TMT सरिया क्या होता है, सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करें | TMT bar business profit margin in india

Share This Post

TMT bar business profit margin, profit margin in TMT Steel dealership, TMT bar dealership cost, TMT Bar trading business, TMT Mile project cost, TMT bar manufacturing plant cost in India, Mini Steel Plant project cost in India, profit margin in TMT Steel, TMT bar business investment, TMT bar trading business, TMT bar business investment in India, TMT bar dealership, (कैसे शुरू करें सरिया का होलसेल बिजनेस, सरिया का बिजनेस कैसे शुरू करें, सरिया का होलसेल बिजनेस कैसे शुरू करें, टीएमटी सरिया के बिजनेस में कितना प्रॉफिट होता है, टीएमटी का निर्माण कैसे किया जाता है, टीएमटी सरिया क्या होता है, टीएमटी की लागत कितनी है, टीएमटी में कितना समय लगता है, स्टील का बिजनेस कैसे शुरू करें)

दोस्तों, जैसा कि हम सभी देख रहे हैं, हमारे आसपास घरों का निर्माण बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। घर बनाने के लिए बहुत से मटेरियल की आवश्यकता होती है। जैसे सीमेंट, इट, बजरी जिसमें से एक होता है, सरिया जिसकी जरूरत घर बनाने के लिए आज भी है और भविष्य में भी रहेगी। 

तो इस लेख में हम आपको बताएंगे, सरिया के बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी, कैसे शुरू किया जाता है, इसमें कितना प्रॉफिट होता है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं। 

यदि आप सरिया का बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको सरिया के बारे में थोड़ी जानकारी देते हैं। तो जैसे कि आपने देखा होगा जो दुकानों में बिकने वाले सरिया होते हैं। उन्हें हम TMT steel bar कहते हैं, यानी Thermo Mechanical Treated Steel, साथी steel के अलग-अलग grade भी होते हैं जैसे Fe 415, Fe 500, Fe 550, Fe 600 होते हैं। इनमें से Fe 415 और Fe 500 का इस्तेमाल ज्यादातर घर बनाने के लिए किया जाता है।

जो दुकानों पर हमें स्टील देखने मिलता है। वह दो प्रकार का होता है। 

  1. प्राइमरी स्टील (Primary steel) 
  2. सेकेंडरी स्टील (Secondary steel)

प्राइमरी स्टील बनाने वाली जो कंपनियां है जैसे Tata steel Ltd., JSW steel, jindal steel इन कंपनियों में हमें profit margin कम देखने को मिलता है लेकिन उनकी quality बहुत ही बेहतरीन होती है और मार्केट में इन्हीं की demand होती है। 

अगर हम बात करें सेकेंडरी स्टील की तो यह local कंपनियों के द्वारा बनाई जाती हैं और इनकी प्राइस भी कम होती है। जिससे हमारा profit margin ज्यादा देखने को मिलता है, प्राइमरी स्टील की तुलना में और उनकी क्वालिटी का अंदाजा भी आप देखकर लगा सकते हैं क्योंकि यह स्क्रैप के द्वारा बनाए जाते हैं। इसलिए इनका रेट कम होते हैं और हमारा प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा हो जाता है। 

बात करें अगर हम इन सरियों की तो यह अलग-अलग diameter के आते हैं जैसे 8mm, 10mm, 12mm, 16mm, 20mm, 25mm, 32mm, 36mm लेकिन अगर आप अपनी दुकान पर सरिये रखने वाले हैं। तो आपको ज्यादा एमएम के सरिये रखने की आवश्यकता नहीं है। आप शुरुआत मैं 8 mm, 10 mm, 12 mm तक के सरियों को रख सकते हैं क्योंकि अक्सर घर बनाने के लिए इन्हीं डायमीटर के सरियों की आवश्यकता होती है। अगर आप ज्यादा एमएम के शरीर रखेंगे, तो वह आपकी दुकान में रखे रखे ही खराब हो जाएंगे। तू याद रखिए जैसी demand है, वैसे ही डायमीटर के सरिये आपको अपनी दुकान में रखना चाहिए। 

