Power Bank App Real Or Fake | Power Bank कब तक चलेगा!

Share This Post

दोस्तों आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में हम लोग एक ऐसे ऐप के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस समय बहुत ज्यादा वायरल चल रहा है जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि यह कब तक चलेगा कब तक लोगों को पैसा देगा। जिस ऐप के बारे में हम लोग बात करने वाले हैं उस ऐप का नाम है Power Bank अगर आप लोग भी पावर बैंक एप के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना चाहते हैं तो आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

Power Bank App की कुछ आकर्षक बातें

Power Bank App एक ऐसा ऐप है जो कि आपको fake orders complete करने का पैसा देता है।

Power Bank App Playstore पर Available है और इसके 1M+ downloads से भी ज्यादा हो चुके हैं।

Power Bank App के reviews और ratings काफी ज्यादा अच्छी है।

Power Bank App ने बहुत ही कम समय में लोगो के बीच अपनी बहुत अच्छी पहचान बना ली है।


पावर बैंक एप आप लोगों को नए रजिस्ट्रेशन पर 3 दिन तक फ्री कमीशन देता है। 3 दिनों के बाद आप लोग अगर आगे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस एप से तो आपको अपना रिचार्ज करना पड़ता है।

यहां पर इसका रिचार्ज अमाउंट ₹300 से शुरू होता है जो कि ₹50000 तक चलता है मतलब आपके यहां पर ₹300 से लेकर ₹50000 तक का रिचार्ज कर सकते हैं।

आपको आपके रिचार्ज अमाउंट का Daily का कुछ परसेंट का कमीशन दिया जाता है।

अगर आप पावर बैंक ऐप में रेफर करते हैं तो आपको Per Refer ₹100 भी दिया जाता है पर यह ₹100 तभी आप लोगों को दिया जाएगा जब आप का रेफरल मिनिमम ₹300 से रिचार्ज करेगा।

.

यहां पर आप लोगों को देखने को मिलता है 3 लेवल तक का कमीशन मतलब आप के नीचे 3 लेवल तक जितनी भी टीम बनेगी उसका पूरा कमीशन आपकी आईडी में आता जाएगा।

आपकी पावर बैंक आईडी में जैसे ही आप 150₹ इकट्ठा कर लेते हैं तो आप उसे विड्रोल लगा सकते हैं मतलब आप अपना पैसा यहां से निकाल सकते हैं पैसा जैसे ही आप लोग निकालने के लिए रिक्वेस्ट डाल देंगे। आपका पैसा कुछ ही समय के अंदर आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा जो भी बैंक अकाउंट आप लोग यहां पर डालेंगे।


इस ऐप को चलते हुए लगभग 2 महीना हो चुका है और 2 महीने से लगातार यह एक बहुत सही तरीके से लोगों को पैसा देता भी आ रहा है जिससे कि लोगों के मन में इसको लेकर बहुत अच्छा विश्वास बन चुका है और लोग यहां पर अब अपना पैसा लगाने से भी नहीं डरते हैं।

अब सबसे जरूरी बात यहां आती है कि यह ऐप कब तक हमें पैसा देगा या कब तक Power Bank ऐप चलने वाला है तो सबसे पहली बात यहां पर यह बात आप सभी लोग जानते हो कि जितने भी इस तरीके के Order Grabbing Apps आते हैं। उनकी कोई भी समय सीमा नहीं होती है कि किस समय वह आपका पैसा लेकर भाग जाए तो यह भी एक ऐसा ही ऐप है जहां पर कोई भी भरोसा नहीं है कि यह आपका पैसा कब लेकर भाग जाएगा।

यह बात कोई भी नहीं बता सकता कि पावर बैंक एप कब तक चलेगा या कब तक लोगों का पैसा देने वाला है तो आपको अपनी समझदारी खुद ही रखनी होगी और आपका अपना पैसा यहां पर ध्यान से लगाना होगा वह भी सोच-समझकर लगाना होगा।

अगर आप लोग इस तरीके के ऐप्स में लालच करते हैं तो आप अपना बहुत बड़ा नुकसान यहां से कर लेते हैं।

