Online earning kaise kare in hindi, how to earn money in hindi, how to earn money without investment, online earning kaise kare, student paise kaise kamaye, how do earn money as a student online in Hindi, most demanding work from home in India, top 5 demanding job as a student in India, top 5 demanding job in India, how to earn money as a student online without investment, how do I earn money online as a student, how to earn money as a student in Hindi online, how to earn money for a student, how to earn money at home for student, how do earn money as a teenager online
दोस्तों तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ अपनी side income कैसे शुरू कर सकते है।
हर एक स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ अपने खर्चों को भी देखना पड़ता है। यही देखते हुए स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन जॉब एक बहुत ही अच्छा माध्यम रहेगा, side income जनरेट करने के लिए। जिससे आप अपने माता-पिता पर ज्यादा बोझ ना डालते हुए, अपने कॉलेज या स्कूल की फीस, किताबों का खर्चा और अपने अन्य खर्चो के लिए पैसे काम करके निकाल सकते हैं। सौभाग्य से आज के समय में बहुत सारी ऑनलाइन जॉब उपलब्ध है, जो कि स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर बैठे काम करने का और आसानी से पैसे कमाने का मौका देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार 45% बच्चे पैसे कमाने के लिए part time job करते हैं। ऑनलाइन काम करना बहुत ही आसन तरीका है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए और अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए, online work from home में हम अपने खुद के मालिक होते हैं और अपने समय के अनुसार काम करते हैं।
आज के टाइम में बहुत से ऐसे ऑनलाइन वर्क है। जो कि हम आपको इस लेख मैं आगे बताएंगे। जिनको करने से आप अपनी पढ़ाई के साथ बिना किसी इन्वेस्टमेंट (without investment) के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Table of Contents
Benefit of Online work as a student
- ऑनलाइन वर्क स्टूडेंट के लिए घर बैठे एक ट्रेनिंग की तरह होता है जिसमें वह काम के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं और यह सीखी हुई चीज उन्हें आगे काम आती है।
- ऑनलाइन वर्क की सबसे खास बात यह होती है कि आप इसमें किसी के लिए काम नहीं करते और आप अपने खुद के मालिक होते हैं।
- ऑनलाइन वर्क में आप अपने समय के अनुसार अपना काम कर सकते हैं आपके ऊपर कोई भी दबाव नहीं रहता है।
- ऑनलाइन बहुत से ऐसे काम है, जो आप अपने मां के अनुसार चुन सकते हैं और कर सकते हैं।
- आप जब चाहे अपना काम कर सकते हैं और इस काम को करने के लिए आप अपना एक समय चुन सकते हैं।
Top 5 demanding online job in future
अब हम आपको बताएंगे Top 5 demanding job in india कौन-कौन सी हैं।
- Online Tutoring
- Freelancing
- Web development
- Graphic designer
- Data entry
Online Tutoring
ऑनलाइन ट्यूशन देना आज के टाइम पर सबसे अच्छा काम है क्योंकि इसमें आप दूसरों को पढा़कर पैसे कमा सकते हैं अगर आप पढ़ाने में और चीजों को आसानी से समझने में बहुत ही अच्छे हैं, तो यह काम आपके लिए ही है। आप इसमें बहुत सारे लोगों को एक साथ पढ़ाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। जिससे आप पैसे तो काम आएंगे ही साथ में आप अपने पढ़ने का अनुभव भी बढ़ा सकते हैं।
ऑनलाइन दूसरों को शिक्षा देने की सुविधा के साथ-साथ आप अपने पढ़ाने का समय और आपको किस विषय के बारे में लोगों को पढ़ाना है और किस समय पर पढ़ाना है। आप अपने अनुसार कर सकते हैं और अपनी आमदनी को बड़ा पाते हैं।
आप online tutoring करके महीने के 10000 से लेकर 20000 रुपए तक कमा सकते हैं। लेकिन आपकी किसी भी एक विषय में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, जो कि आप लोगों को अच्छे से पढ़ा और समझ सके।
Freelancing
फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन तरीका है जिसे आजकल बहुत से लोग पार्ट टाइम काम करके अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग में स्टूडेंट के लिए बहुत सारी जॉब उपलब्ध है। जो आज के टाइम में पैसे कमाने का एक बहुत ही आसान तरीका है। इसमें आप कोई भी चीज (skill) को अच्छे से सीख कर दूसरों को अपनी सर्विस देते हैं और महीने के 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते हैं।
आप आसानी से इनमें से किसी भी कम पर अपनी सर्विस दे सकते हैं।
- वीडियो एडिटिंग (vedio editing)
- वीडियो मेकिंग (vedio making)
- फोटोग्राफी (photography)
- मार्केटिंग (marketing)
- सोशल मीडिया हैंडलिंग (social media handling)
Web development
वेब डेवलपमेंट एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है स्टूडेंट के लिए घर बैठे काम करने का और पैसे कमाने का साथ ही इसमें स्टूडेंट वेबसाइट बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जो कि आपका काम के ऊपर निर्भर होगा और अपने Business clients बना सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का और साथ में अनुभव (experience) प्राप्त करने का जिनको आगे जाकर एक web developer बना है।
आपको वेब डेवलपमेंट का काम लेने के लिए wordpress, HTML, CSS, Java script की अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है वेब डेवलपमेंट स्टूडेंट के लिए एक high-paying part time job है।
Graphic Designer
ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा काम है जो आज के समय में बहुत डिमांड में है क्योंकि सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए हर बड़ी कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Instagram, Facebook, YouTube और website के लिए एक graphic designer चाहती है। जो उनकी social media post, brochure, banner or logo डिजाइन करें।
ग्राफिक डिजाइन करने के लिए बहुत से सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। जैसे canva, Figma और भी बहुत से जिनकी मदद से आप अपनी डिजाइन बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यानी सिर्फ 2 से 3 घटे रोज काम करने से आप as a student ग्राफिक डिजाइनिंग करके 10 से 15 हजार तक कमा सकते हैं।
Virtual Assistants
यदि आपके पास अच्छी कंप्यूटर नॉलेज कम्युनिकेशन स्किल है तू वर्चुअल अस्सिटेंट स्टूडेंट के लिए बहुत ही बेहतरीन बिना इन्वेस्टमेंट का काम रहेगा। इसमें आपका काम सिर्फ maintaining record on excel का और writing report के साथ scheduling meeting का रहेगा। जिसे आप अपनी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई के साथ कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसी के साथ-साथ आप कॉरपोरेट वर्ल्ड में अपने कनेक्शन भी बना सकते हैं। जो आपको भविष्य में बहुत काम आ सकते हैं।
आपको इनमें से कौन सा online work from home सबसे अच्छा लगा और आप कौन सा काम आज से ही शुरू करने वाले हैं। हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद