Mobile से घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए ! बिना पैसा लगाए

Share This Post

इस लॉकडाउन में बहुत सारे लोग यह चाह रहे हैं कि हम भी अपने मोबाइल से लाखों रुपए कमाए पर कुछ लोगों को विश्वास नहीं होता है कि ऐसा भी कुछ हो सकता है तो यहां पर मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि आप लोग अपने मोबाइल फोन से भी लाखों रुपए कमा सकते हैं बिल्कुल घर बैठे वह भी बिना कुछ पैसा लगाए हुए। अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि कैसे हम अपने मोबाइल से पैसा कमा सकते हैं तो आज की इस पूरी पोस्ट को आप लोग पढ़िए।

पैसा कमाने के तरीके

पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते होते हैं पर मैं आप लोगों को ऐसे रास्ते बताऊंगा। जहां से आप लोग हमेशा के लिए पैसे कमा सकते हैं मैं आपको कुछ समय वाले ऐसे रास्ते नहीं बताऊंगा जहां से आप लोग पैसा कमा सके। मैं आपको ऐसा रास्ता बताने वाला हूं। अगर आप लोग यहां पर मेहनत करें। तो आप लोग यहां से जिंदगी भर भी पैसा कमा सकते हैं

अभी मैं आपको पैसा कमाने के दो सही रास्ते बता रहा हूं जिसमें से पहला है YouTube और दूसरा है Blogging

यह ऐसे दो रास्ते हैं। यहां पर अगर आप लोगों ने मन से काम कर लिया तो आप लोगों को कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है। आप लोग घर पर बैठकर ही बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

अब मैं आप लोगों को बताता हूं कि YouTube और Blogging से पैसा कैसे कमाया जाता है।

Youtube से पैसा कैसे कमाए?

Youtube एक ऐसा रास्ता है जहां से आप बिना अपना पैसा लगाए अपनी मेहनत के बलबूते पर लखो रूपय कमा सकते है।

Youtube पर काम करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

  • आपको अपने आप पर पूरा विश्वास होना चाहिए।
  • आपको किसी की copy कर youtube नही आना है।
  • आपको हमेशा अपना content के साथ youtube पर आना है।
  • शुरूआत में पैसा कमाने की thinking भूलना पड़ेगा।
  • आपको views पर ध्यान न देकर अपनी daily काम करने पर ध्यान होना चाहिए।
  • Views न आने पर youtube को नही छोडना है।
  • आपको अच्छे से अच्छे content youtube पर upload करना है।
  • जब तक youtube पर success न मिल जाए, Youtube पर हमेशा regular vedios upload करते रहना है।

अगर इन सभी बातों को follow कर सकते है तो आप youtube पर आ सकते है।

Youtube से लाखों कमाए जा सकते है पर starting में आपको अपने Vedio content पर ध्यान देना है।

YouTube channel बनाने की आवश्यकताएं

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक मोबाइल की जरूरत पड़ेगी। उस मोबाइल में G-mail आईडी की जरूरत पड़ेगी और एक नंबर की जरूरत पड़ेगी जो आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं। यह तीन चीज अगर आप लोग के पास है तो आप एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

Youtube channel बनाने का तरीका

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में G-mail open करके एक नया जीमेल बनाना पड़ेगा नया G-mail बनाने के बाद आप लोगों जीमेल को अपने नंबर के साथ वेरीफाई कर लीजिए ताकि आगे जाकर आपको परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

अब आप लोग अपने मोबाइल में यूट्यूब को open कीजिए। अब आपको अपने यूट्यूब में जाकर अपना चैनल बना लेना है आप चाहें तो अपने चैनल का अपने हिसाब से नाम भी रख सकते हैं।

Channel बनाने के बाद

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब आप लोगों को अपने फोन से एक वीडियो को रिकॉर्ड करना है। जिसमें आप लोग अपने कंटेंट को बताए हुए दिखाई दे रहे हो जितना हो सके उस वीडियो में आप लोग अपनी आवाज को और अपनी वीडियो को अच्छा रखने की कोशिश करें।

