NFT Kya H? What is NFT in Hindi

Share This Post

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी नई जानकारी में और आज हम बात करने वाले हैं एनएफटी के बारे में आपने इस शब्द को कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा पर आपको इसका मतलब नहीं समझ आया होगा। आज इस जानकारी में आपको एनएफटी की पूरी जानकारी देने वाले हैं कि आखिर एनएफटी क्या होती है, कैसे काम करती है, आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकती है और आप इससे कैसे पैसे कमा सकते हैं।

जिसको एनएफटी के बारे में समझ आ गया। वह यह समझता है कि एनएफटी से पैसा कमाना बहुत आसान है पर दोस्तों यह सच भी है क्योंकि एनएफटी एक ऐसी चीज है जिसको अगर आप लोगों ने समझ लिया तो आप इससे इतना पैसा कमा सकते हैं जिसकी आपने कल्पना भी नहीं करी होगी।

कुछ दिनों से यह नाम काफी चर्चित चल रहा है और अगर हम आपको आसान शब्दों में बताएं तो यह एक नॉन फंजिबल टोकन है और यही इसका फुल फॉर्म है।

जहां पर हम NEFT के बारे में बात नहीं कर रहे हैं हम NFT के बारे में बात कर रहे हैं एनईएफटी (NEFT) बैंक में उपयोग किया जाता है और एनएफटी(NFT) एक Digital Product हैं।

अब हम जानते हैं कि एनएफटी क्या है कैसे काम करती है और कैसे इससे पैसे कमाया जाता है।

NFT क्या है?

NFT का फुल फॉर्म Non Fungible Token होता है। इसको बहुत आसान भाषा में समझने के लिए आप यह समझ सकते हैं कि किसी व्यक्ति के पास एक ऐसी चीज है जो चीज किसी के पास भी नहीं है तो उसे हम एनएफटी कह सकते हैं। मतलब कि उस व्यक्ति के पास कोई यूनिक चीज है।

आप एनएफटी को क्रिप्टो करेंसी की तरह समझ सकते हैं। यहां पर भी आपके पास जो वर्क रहता है वह डिजिटल फॉर्म में रहता है मतलब जिसे आप सिर्फ स्क्रीन पर देख सकते हैं अपने हाथों से छू नहीं सकते।

और यह जो एनएफटी होती है यह blockchain टेक्नोलॉजी पर काम करती है। अगर एनईएफटी को और आसान भाषा में समझे तो बिटकॉइन एक डिजिटल प्रोडक्ट है जबकि एनएफटी एक unique डिजिटल प्रोडक्ट है जिसमें बिटकॉइन की कीमत सबके लिए बराबर होती है पर एनएफटी में हर यूनिक चीज की कीमत अलग-अलग होती है।

NFT काम कैसे करता हैं?

एनएफटी ब्लॉकचेन मैं काम करता है जो कि एथेरियम ब्लॉकचेन है। यह एथेरियम एक क्रिप्टो करेंसी प्लेटफॉर्म है। यह एक सार्वजनिक बहीखाता है। ब्लॉकचेन डिजिटल जानकारी को record करने और distribute करने की अनुमति प्रदान करता है। NFT मैं ब्लॉकचेन एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे बदला या हटाया नहीं जा सकता। ब्लॉकचेन को डिस्ट्रीब्यूटर लेजर टेक्नोलॉजी यानी डीएलटी (DLT) के रूप में भी जाना जाता है।

मतलब एनएफटी पूरी तरीके से ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है। एनएफटी में जो भी चीजें होती हैं वह सभी डिजिटल तरीके से होती हैं मतलब डिजिटल वस्तुएं रिप्रेजेंट होती हैं। इसमें art work, वीडियो, म्यूजिक, मैसेज और किसी प्रकार की जानकारी भी शामिल होती है।

उदाहरण के लिए एक ऐसी क्लिक की हुई पिक्चर है जो कि किसी के पास भी नहीं है और किसी व्यक्ति ने उस पिक्चर को एनएफटी के रूप में बेच दिया और उसकी कीमत बढ़ गई तो इससे उस बेचने वाले व्यक्ति को बहुत फायदा होता है।

कोई एनएफटी हजारों में भी बिक सकती है या लाखों में यह करोड़ों में भी बिक सकती हैं।

NFT कैसे बनाया जाता हैं?

एनएफटी को बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास कोई आर्ट वर्क होना चाहिए जैसे कि आपके द्वारा निर्मित की गई कोई अलग तस्वीर, गाना या कोई शब्द जो कि सबसे अलग हो और जिसमें लोगों की रूचि बढ़ जाए तो वही एनएफटी बन जाती है। यह टोकन की तरह होती है और जिस व्यक्ति कब है आर्टवर्क होता है उसको उस आर्ट वर्क की ओनरशिप मिल जाती है और एक सर्टिफिकेट भी मिलता है ताकि अगर उसकी कोई कॉपी करें तू कॉपीराइट का उस owner को पूरा अधिकार हो।

एनएफटी कैसे खरीद सकते हैं?

किसी एनएफटी को खरीदने से पहले आपको थोड़ा रिसर्च करना पड़ेगा कि वह एनएफटी की कीमतें बढ़ सकती है या नहीं बढ़ सकती हैं वरना यहां पर आपका घाटा भी हो सकता है। एनएफटी को खरीदने के लिए आपके पास एक डिजिटल wallet होना चाहिए जिस वॉलेट के अंदर आप अपनी एनएफटी को इकट्ठा करके रखेंगे।

एनएफटी को खरीदने के लिए आपको एथेरियम क्रिप्टो करेंसी को खरीदना पड़ेगा फिर उस करेंसी को इस्तेमाल करके आप एनएफटी खरीद सकते हैं।

एनएफटी बनाने के फायदे?

एनएफटी बनाने से सबसे पहला फायदा आप अपनी कोई भी कीमती चीजों से पैसा कमा सकते हैं और आपको इन चीजों को लेकर किसी स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है आप एनएफटी के जरिए सीधे अपने कीमती चीजों को ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं। इसमें आपको किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ता इसके साथ अगर आपकी वह कीमती चीज एनएफटी के जरिए किसी भी जगह पर बिकती है तो उसकी आपको रॉयल्टी इनकम हमेशा मिलती रहेगी। इसे हम एक पॉजिटिव प्वाइंट कह सकते हैं क्योंकि सामान्य रूप से किसी आर्टिस्ट को कोई आर्ट वर्क की कीमत उसे एक बार ही मिलती है पर एनएफटी के जरिए उसे उसकी कीमत बार-बार मिलती है।

NFT का future क्या हो सकता हैं?

पिछले कुछ वर्षों की अगर बात करें तो एनएफटी की कीमतों ने आसमान छुए हैं। गूगल की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल पर एनएफटी के बारे में जानने वाले लोगों की संख्या भी बहुत है।

NFT Conclusion

एनएफटी एक डिजिटल प्रोडक्ट है इसे आप हाथों से छू नहीं सकते। एनएफटी के बारे में जानने के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है साथ ही में गूगल की की रिपोर्ट के मुताबिक एनएफटी के बारे में सर्च करने वाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है। एनएफटीसी अच्छा और लंबे समय तक पैसा कमाया जा सकता है साथ ही यह हमारे काम को बहुत आसान कर देता है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई एनएक्सटी के बारे में कोई भी जानकारी समझ नहीं आई है तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment