अगर आप लोग भी जिओ की सिम यूज करते हैं या इस्तेमाल करते हैं तो यह पोस्ट आपको पढ़ना अति आवश्यक है क्योंकि अब आपकी jio सिम की भी रिचार्ज प्लांस बहुत महंगे होने वाले हैं।
जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि सबसे पहले एयरटेल ने अपनी रिचार्ज प्लांस को बढ़ाया था उसके बाद वोडाफोन मतलब vi ने अपने रिचार्ज प्लांस को बढ़ा दिया था तो अब जियो ने भी इन कंपनीज को देखकर अपने रिचार्ज plans को बढ़ाने का फैसला लिया है।
अगर देखा जाए तो एयरटेल और वोडाफोन जैसी कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लांस में 25 से 30 % तक की वृद्धि की है पर वही अगर हम बात करें जिओ की तो जिओ ने यहां पर 19 से 20 परसेंट तक की ही अपने रिचार्ज प्लांस में वृद्धि की है।
Jio ने अपने नए प्लस लॉन्च किया है वह सभी plans 1 दिसंबर 2021 से लागू होंगे पर उससे पहले अगर आप लोग अपना कोई भी जिओ प्लान का रिचार्ज करते हैं तो वह आपको उसी कीमत में मिलेगा पर 1 दिसंबर से अगर आप लोग जिओ को रिचार्ज करेंगे तो वह jio plans आपको बदले हुए मिलेंगे।
आइए अब जानते हैं कि जिओ ने अपने प्लांस को कितना बढ़ाया है कितना घटाया है।

यह नोटिस खुद जियो की तरफ से आया है इस नोटिस में जिओ के नए प्लान के बारे में जानकारी दी गई है और यह अपने प्लांस की कीमतें क्यों बढ़ा रहे हैं इसके बारे में भी कुछ बातें बताई गई हैं।
यह नोटिस 28 नवंबर 2021 को जिओ की तरफ से आया था और इस नोटिस में साफ-साफ लिखा हुआ है कि जिओ के नए टैरिफ प्लान लॉन्च हो चुके हैं और यह सभी प्लांस 1 दिसंबर 2021 से लागू भी हो जाएंगे।
आइए अब हम आपको बताते हैंं कि जिओ ने अपना कौन सा रिचार्ज प्लान कितना महंगा किया है।
75 का रिचार्ज 91
129 का रिचार्ज 155
149 का रिचार्ज 179
199 का रिचार्ज 239
249 फीचर्स 299
399 का रिचार्ज 479
444 का रिचार्ज 533
329 का रिचार्ज 395
555 का रिजल्ट 666
599 का रिचार्ज 719
1299 का रिचार्ज 1559
2399 का रिचार्ज 2879
51 का रिचार्ज 61
101 का रिचार्ज 121
251 का रिचार्ज 301
यहां पर पहले पुराने रिचार्ज प्लान की कीमत लिखी हुई है और बाद में हमने नए रिचार्ज प्लान की कीमत लिखी हुई है जो कि 1 दिसंबर 2021 से लागू होंगे।
अगर आप लोग चाहे तो 1 दिसंबर 2021 से पहले ही अपना साल भर का लिए आप जितने दिनों का चाहे उसका एक साथ रिचार्ज कर सकते हैं क्योंकि जिओ में पहले भी रिचार्ज करके रख सकते हैं और जिओ ऐप के जरिए हम उस रिचार्ज प्लान को अपनी मर्जी अनुसार जब चाहे जब रिचार्ज एक्टिव कर सकते हैं।
अब आपकी मर्जी है की आपको रिचार्ज 1 दिसंबर से पहले करना है या बाद में करना है। 1 दिसंबर से पहले करेंगे तो आपको वही प्लांस की कीमतें मिलेंगे अगर आप बाद में करेंगे तो आपको नई कीमतों के अनुसार जिओ रिचार्ज करना पड़ेगा।