Video किस प्रकार बनाएं

वीडियो आपको उस चीज की बनानी है जिस चीज में आपका मन लगता है, जिस चीज में आपको काम करने में अच्छा लगता है। उदाहरण के लिए मैं आप लोगों को बताता हूं जैसे कि आपको पढ़ना अच्छा लगता है आपको कोई सब्जेक्ट अच्छे से आता है तो आप उसे समझा सकते हैं, अगर आपको खाना बनाना आता है तो आप खाना बनाने की वीडियो बना सकते हैं इसी प्रकार से आप आपकी रुची के हिसाब से आप अपनी वीडियो को बना सकते है।

Video कितनी बड़ी होनी चाहिए

आप अपनी वीडियो में कोशिश करें कि आप जो वीडियो बना रहे हैं उसे ज्यादा बढ़ा ना बनाएं आप जो भी उस वीडियो में समझाना चाहते हैं कोशिश करें कि जो आप समझा रहे हैं उसे कम से कम शब्दों में और बहुत ही कम समय में आप उसे सामने वाले को अच्छे से समझा सके ऐसी आपको वीडियो बनाना है।

Video कब Upload करना है

यूट्यूब की वीडियो अपलोड करने का समय आप खुद ही तय कर सकते हैं। आप जिस भी समय को यूट्यूब वीडियो अपलोड करने का चुनते हैं 24 घंटे में से तो आप हमेशा उसी टाइम पर हर दिन अपनी एक नई वीडियो नए कंटेंट के साथ आपको अपनी यूट्यूब वीडियो अपलोड करनी है यहां पर आप अपने मन से कोई भी टाइम पर किसी भी समय आपकी वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Video लोगो तक कैसे पहुचेगी

जब आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं। उसके बाद आपका काम वहीं पर खत्म हो जाता है अब आगे का काम YouTube खुद करता है सबसे पहले वह यह देखता है कि आपकी वीडियो किस चीज से related है। उसके बाद वह आपकी वीडियो को लोगों के सामने से निकालेगा। अब वह वीडियो जिसके सामने से निकली हो अगर उनमें से ज्यादा लोगों ने आप के वीडियो पर क्लिक किया तो YouTube आपकी वीडियो को और लोगों तक पहुंचा देगा। इसी तरीके से YouTube का एक Algorithm चलता है जो कि YouTube खुद हैंडल करता है हमारा काम अपलोड करने तक का रहता है।

Youtube video पर views नही आए तो क्या करे

मैंने आपसे पहले ही बोला है। Youtube पर views लाने के लिए शुरूआत मैं आप लोगों को बहुत मेहनत करना पड़ेगी और आप लोगों को शुरुआत में अपने कंटेंट पर ध्यान देना है ना कि views पर और पैसों पर जब आपका चैनल अच्छी तरीके से आगे बढ़ जाएगा। तब आप यहां से पैसा भी कमा सकते हैं पर आपको पहले अपनी एक पहचान बनानी होगी और लोगों को बताना होगा कि आप अपनी वीडियोस के जरिए आप उनकी मदद कर सकते हैं।

YouTube हमें पैसा कब से देगा

YouTube पर एक आपको Monetization की सर्विस मिल जाती है जोकि Google Adsense की तरफ से आप लोगों को दी जाती है। सबसे पहले आपको अपने चैनल का एक criteria पूरा करना पड़ेगा जो कि आपको मोनेटाइजेशन दिला सकेगा। इसके लिए आपको अपने चैनल पर 4000 घंटों का watch time मतलब देखने वाला समय और 1000 subscribers पूरे करने होंगे। उसके बाद आप इनकी मोनेटाइजेशन सर्विस मतलब गूगल ऐडसेंस वाली सर्विस में अप्लाई कर सकते हैं। जैसे ही आपकी एप्लीकेशन verify हो जाती है तो आपको गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपकी वीडियोस पर ऐड्स मिल जाते हैं और जब आप की वीडियोस पर ऐड चलेंगे और लोग आपकी वीडियोस पर आकर ऐड देखेंगे तो उससे आप लोगों को गूगल ऐडसेंस की तरफ से यूट्यूब के जरिए पैसा मिलेगा और इस पैसे को आप अपने बैंक में ले सकते हैं।