TMT bar business Required space 

अब हम आपको बताते हैं की सरिया का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए आपको कितनी जगह की आवश्यकता होती है, तो आपको सरियों का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कम से कम 1000 sq. Feet से लेकर 2000 sq. Feet तक की जगह की जरूरत होती है। यदि इससे ज्यादा भी जगह मिलती है, तो वह आपके लिए बहुत अच्छी बात है, परंतु आपको 1000‌ sq. Feet  से लेकर 2000 sq. Feet तक की जगह बिजनेस स्टार्ट करने के लिए अनिवार्य है।

सरिया का बिजनेस करते समय आपको कोई भी बड़ी बिल्डिंग की आवश्यकता नहीं होती हैं। आपको सिर्फ एक छोटे से ऑफिस की जरूरत होती है। जिसमें बैठकर आप हिसाब-किताब कर सके और बाकी जगह में आप अपना सरिया रख सकते हैं। यदि सरिया खुले में रहता है तो आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी, लेकिन हमारी बताई गई दो चीजों का जरूर ध्यान रखें। जहां पर आपका सरिया होगा तो वह जमीन से थोड़ा ऊंचाई पर होना चाहिए, जिससे कि उसमें जंग लगने की समस्या ना हो। 

अब बात आती है, क्या जगह खुद की होनी चाहिए या किराए की, तो यह बात आपके ऊपर निर्भर होती है। यदि आपके पास खुद की जगह है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि आपके पास खुद की जगह नहीं है। तो आप किराए की जगह पर भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं क्योंकि जगह खरीदने में आपका बहुत पैसा लगेगा वही पैसा बचाकर आप अपने मटेरियल में लगा सकते हैं और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आपके द्वारा ली गई जगह का किराया ज्यादा ना हो। 

Documents required

  • Id proof (aadhaar card)
  • PAN card
  • GST
  • Current bank account
  • Shop act licence

Machinery required

तो बात करें अगर मशीन की, तो आपको इस बिजनेस में कोई भी आधुनिक मशीनों की जरूरत नहीं होती है। आपको सिर्फ एक भजन करने वाली मशीन की जरूरत है। जिस पर आप सरियों का भजन कर कर सके और बात करी जाए लीवर की तो आपको सिर्फ दो मजदूरों की जरूरत होती है। जो सामान को गाड़ी से उतारने और चढ़ने के साथ मटेरियल का भजन करने में मदद करें। 

Investment

सरिया का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कम से कम 5 से 7 लख रुपए की जरूरत होगी। जिससे आप होलसेल रेट पर सरिया खरीद कर अपनी दुकान में बेच सकते हैं। यदि आपके पास invest करने के लिए इससे ज्यादा पैसे हैं, तो आप direct कंपनी की dealership ले सकते हैं। जिसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा और वहां पर डॉक्यूमेंट सबमिट करके कंपनी की dealership मिल जाती है। परंतु आपको कंपनी में काम से कम 12 ton (टन) का आर्डर देना पड़ता है। 

Profit margin 

इस सरिया के बिजनेस में आप 2 से 3 रुपए प्रति किलो के दम पर कमा सकते हैं। यानी अगर आप एक दिन में 1 टन स्टील को सेल कर लेते हो तो आपका मुनाफा जो है वह ₹2000 तक हो सकता है

बिजनेस स्टार्ट करने से पहले यह बातें ध्यान रखें

इस बिजनेस में सबसे पहले आपको उधारी से बचना चाहिए क्योंकि यदि आप उधारी में समान देंगे तो आपकी सेल तो बहुत ज्यादा होगी, लेकिन आपका पैसा कई बार अटका रहेगा और हो सकता है कि डूब भी जाए, इसलिए हमें उधारी से हमेशा बचना चाहिए कम से कम उधर में समान दे और ज्यादा से ज्यादा नगद का ही कम करें। 

यदि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह लेख अच्छा लगा तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

धन्यवाद

Leave a Comment