You are currently viewing Shopsy Flipkart How to Earn Money || Shopsy Refer and Earn

Shopsy Flipkart How to Earn Money || Shopsy Refer and Earn

Share This Post

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं कि Flipkart का नया ऐप है जिसका नाम shopsy है उससे आप पैसे कैसे कमा सकते हैं और साथ में shopsy ऐप का refer and earn भी है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

अगर देखा जाए तो shopsy ऐप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि flipkart पर दूसरों के लिए प्रोडक्ट आर्डर करते हैं और उनको कुछ भी बेनिफिट नहीं मिल पाता है तो फिर ने यही idea निकालकर shopsy app को बनाया है। अगर आप shopsy app पर कोई प्रोडक्ट किसी के लिए आर्डर करते हो या आप अपने जरिए से किसी को लिंक शेयर करके उसको वह प्रोडक्ट खरीद वाते हो तो इससे आपको extra commission मिलेगा जिस commission को आप लोग instant अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Shopsy एप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कि अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं वह भी बिना कुछ पैसा लगाए। इसका मतलब आप को अपनी तरफ से कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है बस आपको अपने जरिए shopsy एप के प्रोडक्ट्स को बिकवाना है। अगर आप लोग भी जानना चाहते हैं कि किस तरीके से हम अपना shopsy के द्वारा नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं तो हमारी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

Shopsy app क्या है?

Shopay app एक online shopping platform है जहां से आप लोग अपने रोजमर्रा जिंदगी के कोई भी सामानों को मंगा सकते हैं पर साथ ही में shopsy ऐप उन लोगों के लिए भी है जो लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या ऑनलाइन बिजनेस करके पैसा कमाना चाहते हैं जैसे कि अगर आप लोग के पास कोई दुकान नहीं है या आपके पास कोई आप की चीज नहीं है जिसे आप ‌बेच सकते हैं पर अगर आप लोग shopsy पर आकर shopsy के ऊपर जितने प्रोडक्ट्स हैं उनको बिकवाते हैं तो इसके बदले में shopsy आपको कमीशन देता है जिस कमिशन को आप डायरेक्ट अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Flipkart और Shopsy मे अंतर क्या है?

Flipkart and Shopsy ऐप में कुछ ज्यादा अंतर नहीं है जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि फ्लिपकार्ट ऐप पर जब आप लोग शॉपिंग करते हैं तो शॉपिंग के बदले आपको कुछ सुपरकोइंस दिए जाते हैं जो कि आप कुछ हद तक इस्तेमाल कर सकते हैं उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता और तो कुछ सीमित quantity तक ही मिलते है पर अगर आप shopsy ऐप पर शॉपिंग करते हैं तो यहां पर आपको मिलता है आपकी हर प्रोडक्ट खरीदी पर कमीशन देता है। वहीं अगर हम बात करें Flipkart की तो यहां पर ऐसा कोई सिस्टम नहीं बनाया गया है। Flipkartऔर shopsy ऐप देखा जाए तो वह एक ही है पर अगर आप लोग फ्लिपकार्ट वाले नंबर से shopsy पर अकाउंट बनाते हैं तो shopsy पर वह आपका नया अकाउंट माना जाएगा।

Shopsy app से पैसा कैसे कमाए?

Shopsy app से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको shopsy app को डाउनलोड करना पड़ेगा और उसमें अपना एक नया अकाउंट बनाना पड़ेगा।

Shopsy app पर नया अकाउंट बनाने के लिए आपको एक नया नंबर यहां पर डालना होगा उसके बाद उस नंबर पर आपको ही ओटीपी आएगा।

आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा। वह ओटीपी आप यहां पर डाल दीजिए और आप पूरी तरीके से shopsy ऐप के अंदर लॉगिन हो जाएंगे।

अब आप अपना कोई भी एक product को select कीजिए जिसे आप आर्डर करना चाहते हैं या तो किसी को करवाना चाहते हैं।

जब भी आप किसी प्रोडक्ट को सिलेक्ट करेंगे और उसे खोल लेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरीके का पे जाएगा जिसमें आपको नीचे दो बटन से दिखाई देंगे।

Add to cart का मतलब है कि आप जब इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका यह प्रोडक्ट आपके कार्ड में ऐड हो जाएगा।

Share का मतलब है कि आप इस product की फोटो और description अपने किसी भी दोस्त के साथ शेयर कर रहे हैं।

अब अगर आपको या आपके दोस्त को कोई भी प्रोडक्ट पसंद आता है और आप उसे पसंद करके अपने cart में ऐड कर देते हैं तो उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का ऑप्शन आता है।

