नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट को लिखते हुए मुझे भी बहुत दुख हो रहा है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं Power Bank App के बारे में अगर आप लोग नहीं जानते हैं Power Bank App क्या है तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि पावर बैंक एप एक ऐसा ऐप था जहां पर सभी लोग अपना पैसा लगाकर कुछ परसेंट का एक्स्ट्रा कमीशन यहां से earn कर सकते थे तो हुआ क्या कि कुछ समय तक यह बहुत अच्छे से चला यह यह इतना ज्यादा वायरल हुआ कि अभी तक इस से ज्यादा वायरल होने वाला कोई भी ऐप नहीं है। पावर बैंक एप सबसे बड़ा बन चुका था।
जितने भी लोग पावर बैंक ऐप से शुरुआत में जुड़ गए थे उन्होंने इस ऐप से लाखों और करोड़ों में पैसा कमाया है पर इसमें वह लोग भी जुड़े हैं जिन्होंने जब से ऐप बंद हुआ है जब से लोगों का पैसा देना इस ऐप में बंद किया है। उस समय ज्वाइन किया था। उन सभी लोगों का पैसा यहां पर डूब चुका है और इस समय जिसने भी पैसा लगाया था वह विश्वास से लगाया था और आंख बंद कर लगाया था। सभी लोगों ने यह सोचा था कि power bank app ने सभी लोगों को पैसा दिया है तो यह हमें भी जरूर पैसा देगा। इसे सोचते हुए लोगों ने यहां पर अपना हजारों और लाखों रुपए एक साथ इस ऐप में लगा दिया था। बिना कुछ सोचे समझे उसके बाद इस aap ने लोगों का विश्वास बहुत बुरी तरीके से तोड़ दिया।
Power bank app को बड़ा कहने के ऊपर एक बहुत बड़ा कारण है कि यह ऐप playstore पर Available था और लोगों का यह मानना है कि जो भी ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल होता है वह सही होता है।
Playstore पर power bank app के 1M+ Downloads पूरे हो चुके थे जो कि एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। कुछ लोगों ने सिर्फ यही देख कर इस ऐप में अपना पैसा लगाया है कि यह ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है साथ ही में इसके 1 मिलीयन प्लस डाउनलोड स्पीड कंप्लीट है।
अगर आप लोग हमारी वेबसाइट पर पहली भी विजिट कर चुके हैं तो आप लोग हमारी एक पोस्ट को जरूर देखे होंगे। जहां पर हमने आपको पावर बैंक एप की रियलिटी बताई है। जहां पर हमने आपको बताया था कि पावर बैंक एप कैसे भाग सकता है, कब भाग सकता है और क्यों भाग सकता है यह पोस्ट हमने जब लिखी थी जब इस ऐप के प्ले स्टोर पर 100K+ डाउनलोड थे। आप चाहे तो हमारी इस पोस्ट को अभी भी हमारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
अगर हम अभी की बात करें तो अभी पावर बैंक ऐप पूरी तरीके से भाग चुका है जिसने भी जितना पैसा यहां पर लगाया था वह पूरा पैसा डूब चुका है पर लोग यहां पर यह प्रयास कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं से हमारा पैसा वापस निकल जाए हमने जो हजारों और लाखों रुपए लगाया है या पावर बैंक हमें हमारा पैसा रिफंड कर दें बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल जरूर घूम रहा है तो यहां पर मैं आप लोगों को इस पॉइंट को बिल्कुल साफ कर देता हूं कि पावर बैंक एप किसी भी हालत में किसी का भी पैसा वापस नहीं करेगा।
जितने भी लोगों ने आखरी में पावर बैंक ऐप में अपना पैसा लगाया था। उन सभी लोगों ने अपना पैसा खो दिया है। मतलब उनका पूरा पैसा डूब चुका है अब वह लोग यह सोच रहे हैं कि पावर बैंक हमें हमारा पैसा वापस कर सकती है तो यहां पर मैं आप लोगों को बता दूं कि आपने जब अपना ट्रांजैक्शन किया है पावर बैंक एप के द्वारा तो उसके बीच में Rozar pay या payu money का भी बहुत बड़ा रोल है इसके द्वारा ही आपका पैसा इस कंपनी के पास गया है तो आप लोगों के मन में कहीं ना कहीं यह सवाल है rozar pay या payu money हमें हमारा पैसा रिफंड कर सकता है तो इस पॉइंट को आप लोग जरूर समझइए कि Payu money या rozar pay आपका पैसा आपको तभी वापस कर सकता है जब आपका जो ट्रांजैक्शन है वह फेल हो गया हो या पेंडिंग में हो और आपके बैंक से आपका पैसा कट गया हो सिर्फ यही एक केस है यहां पर आपको पैसा वापस मिल सकता है।