YouTube आखरी शब्द

आप जैसे ही यूट्यूब में अपना काम शुरू करेंगे तो आपको धीरे-धीरे समझ आता जाएगा कि यूट्यूब से कैसे पैसा कमाया जाता है, कैसे यूट्यूब पर फेमस हुआ जाता है और बहुत सी ऐसी बातें जो कि आप लोग जब यूट्यूब पर काम करेंगे तभी आप लोगों को समझ आएगी। मैंने आपको जितनी भी बातें बोली है वह आप सभी लोगों को एक अच्छा youtuber बनने में बहुत साथ देंगे बस हिम्मत मत हारिए गा, हिम्मत हमेशा बनाए रखिएगा, हार मत मानिए गा तो आप लोग जरूर यूट्यूब से बहुत पैसा कमा सकते हैं।

Blogging से पैसा कैसे कमाए

Blogging से पैसा कैसे कमाए यह बात जानने से पहले आप लोगों को यह बात समझना पड़ेगी कि ब्लॉगिंग होती क्या है ब्लॉगिंग पर काम क्या करना पड़ता है किस तरीके से लोगों को यहां पर अपनी बात बताना पड़ता है। पहले हमें यह जानना पड़ेगा उसके बाद हम यह बात करेंगे कि ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जाता है।

यहां पर मैं आप लोगों को बता दूं कि यह वाला जो रास्ता है पैसा कमाने का यह फ्री वाला नहीं है। शुरुआत में आपको अपना थोड़ा बहुत पैसा यहां पर लगाना पड़ेगा। क्योंकि यहां पर कुछ फॉर्मेलिटीज होती हैं ब्लॉगिंग करने के लिए उनको आप को पूरा करना पड़ेगा। उसके बाद आप लोग यहां पर काम कर सकते है।

Blogging क्या होती है?

ब्लॉगिंग एक ऐसा जरिया है जहां से आप लोग अपनी बातों को लिखित में लोगों को समझा सकते हैं मतलब यहां पर आप लोग अगर किसी को कुछ बताना चाहते हैं अपने अंदर का ज्ञान दूसरों के सामने लेकर आना चाहते हैं तो इस पूरे ज्ञान को आप लोग लिखकर लोगों के सामने रख सकते हैं इसी को हम लोग blogging कहते हैं।

Blogging की शुरुआत कैसे करें?

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले एक Domin की जरूरत होती है और एक hosting की जरूरत होती है और इन दोनों चीजों को लेने के लिए आपको थोड़ा पैसा खर्च करना पड़ता है क्योंकि इनके बिना ब्लॉगिंग करना संभव नहीं है।

आप चाहें तो ब्लॉगिंग भी फ्री में कर सकते हैं पर फ्री वाले काम में आप लोगों को डबल मेहनत करना पड़ेगी। तब आप लोग यहां से पैसा कमा सकते हैं और FREE वाले में आपको वह सब फैसिलिटी नहीं मिलेंगी जो पैसों वालों में मिलती हैं। आप चाहे तो फ्री वाला भी कर सकते हैं पर अभी हम लोग पैसे वाले ब्लॉगिंग की बात करेंगे कि आप उसे कैसे कर सकते हैं।

Blogging का मतलब

आपने देखा होगा कि जब भी आप गूगल पर जाकर कुछ सर्च करते हैं, कुछ ढूंढते हैं, कुछ जानकारी लेते हैं तो आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आती है। वेबसाइट में लिखे हुए आर्टिकल को ही हम लोग ब्लॉग कहते हैं। मतलब आप जो ब्लॉगिंग करेंगे उसका मेन स्वरूप एक वेबसाइट में रहेगा। मतलब ब्लॉगिंग का मतलब वेबसाइट बनाना होता है।

Domin & hosting क्या होती है?

