Top 10 Best business idea in the wedding season | शादी के सीजन में कौन सा बिजनेस शुरू करें

Share This Post

Top wedding season business idea, wedding business idea in India, wedding related business in India, wedding business idea 2024, unique wedding business ideas, starting wedding business from home, how to make money in wedding business, starting a wedding business from home, best business idea in the wedding season, top business idea in the wedding season, (शादियों के सीजन में कौन सब बिजनेस शुरू करें, शादियों में कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं शादियों में करने वाले बिजनेस, टॉप 10 बिजनेस आइडिया इन वेडिंग सीजन, शादियों से जुड़े बिजनेस कैसे शुरू करें)

दोस्तों, आप सभी को पता होगा कि शादी के पल हर व्यक्ति के जीवन का एक बहुत ही खास पल होता है और इस पल को यादगार बनाने के लिए हम ज्यादा से ज्यादा पैसे खर्च भी करते हैं।‌ भारत में शादियों का सीजन 12 महीने रहता है परंतु सर्दियों और गर्मियों में ज्यादा शादियां होती हैं और देखा जाए तो शादियों के सीजन में बहुत सारे ऐसे बिजनेस हैं, जो हम कर सकते हैं क्योंकि शादी एक व्यक्ति के जीवन का सबसे  खास दिन होता है। वह पूरे जीवन में इस दिन को हमेशा यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की चीज पर खर्च करता है। जैसे सजावट, मनोरंजन, खाना पीना जैसी अन्य चीजों का खास ख्याल रखता है। इन्हीं सब को देखते हुए हम आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में शादियों से जुड़े कुछ ऐसे बिजनेस बताएंगे, जो आप शुरू कर सकते हैं। 

Wedding business idea in india

बात करें अगर भारत में शादियों के सीजन की, तो इसमें हर व्यक्ति दिल खोलकर खर्च करता है, इसलिए हर कोई इस सीजन में किसी तरह का बिजनेस शुरू कर ही लेता है क्योंकि इसमें लागत कम लगती है और मुनाफा अच्छा हो जाता है। इस  सीजन में बहुत से ऐसे व्यवसाय होते हैं। जो हर एक आम इंसान कर सकता है। जैसे टेंट हाउस वाला, बैंड बाजा वाला, डीजे वाला, खाना बनाने वाला आदि तरह के व्यवसाय हैं, जो हम शादियों के सीजन में बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं। 

Top 10 ‌wedding season business 

तो अब हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया जो आप इन शादियों के सीजन में आप भी कर  सकते हैं और अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। 

Wedding planner (वेडिंग प्लानर)

एक वेडिंग प्लानर आपकी शादी में होने वाले सभी कामों को बहुत ही अच्छी तरीके से संभलता है। कैटरिंग, डेकोरेशन और एंटरटेनमेंट आदि। सभी चीजों का बहुत ही अच्छी तरह से ख्याल रखना है। वेडिंग प्लानर हर वह काम करता है जो हम इतने अच्छे से नहीं कर पाते। एक सर्वे के मुताबिक सिर्फ भारत में वेडिंग प्लानर का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है। एक वेडिंग प्लानर बनकर आप हर एक शादी के खर्चे का 15% से 20% तक का कमीशन (commission) ले सकते हैं, जो कि आपका सीधा-सीधा प्रॉफिट होगा। 

Wedding catering services (कैटरिंग का बिजनेस)

आजकल शादियों में खाना एक बहुत ही विशेष चीज होती है क्योंकि आपके खाने से ही आपकी पहचान होती है। शादियों में अनेक प्रकार के खाने के समान बनते हैं। चाइनीस खाने से लेकर घर के खाने तक सब कुछ रखा जाता है, यहां तक की सिर्फ मिठाइयां ही बहुत प्रकार की बनती हैं, यदि आप ऐसी कोई है, जैसे कैटरिंग के बिजनेस में रुचि है तो आप शादियों में यह काम जरुर कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। एक वेडिंग कैटरिंग वाला अच्छे से अच्छी सामग्री का इस्तेमाल करने के बाद भी 35% से 40% का मुनाफा कमा लेते हैं। 

Beauty parlour (ब्यूटी पार्लर)

ब्यूटी पार्लर का बिजनेस करने के लिए शादियों का सीजन सबसे बेहतरीन होता है क्योंकि हर लड़की अपनी शादी में बहुत ही सुंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में वह अपने मेकअप पर अच्छा खर्च करती हैं और अपनी सुंदरता पर चार-चांद लगाने के लिए अच्छे makeup artists की तलाश में रहती हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार मेकअप आर्टिस्ट हर एक शादी का 15 हजार से लेकर 1 लाख तक कमाता है। 

