You are currently viewing Oxiinc New Update|Oxiinc हमारा पैसा कब देगा!

Oxiinc New Update|Oxiinc हमारा पैसा कब देगा!

Share This Post

आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Oxiinc नाम की एक कंपनी के बारे में जो कि अभी इस समय लोगों को पैसा नहीं दे रही है। अगर आप लोग wait कर रहे हैं कि आप लोगों को आपका पैसा मिलेगा या नहीं मिलेगा तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। आपको बहुत जरूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Oxiinc एक ऐसी कंपनी है जिसने लोगों के मन में बहुत अच्छा खासा विश्वास बना लिया था पर पिछले कुछ महीनों में इस कंपनी ने लोगों का विश्वास तोड़ दिया है क्योंकि यह कंपनी पिछले 1 साल से किसी को भी पैसा नहीं दे रही है यहां पर लोगों ने अपनी तरफ से बहुत कोशिश करी है कि लोगों को अपना पैसा मिल जाए पर कोई भी रास्ता नहीं निकल कर आया है जहां से हमारा पैसा मिल सके और कंपनी ने भी अभी अपडेट देना बंद कर दिया है कि कंपनी में क्या दिक्कत आ रही हैं हमें कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।

Oxiinc कंपनी में लोगों ने यहां पर लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिया था क्योंकि इस कंपनी ने लोगों के ऊपर अपना एक विश्वास बना लिया था पर जैसे ही इस कंपनी के पास बहुत सारे लोग जुड़ने लगे तो इस कंपनी ने सभी लोगों का विश्वास तोड़ दिया और लोगों को पैसा देना बंद कर दिया। मतलब जैसे ही लोगों ने अपना पैसा इन्वेस्ट किया लोगों का पैसा कंपनी के पास पहुंचा तो कंपनी ने लोगों को पैसा देना बंद कर दिया है और सभी तरीके से कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट देना बंद कर दिया है।

90% लोगों ने यह बात मान ली है कि ऑप्शन कंपनी भाग चुकी है मतलब Oxiinc कंपनी अब किसी का भी पैसा नहीं देने वाली है पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिसमें से 10 परसेंट लोग मानते हैं कि Oxiinc हमारा पैसा देगी और अगर पैसा नहीं देती है तो यह 10 परसेंट लोग अपनी तरफ से कंपनी के खिलाफ केस करने को भी तैयार हैं।

यहां पर सभी लोगों का कहना है कि हमने अपने पैसे का इस कंपनी से साल भर से इंतजार कर रहे हैं तो ऐसा सुनने में आया है कि 31 मार्च तक और यहां पर हम रुक सकते हैं ऐसा हो सकता है कि 31 मार्च से यह कंपनी आपका पैसा आपको देने लगें। तो इस वजह से सभी लोग रुके हुए हैं कि कंपनी की एक आखिरी गाइडलाइन है 31 मार्च उस दिन तक Oxiinc के सभी यूजर इंतजार कर रहे हैं। अगर उस दिन तक कोई एक्शन नहीं हुआ कोई एक्शन नहीं लिया गया है तो फिर Oxiinc के सभी यूजर एक साथ केस करेंगे।

सभी लोगों का मानना है कि कंपनी 99 परसेंट भाग चुकी है पर एक आस है कि 31 मार्च तक यह कंपनी चलने लगेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इसकी खिलाफ बहुत बड़ा केस दर्ज होने वाले हैं।

अगर आप इस कंपनी के यूजर रह चुके हैं और इस कंपनी में काम कर चुके हैं तो आपका क्या कहना है कि Oxiinc कंपनी आपका पैसा देगी या नहीं देगी या 31 मार्च तक हमें इंतजार करना चाहिए या नहीं करना चाहिए। आप अपनी राय हमें हमारे पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं ताकि आपका जवाब हम तक पहुंच सके।

Oxiinc Company में आपने इनके CEO को जरूर देखा होगा। जिनका नाम है शक्ति कुमार ठाकुर जो कि इस कंपनी के मेन फाउंडर है।

