आपको अपना पैन नंबर और आधार नंबर डालना होगा।

अब आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद आपके सामने एक टर्म्स एंड कंडीशन वाला पेज आ जाएगा। उन टर्म्स एंड कंडीशन को चाहो तो पढ़ सकते हो वरना आप लोग Continue पर Click कर सकते हो तो आपको Continue क्लिक कर देना है।

अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको उस पेज पर डालना है जो कि अभी आप लोगों के सामने आ रहा है।

अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक है तो आगे की विधि आप लोग आसानी से पूरी कर सकते हो हम बात करने वाले हैं उन लोगों के लिए जिनके आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है।


अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो यहां पर कोई भी दिक्कत वाली बात नहीं है आपको इसी पेज पर थोड़ा सा नीचे लिखा हुआ दिखाई देगा।

Mobile Number Not Linked With Aadhar Don’t Worry You Can Get Still 811 Lite आपको यहां पर क्लिक करना है। अगर आपके पास आधार लिंक मोबाइल नंबर नहीं है।

अब आपके सामने एक पॉपअप आ जाएगा। जहां पर लिखा हुआ होगा कि आपको अगर फुल केवाईसी करनी है तो आप लोग Get 811 Lite पर Click करके कर सकते हैं।

अब आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल्स भर देना है। भरने के बाद आप लोगों को Continue पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आपको अपनी कुछ और पर्सनल डिटेल्स भर देना है। भरने के बाद आप लोगों को Next बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने एक Nominee वाला पेज आएगा। आप चाहे तो I Will Do It Lated को सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक कर देना है।

अब आपको कुछ सुधार करना है अपनी दी गई जानकारी के अनुसार तो वो आप अभी कर सकते है। बाद में नही कर सकते है।

अगर सब सही है तो आपको Continue पर क्लिक कर देना है। फिर से अगले Page में आपको Continue पर Click कर देना है।

अब आपको एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है जहां पर वह आप से पूछेगा कि आप ब्रांच में जाकर या किसी जगह पर मिलना चाहेंगे। तो आप अपने अनुसार सिलेक्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

अब यहां पर आपको अपना एक Mpin सेट कर देना है। जो कि आप लोगों को कोटक ऐप में लॉग इन करने के समय काम आएगा।

आप जैसे ही कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने आपके कोटक महिंद्रा बैंक की पूरी डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगे जैसे कि आपका खाता नंबर आईएफएससी कोड और साथ ही में आपका एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी आपके सामने आ जाएगा।

आब आपको इस पूरे पेज का एक Screensort ले लेना है जहां पर आपका खाता नंबर आईएफएससी कोड और आपका वर्चुअल डेबिट कार्ड की फोटो है।

इस Screensort को आपको और Osm Software Solutions के Task वाले सेक्शन में जाकर स्क्रीनशॉट वाले सेक्शन में अपलोड कर देना है।

जैसे ही Osm Software Solutions की तरफ से आपका टास्क वेरीफाई कर लिया जाएगा। तो आपको आपके टास्क का Reward मिल जाएगा।

महत्वपूर्ण बातें – आपका Kotak 811 का खाता पूरी तरीके से वेरीफाई करने के लिए आपको कोटक 811 की ब्रांच या आपने जो भी ऑप्शन सेलेक्ट किया होगा। उस जगह पर जाना होगा तभी जाकर आपका अकाउंट पूरी तरीके से वेरीफाई हो पाएगा और आप उस अकाउंट को अपना यूज कर सकते है।

इसी तरीके से आप अपना Osm Software Solutions में इस कोटक महिंद्रा बैंक के नए टास्क को पूरा कर सकते हो और अपना Task Reward साथ में और भी Benefits ले सकते है।

अगर आपका किसी भी तरीके का सवाल Osm Software Solutions है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको जवाब मिल जाएगा।

अगर आप भी Osm Software Solutions के Users है और आप भी ऑसम सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस की डेली अपडेट्स लेना चाहते हैं तो आप हमारी Website Rojkamao.com से जुड़ सकते हैं

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

Leave a Reply