हम यहां पर आपको इसकी कोई भी साइन अप लिंक नहीं दे रहे हैं क्योंकि यह बात हम जानते हैं कि यह कोई एक Earning Source नहीं है मतलब पैसा कमाने का कोई असली तरीका नहीं है यह एक फ्रॉड तरीका है जहां से लोग पैसा कमाते हैं।

जहां पर आप एक बात और समझ लीजिए कि यह Order Grabbing एप्स या पावर बैंक एप्स जो भी आपने पैसा बांट रहा है यह पैसा कहीं अलग से नहीं ला रहा है यह पैसा आप लोगों का ही होता है और यह आप में ही बांट देते हैं और एक समय ऐसा आता है जब यह आपका ही पैसा लेकर भाग जाते हैं और आपका पैसा यह लोग लाखों-करोड़ों में लेकर भागते हैं ना कि थोड़े बहुत पैसे लेकर भागते है।

अगर हम अपनी सलाह आप लोगों को दें तो हम आपसे एक आग्रह करना चाहेंगे अगर आपने अभी तक पावर बैंक ऐप में अपना पैसा लगाया है तो अब आप अपना पैसा यहां पर ना लगाएं क्योंकि अब इसका वो टाइम आ चुका है जब यह आप लोगों का पैसा लेकर भागने वाला है तो जितने भी लोग यहां पर अपना पैसा लगाने का या रिचार्ज करने का सोच रहे हैं वह अब रिचार्ज ना करें नहीं तो वह सभी लोग बहुत ज्यादा घाटे में चले जाएंगे क्योंकि इस ऐप को चलते हुए बहुत ज्यादा समय हो चुका है और अब यह ज्यादा समय तक टिकने वाला नहीं है।

Power Bank app कोई लीगल ऐप नहीं है यह बात आप सभी लोग जानते हैं कि यह प्ले स्टोर पर अवेलेबल है तो इससे यह साबित नहीं होता है कि यह एक रियल ऐप है क्योंकि प्ले स्टोर पर भी अभी तक बहुत सारे ऐसे अब आ चुके हैं जो कि लोगों के साथ फ्रॉड कर कर भाग चुके हैं तो आप इस बहकावे में ना रहे हैं कि पावर बैंक एप प्ले स्टोर पर है तो आप इस पर विश्वास कर सकते हैं और आंख बंद कर कर यहां पर अपना पैसा लगा सकते हैं।

Power Bank कोई रियल ऐप नहीं है इनकी ऐप में जो भी चीजें होती हैं सभी कुछ फेक होती हैं सिर्फ आप लोगों को आकर्षित करने के लिए यह सभी Features आप लोगों को दिखाई जाते हैं।

अपनी इस Post को विराम देते हुए आपसे बस एक ही बात कहना चाहेंगे कि आप अपना पैसा इस तरीके के फ्रॉड एप्स पर ना लगाएं अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप किसी सही जरिए से पैसा कमाए क्योंकि यह पैसा आपका लंबे समय तक चलेगा और आप जो पावर बैंक ऐप में पैसा लगाएंगे यह आपका कभी भी डूब सकता है।

4 thoughts on “Power Bank App Real Or Fake | Power Bank कब तक चलेगा!”

  1. Bhai aapko apni website me post ki date aur time bhi mention krni chahiye jis se ki humko pta chal jaye ki aap ye baat kb snmjha chuke the hume.. ❤

    Reply
  2.  *Beware of fraudsters*

    We have noticed that *fradulent* companies like SPBDD and Power Bank app are misleading consumers on power bank investment schemes. 

    Please be aware of companies claiming to be associated with Spykke Innovations and marketing quick earning or multi level marketing schemes. Kindly note that Spykke neither authorizes such apps and websites nor offers such investment schemes. 

    Please use only spykke.com and trust transactions only on this platform. Do not trust any other extensions or websites. Spykke is not responsible for transactions conducted on any third party websites. 

    Should you have any doubts about the authenticity of an email, letter or telephone communication purportedly from, for, or on behalf of Spykke, please contact us.

    We have requested this person to delete this video but has not done it. Looks like he is also part of this fraudulent scam. Dont trust any of his / her video.

    Management
    Spykke Innovations pvt ltd
    Spykke.com

    Reply
  3. Sir mera powar Bank khul nahi raha pata nahi kya huaa
    Sir recharge bhi kiya tha
    Sir kuchh kijiye

    Thank you

    Sir

    Reply

Leave a Comment