Rozar pay या payu money अपनी तरफ से कोई भी पैसा नहीं देंगे इनका काम है कि यह आपके द्वारा भेजा गया पैसा सामने वाले तक पहुंचा है जो कि एक time limit के अंदर पहुंचाया जाता है अगर उस time limit के अंदर आपने कोई कंप्लेंट फाइल करी है तो आपको आपका पैसा वापस मिल सकता है अगर आपने उस टाइम limit के बाद में कोई कंप्लेन करी है तो आपको आपका पैसा वापस नहीं मिल सकता क्योंकि आपका पैसा कंपनी के पास पहले ही भेजा जा चुका है यहा कोई भी अपनी तरफ से पैसा आप लोगों नहीं देगा।
इसलिए अगर कोई भी यह कोशिश कर रहा है कि उसे उसका पैसा वापस मिल जाएगा तो वह यह कोशिश ना करें क्योंकि आपकी पूरी कोशिश बेकार ही होने वाली है कोई भी ऐसा रास्ता नहीं है जहां से आप लोग अपना पैसे को वापस ले सको। पावर बैंक एप से अगर आप चाहते ही हैं कि हमें हमारा पैसा रिकवर हो जाए तो आप लोग किसी सही कांसेप्ट में काम कर सकते हैं जहां से आप लोग अपनी मेहनत की कमाई कमा सकते हैं इसके लिए आप हमारी वेबसाइट से भी जुड़ सकते हैं जहां पर आप लोग को बहुत सारे रास्ते में मिल जाएंगे जहां से आप लोग अपना पैसा रिकवर कर सकते है।
अब यहां पर लोगों के मन में एक बहुत बड़ा सवाल और भी रहता है कि अगर हमारा पैसा इस कंपनी ने लूटा है तो हम इस कंपनी के ऊपर केस भी कर सकते हैं या इसके ऊपर कंप्लेंट भी करा सकते हैं तो इस पॉइंट को मैं आप लोगों को क्लियर कर दूं कि यह जो कंपनीस होती हैं इनका दिमाग आपसे पहले चल जाता है आगे क्या होने वाला है, कैसे होने वाला है।यह पूरा मैनेजमेंट या तैयारी पहले से कर रखते हैं तो आप लोग इन पर कोई भी कंप्लेंट f.i.r. कुछ भी नहीं करा सकते वह क्यों नहीं करा सकते इसलिए नहीं करा सकते क्योंकि आप ना तो इसके मैन ओनर का नाम जानते हैं, ना ही यह जानते हैं कि यह कंपनी कहां से चल रही है, कौन-कौन लोग इस कंपनी को चला रहे हैं या क्या इसका कांटेक्ट नंबर है। इनमें से आप लोगों को कोई भी सवाल का जवाब नहीं पता है तो आप लोग कैसे किसी के ऊपर केस या एफ आई आर दर्ज करा सकते हैं आप खुद भी सोच कर देखिए आपको समझ आ जाएगा।
आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी कि लालच एक बुरी बला है इसी मुहावरे को या कहावत को यूज करा है इस तरीके के ऐप्स ने यह देते हैं आप लोगों को लालच और आप फस जाते हो इन के लालच में जब आप इन के लालच में फसते हो तो शुरू में यह अपने लालच को जो है मतलब सही साबित करने की कोशिश करते हैं जब आप इन के लालच में अच्छी तरीके से फंस जाते हो उस समय यह आप को धक्का देने की कोशिश करते हैं धक्का देने के बाद आपको यह सीधे खाई में धखा देते हैं। आप मेरी इस बात से समझ गए होंगे कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रहा हूं। यह सिर्फ आप लोगों को एक लालच देने आते हैं ताकि आप लोग अपना पैसा लगाएं खुद तो पैसा लगाए साथ ही में अपने दोस्तों से भी पैसा लगवाएं और आपके दोस्त भी अपने दोस्तों से पैसा लगवाएं ऐसा करते-करते बहुत बड़ा नेटवर्क बन जाता है और जैसे ही इस तरीके के ऐप्स के पास बहुत बड़ा फंड इकट्ठा हो जाता है तो यह अपना तामझाम बंद कर देते हैं और पैसा लेकर भाग जाते हैं और लोग यहां पर बैठ कर रोते रहते हैं और वह कुछ कर भी नहीं पाते हैं।
जहां पर मैं आपको एक बात से और भी सतर्क करना चाहूंगा कि जब से पावर बैंक एप ने पैसा देना बंद किया है उसके बाद से बहुत सारे ऐसे एप्स जो कि पावर बैंक एप की तरह थे वह भी बंद हुए हैं और कुछ धीरे-धीरे बंद होते जा रहे हैं तो अगर आप लोग भी इस तरीके के ऐप्स में अपना पैसा लगाते है या लगवाते हैं तो अभी आप लोग रुक जाइए। क्योंकि इस ऐप को जाने के बाद बहुत सारे ऐप्स जा चुके हैं बहुत सारे ऐप्स धीरे-धीरे जा रहे हैं और लोगों का लाखों करोड़ों रुपए ऐसे ही पानी में जा रहा है।