यह दोनों ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत ही आवश्यक चीजें हैं। यह अगर आपके पास नहीं हुई तो आप लोग ब्लॉगिंग नहीं कर सकते है।

  • Domin – डोमिन का मतलब होता है कि जब आप ब्लॉगिंग करेंगे तो वह ब्लॉगिंग आप किस नाम से करेंगे तो एक नाम देने के लिए आपको डोमिन लेना पड़ता है। उदाहरण के लिए जैसे कि आप अपने नाम सेे पहचाने जाते हैंं उसी उसी तरीके से आपका ब्लॉग भी एक नाम सेे पहचाना जाता है।
  • Hosting – Hosting का मतलब होता है कि आपने जो ब्लॉग बनाया है उस ब्लाग को किस सर्वर पर आप रखना चाहेंगे मतलब आपकी वेबसाइट या ब्लॉग के मटेरियल को इकट्ठा करके रखता है। आपकी blog या websites को अलग-अलग countries तक पहुुंचाता है। मतलब ये आपके blog के लिए बहुत आवश्यक है।

Blog या website बनाने का सबसे पहला काम

सबसे पहले आपको Domin and hosting को खरीदना पड़ेगा। Domin and hosting को खरीदने के लिए आपको किसी authorised website या platform पर जाकर purchase करना पड़ेगा। उदाहरण जैसे Hostinger, Blue Host, Name Cheap जैसी websites से purchase कर सकते है।

Domin and hosting लेने के बाद

अब आपको अपनी website को wordpress में setup करना है। क्योंकि यहीं से आप लोग अपनी वेबसाइट को जमा सकेंगे और अपने आर्टिकल भी लिख पाएंगे। आप चाहे तो अपनी website या blog को किसी और platform पर भी setup कर सकते है पर सबसे सही और सभी लोगों का मानना wordpress पर सही होता है क्योंकि इसमें आपको सभी चीजें बहुत आसान हो जाती हैं।

अब जैसे ही आपने अपना डोमेन और होस्टिंग ले ली उसके बाद आपको इन दोनों चीजों को जमाना है मतलब सेट अप करना है सेट अप करने के बाद आपकी वेबसाइट लाइव हो जाएगी फिर आप अपनी वेबसाइट के लिए पहला आर्टिकल लिखिए। आपने जिस भी टॉपिक के लिए ब्लॉग बनाया हो या वेबसाइट बनाई हो उस टॉपिक से रिलेटेड आप अपना एक आर्टिकल लिखिए।

आप जैसे जैसे काम करते जाएंगे, जैसे जैसे आर्टिकल्स लिखते जाएंगे, वैसे वैसे आपको बहुत कुछ समझ आता जाएगा और आप लोग इसमें अच्छे से पारंगत भी हो जाएंगे।

Blogging से पैसा कैसे आएगा?

यहां पर भी आपको एक google adsence की सर्विस मिलती है। अगर आप की वेबसाइट पर लोग आने लगे हैं, लोग आपके आर्टिकल्स को पढ़ने लगे हैं और आपकी वेबसाइट लोगों के बीच आने लगी है तो आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं जैसे ही आप लोगों को गूगल ऐडसेंस की तरफ से approval मिल जाएगा तो आप अपनी वेबसाइट पर गूगल के ऐड चला सकेंगे। जैसे ही लोगों के सामने आपके वेबसाइट पर ऐड चलते हुए देखेंगे तो उससे आपको पैसा कमाने का मौका मिलगा।