इनके अलावा इनकी कंपनी में और भी एम्पलॉइस थे जो कि इनके साथ मिलकर काम करते थे।

Oxiinc Company ने पिछले महीनों में बहुत सारी अपडेट्स दी हैं पर इस कंपनी ने उन अपडेट्स पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है कोई भी अपडेट पर टाइम पर ध्यान नहीं दिया गया है। इसी वजह से कंपनी के जितने भी Users थे उनका विश्वास पूरी तरीके से टूट चुका है।

यहां पर बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस कंपनी के ऊपर पुलिस कंप्लेंट भी कर दी है बहुत से लोगों ने साइबर क्राइम में भी कंप्लेंट करी है पर बहुत सारे लोग अभी भी इंतजार कर रहे हैं 31 मार्च तक का जो कि एक अच्छी बात है क्योंकि सभी लोग यह मान चुके हैं कि 31 मार्च तक आखरी समय है। इस दिन तक अगर इस कंपनी में कोई अपडेट नहीं दी तो हम यह मान लेंगे कि कंपनी 100% भाग चुकी है और सभी लोग का पैसा डूब चुका है। अब उस डूबे हुए पैसे को कैसे लेना है यह सभी कुछ Oxiinc के यूजर्स जानते हैं।

बहुत सारे लोगों का कहना है कि हमें हमारा पैसा वापस चाहिए। जितना पैसा हमने Oxiinc Company में लगाया था। उतना हमें पूरा हमारा पैसा वापस चाहिए पर ऐसा कोई जवाब कंपनी की तरफ से हमें देखने को नहीं मिला है पर अगर हम लोग केस करते हैं तो इससे कुछ रिजल्ट देखने को मिल जाएगा पर केस करने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

जब भी हम किसी जगह पर केस करेंगे। तो उस जगह पर हम सभी को मिलकर एक साथ कंप्लेन करना होगा। तभी हमारी तरफ कंपनी पर कुछ एक्शन लिया जाएगा।

अगर आप लोग भी चाहते हैं कि आपको आपका पैसा वापस मिल जाए तो आप बस 31 मार्च तक का इंतजार कर लीजिए। अगर 31 मार्च तक कोई हलचल नहीं होती है कंपनी में तो उसके बाद हम सभी मिलकर एक साथ इस कंपनी के ऊपर केस करेंगे। जिसके बाद इस कंपनी के फाउंडर को हमारे सामने आना ही पड़ेगा और हमारे सवालों का जवाब देना ही पड़ेगा।

Oxiinc में आप सभी लोगों को बहुत बड़े-बड़े सपने दिखाए थे और कंपनी का कहना था कि कंपनी बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जैसे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ई-कॉमर्स प्लेटफार्म और ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म पर काम कर रही थी पर ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। बल्कि हमारा पैसा हम ही को नहीं मिला।

अभी अगर आप इनकी वेबसाइट पर जाएंगे तो आप उनकी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। इनकी वेबसाइट में जो फीचर हैं उन्हें आप लोग इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनके सभी फीचर्स इन्होंने बंद करके रखे हुए हैं। आप अपनी आईडी को भी लॉगिन नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इन्होंने वहां से सभी परमीशंस बंद करके रखी हुई है आप सिर्फ इनकी वेबसाइट पर जाकर इनके फीचर्स को चेक कर सकते हैं।

बहुत सारे लोगों ने यहां पर लालच में आकर अपना लाखों रुपए भी लगा दिया था और वह लाखों रुपए पूरा गवा चुके हैं क्योंकि यह कंपनी किसी को भी कोई भी पैसा नहीं दिया है।

यहां पर में आपसे एक अनुरोध करना चाहूंगा कि कभी भी आपको कोई ऐसी कंपनी मिले जहां पर आप लोगों को आपका पैसा डबल करके दिया जा रहा हो वहां पर आप अपना पैसा कभी ना लगाएं क्योंकि वह कोई डबल पैसा करने वाला प्लेटफार्म नहीं होता है बल्कि वह आप लोगों को लूटने वाला प्लेटफार्म होता है तो आप अपना पैसा व्यर्थ में ना गवाएं। अपना पैसा सही जगह पर और सही समय पर लगाएं।

अगर आपके मन में कोई सवाल है इस कंपनी को लेकर या आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें हमारी इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए और अपना महत्वपूर्ण समय देने के लिए।

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

This Post Has One Comment

Leave a Reply