Paytm agent registration, paytm agent login, paytm agent kyc, (पेटीएम एजेंट कौन है, पेटीएम एजेंट क्या है, पेटीएम एजेंट कैसे बने, पेटीएम एजेंट बनने के फायदे, पेटीएम सर्विस एजेंट क्या है)
दोस्तों, आज के समय में हर कोई अपने स्मार्टफोन के जरिए हजारों रुपए घर बैठे कमा रहा है तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसा ही एक काम बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे ₹10,000 से लेकर ₹30,000 महीना कमा सकते हैं। आप सभी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन का इस्तेमाल तो करते ही होंगे इन्हीं में से एक एप्लीकेशन Paytm है, जिसमें आप ग्राहक को Paytm App की Banking Services से संबंधित सेवाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से प्रदान करते हैं। यदि आपके पास भी एक बढ़िया स्मार्टफोन है और बेहतरीन इंटरनेट है तो आप भी Paytm Agent बड़ी आसानी से बन सकते हैं और पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। पेटीएम सर्विस एजेंट के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान करेंगे जैसे इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसके लिए क्या पात्रता है आदि चीजों के बारे में हम आपको बताएंगे।
Table of Contents
पेटीएम सर्विस एजेंट कौन है
पेटीएम सर्विस एजेंट देश का हर व्यक्ति बन सकता है आपको सिर्फ पेटीएम के कुछ प्रोडक्ट्स सेल करने होंगे और कुछ सेवाएं प्रदान करनी होगी। जैसे एक LIC Agent पॉलिसी बेचता है ठीक उसी प्रकार आपको पेटीएम के लिए उनकी सर्विसों को दुकानदारों तक पहुंचाना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे की पेटीएम एजेंट की कोई भी निश्चित वेतन राशि नहीं होती है वह केवल कमिशन पर ही काम करते हैं। जितने अधिक सेवाएं (services) और पेटीएम के उत्पादक को वह भेजेंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी। Paytm Agent बनने के बाद आप e-KYC की सर्विस, Paytm Sound Box, Paytm FASTag, Paytm EDC Card Machine जैसी Services ग्राहक को प्रदान करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
साथी आप बिजली का बिल पेमेंट, मूवी, ट्रेन, फ्लाइट, बस की टिकट बुकिंग करके भी कमीशन कमा सकते हैं।
Paytm Agent बनने के फायदे (Benefits)
- पेटीएम एजेंट बनकर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके अपना खुद का खर्चा निकाल सकते हैं।
- पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद आपको केवाईसी अकाउंट के द्वारा कमिशन मिलेगा।
- पेटीएम एजेंट बनने के बाद आप ₹30000 रुपए महीना तक कमा सकते हैं।
- आप पेटीएम एजेंट का काम पार्ट टाइम फुल टाइम या फिर फ्लैक्सिबल टाइमिंग में भी कर सकते हैं।
- पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप अपने लोगों को सेवा प्रदान करके लोकप्रिय भी बन सकते हैं।
पेटीएम सर्विस एजेंट क्या-क्या काम करके पैसे कमा सकते हैं
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद आप महीने के ₹10,000 से ₹30,000 कमा सकते हैं, जिसके लिए आपको निम्नलिखित कार्य करने पड़ते हैं। जिसमें की कुछ घर बैठे और कुछ बाहर जाकर करने वाले काम शामिल है।
- मोबाइल रिचार्ज
- मूवी टीवी किट बुकिंग
- ट्रेन टिकट बुकिंग
- लैंडलाइन बिल पेमेंट
- पेटीएम साउंड बॉक्स
- बिजली बिल पेमेंट
- पेटीएम फास्टैग की सेल
- पेटीएम EDC कार्ड मशीन सेल
- इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट
- पेटीएम All-in-one QR Code
पेटीएम एजेंट की पात्रता (Eligibility)
- पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए 18 वर्ष से अधिक की आयु होनी चाहिए।
- पेटीएम एजेंट बनने के लिए कम से कम दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- पेटीएम एजेंट बनने में इच्छुक व्यक्ति के पास एक Android Smartphone और बेहतरीन Communication और Networking Skill होना जरूरी है।
- आवेदक के पास ग्राहकों को केवाईसी वेरिफिकेशन करने के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर और ओटीजी केबल होना जरूरी है।
पेटीएम एजेंट बनने की आवेदन प्रक्रिया
यदि आप भी paytm agent registration online माध्यम से करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करें। पेटीएम एजेंट बनने के लिए आप रजिस्ट्रेशन अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको पेटीएम एप डाउनलोड कर लेना है।
- उसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर जाना है।
- वहां पर आपको PSA (Paytm service agent) सर्च करना है।
- फिर PSA सर्विस के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने पर्सनल डिटेल का एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भर देना है।
- फिर save & proceed पर क्लिक कर देना है।
- अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद save & proceed पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा की पेटीएम एजेंट रजिस्ट्रेशन successfully हो गया है और जल्दी आपसे पेटीएम की टीम संपर्क करेगी।
- उसके कुछ समय बाद या दिनों बाद पेटीएम बैंक टीम आपसे मुलाकात करेंगी।
- फिर आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर KYC करके आपको Paytm Payment Bank Agent के रूप में रजिस्टर कर लिया जाएगा।
इस लेख में हमने आपको पेटीएम एजेंट बनने की पूरी जानकारी साझा की है आप भी इस तरह आवेदन करके पेटीएम एजेंट बन सकते हैं और घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
धन्यवाद
FAQs
पेटीएम एजेंट बनकर कितने पैसे कमा सकते हैं?
आप पेटीएम एजेंट बैंक आराम से ₹30000 हर महीने कमा सकते हैं यह आपके काम करने के तरीके पर निर्भर होता है जितने ज्यादा आप पेटीएम के उत्पादन बेचते हैं उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलता है।
पेटीएम एजेंट बनने के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
पेटीएम एजेंट भरने भरने के लिए देश का हर नागरिक आवेदन कर सकता है परंतु उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए साथ ही उसके पास एक Android Smartphone और Communication Skills भी होनी चाहिए।
पेटीएम एजेंट बनने से क्या लाभ है?
पेटीएम सर्विस एजेंट बने से आप घर बैठकर या बाहर जाकर दोनों ही माध्यम से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।