अगर मैं आप लोगों को पावर बैंक एप की या इस तरीके के ऐप्स की सच्चाई बताऊं तो वह यह है कि यह जो पैसा आप लोगों को देती है यह पैसा अपनी तरफ से नहीं देती हैं यह पैसा आप लोगों का ही होता है और आप लोगों में ही बटता है और आखिरी में जाकर ज्यादातर जो पैसा है वह कंपनी लेकर भाग जाती है। मैं आपको एक छोटा सा एग्जांपल बताता हूं जैसे कि आपने किसी भी कंपनी को ज्वाइन किया है जो कि पावर बैंक एप की तरह है। उसमें आपने जॉइनिंग करने के बाद अपना पैसा लगाया पैसा लगाने के बाद आपने कुछ लोगों को भी जोड़ा और उन्होंने भी अपना पैसा लगाया। अब आपने जिन लोगों को जोड़ा उन लोगों ने भी जो है अपनी नीचे किसी को जोड़ा और उनसे भी पैसा लगवाया तो इस तरीके से यह चेन बढ़ती जाती है। चेन बढ़ेगी तो पैसा बढ़ेगा कंपनी के पास पैसा जाएगा और जब आप लोग अपना पैसा निकालते हो तो वही पैसा आप लोग की बैंक में पहुंचाया जाता है। कोई अलग से पैसा नहीं रहता है। आपका पैसा रहता है आप ही में बढ़ता है और आखरी में आप ही का पैसा जो है यह लो लेकर भाग जाते हैं और आप लोग बैठ कर रोते रहते हैं।
Power Bank App ने लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा या Scam किया है क्योंकि इस ऐप के साथ 1000000 से भी ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके थे और इन सभी लोगों ने अपना कुछ ना कुछ पैसा जरूर लगाया था और आखरी में लोगों ने यहां पर लाखों में भी अपना पैसा लगाया था सिर्फ लालच में आकर और वह पूरा पैसा यह कंपनी लेकर भाग गई पर क्या आपने यह सोचने की कोशिश की कि यस कंपनी आप लोगों का कितना पैसा लेकर भागी है। पावर बैंक एप्स आप लोगों का इतना पैसा लेकर भागी है कि शायद आप लोग इतना सोच भी नहीं सकते। Power Bank App आप लोगो का अरबो रूपय लेकर भागी है।
अब दुखी होने से कोई भी फायदा नहीं है अगर आपने पावर बैंक app में अपना पैसा लगाया है तो बस अब यह सोचिए कि हमने एक बहुत बड़ी गलती की है और हमने एक बहुत बड़ा सबक सीखा है और आगे से हम खुद तो यह गलती करेंगे ही नहीं साथ ही में किसी और को भी यह गलती नहीं करने देंगे। कहने का मतलब यह है कि इस तरीके के एप्स में अब हम कभी भी अपना पैसा नहीं लगाएंगे चाहे एक रुपए लगाने की बात क्यों ना हो पर हम कभी भी अपना पैसा नहीं लगाएंगे और दूसरों को भी यह समझेंगे कि इस तरीके से ऐप्स में अपना पैसा ना लगाएं क्योंकि यह हमेशा हमारा विश्वास तोड़ कर ही जाते हैं।
Power Bank App के बाद अब Sun Factory नाम का एक ऐप वापस से आ चुका है और यह ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है इस ऐप ने प्ले स्टोर में बहुत ही कम समय में 100K+ डाउनलोड कंप्लीट कर लिए हैं तो वापस से बहुत बड़ा आपके साथ धोखा हो सकता है अब यह आपकी मर्जी है कि आप इस ऐप में जॉइन होना चाहेंगे या नहीं होना चाहिए। अपना पैसा लगाना चाहेंगे या नहीं लगाना चाहिए। हमारा आपसे एक ही अनुरोध है कि इस तरीके के ऐप्स में बिल्कुल पैसा ना लगाएं क्योंकि यह एप्स फ्रॉड होते हैं, फेंक होते हैं और इन्हे आपका पैसा आज नही कल लेकर भागना ही होता है।
हम आशा करते हैं कि आपने हमारी इस पोस्ट को पूरा और ध्यान से जरूर पढ़ा होगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है किसी भी टॉपिक्स रिलेटेड तो आप हमें कमेंट में जाकर पूछ सकते हैं कि आपके मन में अभी क्या ऐसा सवाल है जो कि हमने आपको हमारी पोस्ट में नहीं दिया है।
हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
My amount locked refund method
Bharat mine hi q Asha hota bhai q aap ke permission sarkar deti hai aap in aap walo ko jail mian Dalo aapko kya milta hai lalach dilakar mine sarkar se nivedan karta hu in fourd aap walo ko jail mine dalye
Please in logo ko aap walo ko Parmision internet per mat do aap ko kya lalach hai