Top 5 freelancing websites in 2023

Share This Post

नमस्कार दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि नया साल बहुत जल्द आने वाला है और कई सारे लोग इस नए साल में अपने फ्यूचर को लेकर काफी सारी चीजें सोच कर बैठे होंगे पर दोस्तों हम आपको 2023 में ऐसी पांच वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर अगर आप लोग अपनी किसी स्केल को लेकर काम करते हो तो आप वहां से अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हो।

हम बात कर रहे हैं top 5 freelancing websites की जहां पर आप अपनी ‍skills को लोगों की मदद करने में इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

इस काम को करने के लिए आपके अंदर कोई भी एक ऐसा हुनर होना चाहिए जो कि दूसरों के काम आ सके तभी आप इस चीज में अपना भविष्य बना सकते हैं।

सबसे पहली freelancing website के बारे में बात करें तो वह है fivrr.com

यह वह वेबसाइट है जहां पर आप बहुत आसानी से काम ढूंढ सकते हैं और बहुत सारे लोग यहां पर अपने हुनर को दर्शा कर वहां से बहुत अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं।

इस वेबसाइट पर आप अपने किसी भी तरीके की हुनर को डालकर लोगों से काम ले सकते हैं और उस काम करने के बदले आप पैसा ले सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको आपका खाता बनाना पड़ता है जब आप अपना खाता बनाते हैं तो वहीं पर आपका पैसा जुड़ता जाता है जिसे आप को एक साथ निकालना पड़ता है। अगर आप लोग चाहे तो आपके काम की जिस को भी जरूरत हो उसको आप अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देकर बाहर आउटसाइड भी बात कर सकते हैं।

अगर आप लोग वेबसाइट्स के अंदर ही पेमेंट लेंगे और वहीं पर काम करेंगे तो इसमें वेबसाइट अपना कुछ प्रतिशत हिस्सा काट लेगी और आपको बाकी हिस्सा दे देगी पर अगर आप लोग अपने साथ काम करने वालों को बाहर बुला लेते हैं तो पूरा पैसा आपको आपके बैंक खाते में किसी भी जरिए से मिल जाता है।

यहां पर कुछ लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो कि आपके काम की आप को कम पैसे देंगे पर कुछ लोग आपको ऐसी भी मिल सकते हैं जो आपके काम के आपको बहुत अच्छे पैसे देंगे।

यह वेबसाइट पहले नंबर पर इसीलिए है क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है इस पर आपको कोई पैसा नहीं लगाना पड़ता है फ्री अकाउंट बनाकर बस काम शुरू कर देना होता है।

दूसरे नंबर पर freelancing websites आती है upwork.com

यह वेबसाइट पर आपको अपनी तरफ से एक प्रपोजल जैसा भेजना पड़ता है सामने वाले के लिए जब आपका प्रपोजल हो एक्सेप्ट कर लेगा तो आपको उसका काम दे दिया जाएगा और आप उस काम को जब पूरा करेंगे तो आपको आपका पेमेंट आपके अपवर्क वॉलेट में मिल जाएगा। यहां पर भी अगर बात करें तो कुछ पैसा यह वेबसाइट रखेगी और बाकी पैसा आपको दे देगी।

यहां पर bid इस्तेमाल की जाती हैं जैसे कि आपके पास 50 bid हैं तो जब भी आप किसी को प्रपोजल भेजेंगे तो आपको कुछ ना कुछ bid खर्च करने पड़ेंगे और जब आपकी यह bid खर्च हो जाएंगे तो आपको फिर अपनी तरफ से पैसे लगाकर यह बिल फाइबर से ही खरीदने पड़ेंगे।

यहां पर आपको आपके काम का पैसा बहुत अच्छा मिलता है।

तीसरे नंबर पर freelancing आती है freelancer.com

इस वेबसाइट पर भी आप अपने काम के कुछ अनुभव को डालकर लोगों से काम को ले सकते हैं यहां पर भी आप पेमेंट इस ऐप पर ले सकते हैं और चाहे तो अपने लोगों से बात करके बाहर यूपीआई से भी पेमेंट ले सकते हैं।

आप अपने काम की कितनी कीमत ले रहे हैं या आपके काम के अनुभव के ऊपर निर्भर करता है। अगर आपको अपनी फील्ड में काम करते हुए बहुत समय हो गया है और आपका अच्छा अनुभव हो गया है तो आप अपने उस काम के लिए अच्छा पैसा ले सकते हैं और अगर आप शुरुआत कर रहे हैं तो आप धीरे-धीरे करके पैसे को बढ़ा सकते हैं।

इस वेबसाइट पर 1800 तरीके के काम है जिन 1800

में से अगर आपको एक भी काम आता है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।

चौथे नंबर पर आती है peopleperhour.com

इस वेबसाइट के नाम में ही आपको समझ आ रहा है कि यह आपको हर घंटे भी पैसे कमा कर दे सकती है पर यह आपके के काम पर निर्भर करता है कि आप अपने काम को कितने समय में अपने लोगों को पहुंचाने में सक्षम हो पा रहे हैं। जितना जल्दी आप अपना काम करके देंगे आपको इतना जल्दी आपके खाते में पैसे भी मिल जाएंगे और इस फील्ड में आपको जरूरी नहीं है कि आप हर दिन काम करें हर घंटे काम करें या हर मिनट काम करें आप अपना काम लेकर उसकी टाइम अवधि लेकर उस टाइम अवधि के बीच में कभी भी काम करें आप के ऊपर कोई भी दबाव नहीं रहेगा। और इसी का नाम होता है freelancing

यहां पर भी आप अपना खाता बना कर वहां पर अपने काम के कुछ अनुभवों को डालकर लोगों से काम ले सकते हैं जब लोगों को आपका काम पसंद आएगा तो वह आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे और आपको काम सौंप देंगे और जब आप उनको अपना काम करके दे देंगे तो वह आपको उस काम का पैसा देंगे जिसमें से कुछ प्रतिशत हिस्सा यह बेवसाइट रखेगी। अगर आप बाहर पेमेंट ले रहे हैं तो आप डायरेक्ट अपने यूपीआई में पैसे ले सकते हैं।

पांचवें नंबर पर आती है toptal.com

इस वेबसाइट पर भी आप अपने अनुभवों को डालकर लोगों से काम ले सकते हैं इन वेबसाइट पर जब आप काम करते हैं और पैसे को लेते हैं तो आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है पर अगर आप लोग बाहर आकर लोगों से बात करके उसके बाद अपने काम को करने के बाद पैसा लेते हैं तो हो सकता है कि कोई कभी आपके साथ फ्रॉड भी कर दे। इसीलिए अगर आपको सही लगे तो आप इन वेबसाइट पर ही पैसे को एक्सेप्ट करें और यहीं से निकाले इससे आपके साथ अगर फ्रॉड होने भी वाला होगा तो वह नहीं होगा।

यह वेबसाइट आपको आजादी देती है कि आप अपने काम को अपने फ्री समय में कर सके आपके ऊपर कोई भी पाबंदी नहीं रहेगी।

दोस्तों यह वह पांच वेबसाइट थी जिन पर आप अपने हुनर को डालकर लोगों से काम लेकर उनका काम कर सकते हैं और यहां से अच्छा खासा पैसा हर दिन कमा सकते हैं।

आपके मन में कोई भी प्रश्न आता है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अपना मूल्यवान समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment