नमस्कार साथियों आज की इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे एक और ऐसे ऐप के बारे में जिसमें आप लोग का पैसा लेकर आपके साथ ठगी की है। आज हम बात करने वाले हैं Share Power नाम के एक ऐप के बारे में जो कि एक ऐसा ऐप था। जहां पर आप लोगों को बिना काम का पैसा दिया जाता था।सिर्फ आपको अपना पैसा लगाना होता था उसके बदले में आपको आप सबका पैसे का कुछ परसेंट का एक्स्ट्रा बढ़कर मिलता था।
हम आपको शेयर पावर एप के बारे में ज्यादा बातें नहीं बताएंगे क्योंकि हमने पहले से ही पावर बैंक एप के ऊपर आप लोगों को बहुत अच्छी समझाइश दी है कि भाई आप लोग इस तरीके के ऐप्स में अपना पैसा ना लगाएं क्योंकि यह एप्स कभी ना कभी आप लोग का पैसा लेकर भागते ही हैं और आप लोगों को दुख देकर जाते हैं। अगर आप चाहते हैं हमारी उस पोस्ट को पढ़ना तो आप इस दी गई लिंक पर क्लिक करके हमारी Power Bank वाली पोस्ट को पढ़ सकते हैं Click Here
यहां पर हम आप लोगों को बताना चाहेंगे कि शेयर पावर नाम का एप प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल था। इस शेयर पावर नाम के ओप ने अपने प्ले स्टोर पर 100K+ डाउनलोड कंप्लीट कर लिए थे। यह अभी लोगों को सही तरीके से पैसा देता आ रहा था पर अब जाकर इसने भी लोगों को पैसा देना बंद कर दिया।
हमारी यह वेबसाइट आपको हमेशा समझाती है कि आप लोग कभी भी लालच ना करें क्योंकि आप जब भी लालच करते हैं आपके इस लालच का फायदा इस तरीके के ऐप्स उठाते हैं और जब यह आपके लालच का फायदा उठा लेते हैं तो आप लोग बहुत ही घाटे में चले जाते हैं और बाद में सिर्फ आप रोते रह जाते हैं तो इससे अच्छा यह होता है कि हम पहले से ही सतर्क रहें। यह जितने भी एप्स आते हैं यह सभी फ्रॉड होते हैं क्योंकि अभी तक जितने भी एप्स आए हैं यह कभी भी नहीं चल पाए हैं। कुछ दिन चल कर लोगों का पैसा इकट्ठा कर कर यह एप्स भाग जाते हैं और लोग हमेशा की तरह बैठ कर रोते रहते हैं।
अगर हम अभी की बात करें। Share power एप की तो शेयर पावर एप के भागने के बाद कुछ लोगों के मुंह से एक जवाब जरूर मिलता है कि हम इस ऐप के ऊपर कंप्लेंट करेंगे एफ आई आर दर्ज कराएंगे। मतलब बहुत से ऐसे तरीके जहां से पैसा मिलने के कुछ चांसेस हो सकते हैं। आप मुझे एक बात बताइए कि हम कंप्लेंट किस चीज पर कराते हैं या f.i.r. किस चीज पर दर्ज करा देते हैं। जिसके बारे में हमें कुछ पता हो आप लोग जब इस तरीके के ऐप्स में जाते हैं तो यह ऐप एक मशीन की तरह है आप ना तो यह जानते हैं कि यह कहां से चलाया जा रहा है, कौन इसे चला रहा है, कितने लोग इसे चला रहे हैं, आपको पैसे कैसे दे रहा है आपको कोई भी जानकारी नहीं है। तो आप कैसे किसी के ऊपर केस कर सकते हैं कैसे एफ आई आर दर्ज करा सकते हैं तो यह ख्याल भी आप अपने मन से निकाल दीजिए कि भाई जब आप share power के ऊपर कंप्लेंट कर देंगे। आप कुछ भी इनका नहीं उखाड़ सकते क्योंकि जो बात अभी आप लोग अब सोचते हैं यह बात पहले ही सोच कर और उसका सुझाव निकाल कर बैठे हुए होते हैं।
Share power पूरी तरीके से बंद हो चुका है। कृपया आप लोग कोई भी प्रयास ना करें। जिससे कि आप लोगों को आपका पैसा वापस मिल जाए। क्योंकि यह बात पक्की है कि आप चाहे कितने भी प्रयास कर ले कोई भी तरीका आजमाले पर आपको आपका पैसा नहीं मिलने वाला भले ही आप ने लाखों रुपए क्यों ना लगाया हो अब आपको आपके पैसे को भूलना ही पड़ेगा इसलिए हम कहते हैं कि पैसा लगाना है तो ऐसी जगह लगाएं जहां से हमें कुछ मिल सके ऐसी जगह नहीं जहां पर हमें अपना सब कुछ खोना पड़े।
आशा करते हैं कि आप हमारी वेबसाइट पर आए और आपने हमारी इस पोस्ट को पढ़ा और पोस्ट को पढ़ने के बाद आप लोग बहुत सी बातें समझ गए होंगे और आगे से इन बातों को फॉलो भी करेंगे क्योंकि इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है तभी आप लोग इस तरीके के फ्रॉड ऐप्स से बच सकते हैं नहीं तो आप लोग हमेशा इस तरीके के ऐप्स में फसते रहेंगे तो उस सतर्क रहिए खुश रहिए और हमेशा हंसते रहिए।
धन्यवाद