अब आप यहां पर देख पा रहे हैं कि आपको पहले इस product की price दिख रही है। उसी के नीचे add your margin करके भी लिखा हुआ है। अब आप चाहे तो अपनी तरफ से इस प्रयोग के ऊपर आप कितना कमीशन कमाना चाहते हैं वह आप लिख सकते हैं जितना भी कमीशन आप यहां पर लिखेंगे वह कमीशन आपको मिलेगा और जो भी कमीशन आप यहां पर लिखेंगे वह उससे डिलीवर किए हुए बॉक्स पर पूरा प्राइस बनकर ही आएगा। वहां पर ऐसा नहीं लिखा होगा कि इतना कमीशन आप ले रहे हैं या product की कितनी प्राइस है वहा पर पूरी प्रोडक्ट की कीमत लिखी हुई आएगी।

अगर आप खुद के लिए कोई प्रोडक्ट आर्डर कर रहे हैं तो आपको अलग से आपकी earning करने का एक ऑप्शन खुला रहेगा। आप उस पर क्लिक करके आप अपनी earnings वहां से ले सकते हैं। shopsy खुद आपको वह कमीशन देता है।

Shopsy refer and earn offer

अभी shopsy app पर ऑफर चल रहा है जहां से आप refer and earn करके भी पैसा कमा सकते हैं। shopsy ऐप आपको per refer 150 रुपए दे रहा है। अगर आपका रेफर ₹300 या इससे ज्यादा की शॉपिंग करता है तो आपको shopsy app सीधे आपके बैंक अकाउंट में डेड सो रुपए ट्रांसफर कर देगा। इसमें आपको पैसा निकालने की जरूरत नहीं है जब आपका रेफर ने जो शॉपिंग की होगी। उसकी जो भी रिटर्न पॉलिसी होगी वह पूरी हो जाएगी। उसके बाद अपने आप आपके बैंक अकाउंट में जो बैंक आपने shopsy ऐप से जोड़ कर रखा होगा उसमें डेढ़ सौ रुपए ट्रांसफर हो जाएंगे।

आप जब किसी को रेफर करेंगे और वह ₹300 या इससे अधिक की शॉपिंग करेगा तो उसको अपनी पहली शॉपिंग पर ₹100 कैशबैक मिलेगा और साथ ही में वह जो प्रोडक्ट खरीद रहा है उस पर जो भी कमीशन बनता है वह भी साथ में मिलेगा और अगर वह आपकी रेफर लिंग से ज्वाइन हुआ है और उसने शॉपिंग की है तो उसको एक्स्ट्रा ₹50 सीधे उसके बैंक अकाउंट में मिलेगा जब उसकी रिटर्न पॉलिसी ओवर हो जाएगी। इसका मतलब यह है कि आपको तो 150 रुपए का फायदा हो ही रहा है आपके रेफर को भी 150 रुपए का फायदा हो रहा है।

Shopsy app में bank account add कैसे करें?

Shopsy app में अपना बैंक अकाउंट add करने के लिए आपको अपने earnings वाले सेक्शन में जाना होगा।

अब यहां पर आपको Add Bank Account का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है। उसके बाद आपको अपना एक billing address डालना है और फिर आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स डालने का ऑप्शन मिल जाएगा।

यहां पर जैसे ही आप अपने बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देते हैं उसके बाद shopsy ऐप कुछ सेकंड्स का टाइम लेता है और आपके बैंक अकाउंट को कंफर्म कर देता है। कंफर्म करने के बाद वह आपके बैंक अकाउंट में ₹1 डालता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आपका बैंक अकाउंट जो आपने डाला है वह सही है।

Shopsy app से पैसा कैसे निकालें?

Shopsy ऐप से पैसा निकालने के लिए सबसे पहली आपके shopsy wallet में कम से कम ₹100 होना चाहिए। अगर आपके shopsy वॉलेट में ₹100 से कम पैसा है तो आप इस पैसे को निकाल नही सकते हैं। जैसे ही आपके बैंक अकाउंट में ₹100 पूरा हो जाता है तो आपको वहां पर Withdrawal का बटन खुल जाता है।

जैसे ही आप withdrawal वाले बटन पर क्लिक करते हैं तो उसके बाद आपके सामने एक और confirmation का page आएगा। वहां पर लिखा हुआ होगा कि आपने यह पैसा कहां से earn किया है और जब आप इस पैसे को निकालेंगे तो आपके सामने confirm वाला बटन आएगा। जैसे ही confirm button पर क्लिक करेंगे तो आपका पैसा उसी वक्त सीधे आपके उस खाते में पहुंच जाएगा जो खाता आपने अपने उस shopsy के अकाउंट से जोड़ कर रखा होगा।

जब आप shopsy app से पैसा निकालते हैं तो वह आपके बैंक में कुछ इस प्रकार से आता है।

Shopsy ऐप में कुछ इस प्रकार से आप सभी लोग बहुत अच्छी खासी earning कर सकते हैं। हमने हमारी इस पोस्ट में shopsy app से जुड़े हुए सभी प्रश्नों को हल करने की कोशिश की है। अगर अभी भी आपके मन के अंदर कोई प्रश्न है जो कि आप shopsy ऐप के बारे में पूछना चाहते हैं तो वह आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

Leave a Reply