Photography and Vediography

शादियों के सीजन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी एक बहुत महत्वपूर्ण चीज होती है क्योंकि हर व्यक्ति अपनी शादी के इस खास पल को फोटो और वीडियो के रूप में रखना चाहता है और अपने सोशल मीडिया पर डालकर खूब लाइक्स बटोरना चाहता है। वेडिंग फटॉग्रफर्स और वीडियो ग्राफर बनकर आप एक शादी के काम से कम 1 लाख से 2 लख रुपए तक ले सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक अच्छा सा कैमरा और अच्छी कैमरा चलाने की और वीडियो एडिटिंग करने की नॉलेज होनी चाहिए। 

D.J Business (डी.जे का बिजनेस)

शादियों के सीजन में डी.जे का बिजनेस एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस साबित होता है क्योंकि बिना म्यूजिक और डांस के शादी अधूरी लगती है। हर शादी में बारातियों को डांस करने के लिए अच्छे गानों की जरूरत होती ही है और डीजे शादी वाले घरों में भी मनोरंजन के लिए लगवाए जाते हैं। यदि आप भी डीजे का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें ₹1 लाख से ₹3 लाख तक की लागत आएगी और इससे आप महीने के 50 हजार  से लेकर 1 लख रुपए तक पैसे कमा सकते हैं। 

Tent house business (टेंट हाउस बिजनेस)

शादियों के दौरान टेंट हाउस का बिजनेस भी बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि शादियों में कई तरह के ऐसे समान होते हैं जो कि टेंट हाउस के द्वारा लिए जाते हैं जैसे दरी स्वागत गेट फूलों की लड़ी कुर्सियां बर्तन सामग्री माइक म्यूजिक सिस्टम आदि जैसी सामग्रियों मंगाई जाती है यदि आप भी एक टेंट हाउस का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें इसमें एक लाख से 3 लाख तक का इन्वेस्टमेंट होता है और आप महीने के 40 हजार से लेकर 80 हजार से अधिक पैसे कमा सकते है। 

Mehandi service (मेंहदी सर्विसेस)

शादियों के सीजन में दूल्हा-दुल्हन से लेकर सारे घर की महिलाएं मेहंदी लगवा दी हैं परंतु इस काम के लिए हर कोई तैयार नहीं होता हैं। यह हर किसी को अच्छे से मेहंदी लगाना नहीं आती इसलिए आप शादियों के सीजन में मेहंदी लगाने का काम शुरू कर सकते हैं। इस काम से आप लोगों के हिसाब से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

Wedding dance class (डांस क्लासेस)

आजकल शादियों में हर जगह संगीत का कार्यक्रम रखा जाता है जिसमें घर के सभी लोग डांस करना चाहते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें डांस नहीं आता है। तो उन्हीं लोगों के लिए आप घर-घर जाकर या अपनी खुद की क्लास खोलकर वेडिंग डांस सिखा सकते हैं,जिससे आप हर एक व्यक्ति को कंप्लीट डांस सीखने के लिए ₹5000 तक चार्ज कर सकते हैं और शादियों के सीजन में महीने का 25 से ₹30 हजार रुपए डांस सिखा कर आसानी से कमा सकते हैं। 

‌Dona Pattal business ( दोना पत्तल का बिजनेस)

शादियों के सीजन में घर में आए मेहमानों की संख्या बहुत ही ज्यादा होती है जिसके कारण हम घर के बर्तन कहां तक उपयोग करें और साफ करें इसलिए ज्यादातर लोग मार्केट से दोना पत्तल लाना उचित समझते हैं इसलिए आप शादियों के सीजन में दोनों पत्तल का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं और इसमें आपकी सिर्फ ₹1 लाख  की इन्वेस्टमेंट से आप महीने का 30 से 50 हजार आसानी से कमा सकते हैं। 

Generator business (जनरेटर का बिजनेस)

शादियों के सीजन में खासकर गर्मी में कूलर, पंखे ए.सी चलते हैं और उन बिजली से चलने वाली चीजों की खपत बढ़ जाती है। जिसके कारण कई बार बिजली काटने की समस्या होती है। खासकर यह समस्या गांव के क्षेत्र में देखी जाती है, इसी को देखते हुए ज्यादातर लोग जनरेटर मांगते हैं और शादियों के सीजन में जनरेटर की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में आप जनरेटर का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल से शादियों में व्यवसाय शुरू करने की जानकारी प्राप्त हुई और आपके मन में इनके अलावा भी कोई और बिजनेस हो करने के लिए तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। 

धन्यवाद

Leave a Comment