Google Adsense Blog पर मिलेगा या नही

अगर आप लोग Google AdSense की सर्विस को यूज करना चाहते हैं और अपने ब्लॉग मतलब वेबसाइट पर ऐड चलाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपके पास गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल होना चाहिए। मतलब गूगल ऐडसेंस की तरफ से आपको आपके वेबसाइट पर ऐड चलाने की परमिशन होनी चाहिए। आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल तभी मिलेगा जब आप अपनी वेबसाइट पर quality content लिखेंगे मतलब अच्छे आर्टिकल्स लिखेंगे, कोई भी गलत यूज नहीं करेंगे तो आपको बहुत जल्द ऐडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। अगर आपने कोई ट्रैक यूज की आर्टिकल्स को लिखने के लिए तो आप लोगों को adsence का अप्रूवल शायद ना मिल पाए तो अपने हाथों से आर्टिकल लिखिए और आप लोगों को जैसे ही Adsense का approval मिलता है तो उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर ऐड चला सकेंगे और उन ads से आप पैसा भी कमा सकेंगे। जिस पैसे को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

Google Adsense के लिए कब apply करे?

जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर कम से कम 20 आर्टिकल्स या पोस्ट को लिख लेंगे और अपने कुछ जरूरी pages बना लेंगे जैसे कि home, privacy policy, disclaimer, about us and contact us. उसके बाद आप अपना गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बनाकर अपनी वेबसाइट को या अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्रूवल भेज सकते हैं और जैसे ही आप की वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल का अप्रूवल मिल जाएगा तो आप अपनी वेबसाइट पर ऐड चला सकेंगे और अपने पैसे भी कमा सकेंगे जब लोग आप की वेबसाइट पर आकर ऐड्स को देखेंगे।

हमारी वेबसाइट लोग कहां पर देखेंगे?

आप जब अपनी वेबसाइट को बनाएंगे तो आप इसे Google Search Console में भी डालेंग। आपको यह सभी बातें धीरे-धीरे समझ आ जाएंगे तो आप जब अपनी वेबसाइट को गूगल के प्लेटफार्म पर ऐड करेंगे तो आपकी वेबसाइट के आर्टिकल लोगों के सर्च करने के मुताबिक गूगल पर दिख जाएंगे। बस आपको अपने आर्टिकल्स को लिखना है बाकी काम गूगल खुद करता है। खुद आपके पोस्ट को इन लोगों के सामने लाता है। अगर आपने अच्छी पोस्ट लिखी है तो आपकी पोस्ट और जल्दी लोगों के सामने आ जाएगी।

Blogging बिना पैसा लगाए कैसे करे?

अगर आप लोग अपना बिना कोई पैसा लगाए हुए ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप लोग Blogspot का सहारा ले सकते हैं जो कि गूगल की एक सर्विस है गूगल आपको फ्री में आप का डोमेन नेम और आपकी होस्टिंग देता है। जहां पर आप लोग अपनी वेबसाइट बनाकर वहां से भी पैसा कमा सकते हैं पर वह तरीका थोड़ा डिफिकल्ट है। उस तरीके से आप लोगों को समझने में टाइम लगेगा और उसमें काम करना भी थोड़ा मुश्किल है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि ब्लॉग स्पॉट पर अपनी वेबसाइट को कैसे बनाएं तो आप हमें एक कमेंट कीजिए। उसके बाद हम इसके ऊपर भी एक अलग से आर्टिकल जरूर लिखेंगे।

अंतिम शब्द

अभी आपने जो कुछ भी पड़ा है वह दो ऐसे रास्ते थे जहां से आप लोग सही तरीके से और लंबे समय या हमेशा के लिए पैसा कमा सकते हैं पर इस जगह पर थोड़ा धैर्य रखना पड़ता है और काम करते रहना पड़ता है। उसके बाद ही आप लोगों को यहां पर सफलता मिलती है। अगर आपको हमारी लिखी हुई बातों में से कोई बात समझ ना आए या आपका अलग से कोई सवाल है जिसको आप हम से पूछना चाहते हैं तो उसे आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके कमेंट का जवाब जरूर देंगे।

हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के लिए और आपका कीमती समय देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment