Bharatpe New Update अब भारत पे में पैसा इन्वेस्ट करें या नहीं

Share This Post

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी नई जानकारी में आज हम बात करने वाले हैं भारत पर ऐप के बारे में आप सभी लोग जानते हैं कि भारत पर हमें ऐसी फैसिलिटी देता है जिस फैसिलिटी का इस्तेमाल करके हम अपने पैसों का ब्याज प्रतिदिन ले सकते हैं पर अभी भारत पे ने कुछ नई अपडेट कर दिए हैं जिसकी वजह से कई सारे लोग परेशान हैं कि हमारा पैसा जहां पर इन्वेस्ट है तो क्या हम इस पैसे को निकाल ले या नहीं निकाले।

हम आपको इस जानकारी में बहुत ही आसान शब्दों में बताने वाले हैं कि अब भारत पीने क्या अपडेट किया है और अब आपको अपना पैसा निकाल लेना चाहिए या नहीं।

अगर आप लोग यह सोचते हैं कि भारत पर आपको ब्याज देता है तो यह आप गलत सोचते हैं भारत पर बस एक जरिया है उस चीज को दिखाने का मतलब जो कंपनी आप से पैसा ले रही है आपके पैसे को इन्वेस्ट करके आपको ब्याज दे रही है वह कंपनी दूसरी है बस वह कंपनी भारत पे के जरिए अपना व्यापार कर रही है।

जैसे अगर अभी आप लोग भारत पे ऐप को ओपन करके अपना इन्वेस्टेड अकाउंट देखेंगे तो वहां पर आपको साफ-साफ लिखा हुआ दिखाई देगा कि Balance with LenDenClub

इसका मतलब यह है कि जो पैसा आप भारत पर में इन्वेस्ट कर रहे हैं वह पैसा इस कंपनी के पास जाएगा और यह कंपनी इस पैसे का इस्तेमाल करके आपको ब्याज देगी।

यह कंपनी में आप जो पैसा अपना इन्वेस्ट करते हैं इस पैसे को यह कंपनी किसी और व्यक्ति को देती है जिसको लोन के रूप में इस पैसे की आवश्यकता है और जब उस व्यक्ति को कंपनी लोन देती है तो उससे ब्याज वापस लेती है उस ब्याज का कुछ प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखती है और आपको 12% तक जो है वह ब्याज देती हैं।

अब यह जरूरी भी नहीं है कि अब आपको प्रतिदिन 12% तक का ही ब्याज मिले यह पूरा भारत पे के इन्वेस्ट्रेड कंपनी के स्ट्रक्चर पर निर्भर होगा कि वह किस तरीके से लोगों में इंटरेस्ट को प्रोवाइड करेगी।

अब अगर हम नहीं शब्दों के बारे में बात करें तो वह यह है कि पहले आप लोग 100-200-500 कितने ही रुपए भारत पर के इन्वेस्टमेंट अकाउंट में जोड़ सकते थे पर अब एक कंडीशन लगा दी है ज्यादातर अकाउंट्स पर वह यह है कि अब आप कम से कम ₹10000 अपने इन्वेस्टेड अकाउंट में ऐड कर सकते हैं इससे कम आपको करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा या आपके इन्वेस्टेड अकाउंट में ऐड नहीं होंगे।

उसके बाद जो अगली शर्त बताई गई है वह यह है कि अभी तक आपको प्रतिदिन ब्याज मिलता था जैसे कि 24 घंटे का जो ब्याज है वह आपको अगले ही दिन किसी एक निश्चित समय पर मिलता रहता था पर अभी यह शर्त हो गई है कि आपका जो ब्याज रहेगा वह आपको 3 दिन का एक साथ 3 दिन बाद ही मिलेगा। मतलब कि 3 दिनों के अंदर अगर आपने अपने पैसे को निकाला तो उस पैसे का ब्याज आपको नहीं मिलेगा।

उसके बाद जो अगली शर्त बताई गई है वह आपके इन्वेस्टेड पैसे को निकालने से जुड़ी हुई है अभी तक जो आप अपने पैसे को निकालते थे वह कुछ ही सेकड में आपके बैंक खाते में आ जाते थे पर अभी भारतपे के इन्वेस्टेड अकाउंट में साफ-साफ लिखा हुआ है कि आप जो भी पैसा निकाल लेंगे वह 3 दिनों के भीतर ही आपके खाते में आप आएंगे अब आपके खाते में एकदम से पैसा नहीं आएगा अगर आपको एकदम से जरूरत पड़ गई हैं तो पहले आप एक क्लिक में अपना पैसा बैंक में ले लेते थे पर अब 3 दिनों के भीतर ही आपका पैसा आपके बैंक खाते में आएगा।

अब भारत पर में एक नई अपडेट और जुड़ी हुई है वह यह है कि अब आप लोग अपने qr-code पर अगर कोई पैसा लेते हैं तो वह पैसा अगले दिन सीधे आपके बैंक खाते में पहुंचाया जाएगा। वह पैसा आपके इन्वेस्टेड अकाउंट में नहीं जाएगा।

अगर आपको भारत पर के अंदर अपने पैसे को इन्वेस्ट करना है तो आपको खुद को बैंकिंग वाले सेक्शन में जाना पड़ेगा और वहां पर क्लिक करके अपने इन्वेस्टेड अकाउंट को ओपन करना पड़ेगा। उसके बाद आपको एक option मिल जाएगा जो कि invest more का है। इस पर क्लिक करके आप अपना इन्वेस्टेड अकाउंट लिखकर किसी भी यूपीआई के जरिए पैसे को इन्वेस्टेड अकाउंट में जोड़ सकते हैं। उसके बाद आपको हर 3 दिन के एक अवधि में ब्याज मिलता रहेगा।

अब कई सारे लोगों का प्रश्न आएगा कि क्या हम लोगों को अब भारत पे के इन्वेस्टमेंट अकाउंट में अपना पैसा जोड़ना चाहिए या हमारा जो पैसा वहां पर रखा हुआ है उसे निकाल लेना चाहिए।

इस सवाल का जवाब आपको खुद निकालना पड़ेगा क्योंकि भारत पे की नियम व शर्तों में लिखा हुआ है कि यह जो इन्वेस्टमेंट है यह RBI regulated banks/NBFC द्वारा आपको प्रदान कराया जाता है।

भारत पर आपसे कभी नहीं कहता कि आप अपना पैसा यहां पर इन्वेस्ट करिए या निकालिए आप अपने पैसे के लिए खुद जिम्मेदार हैं क्योंकि आप अपने मन से पैसा डाल रहे हैं और अपने मन से निकाल रहे हैं।

आप जब भारत पर के इन्वेस्टमेंट वाले सेक्शन पर जाएंगे तो आपको वहां पर इससे जुड़ी हुई सारी जानकारियां मिल जाएंगी।

अगर हम सारी बातों को देखकर एक आखरी फैसला लें तो वह यह है कि भारत पर एक बहुत बड़ी कंपनी है और भारत पर किसी भी कंपनी को अपने अंदर ऐसे ही प्रवेश नहीं करा लेती है इसीलिए अगर आप लोग अपना पैसा भारत पर में रखे हुए हैं और इन्वेस्ट करके रखा हुआ है तो आपका पैसा सेव है क्योंकि इस कंपनी ने अभी तक कई सारे लोगों को ब्याज पर पैसा दिया है और ब्याज पर लोगों से पैसा लिया भी है और लोगों को ब्याज दिया भी है और लोगों का जो पैसा इन्वेस्ट किया गया है उन्हें एक क्लिक में उनके खाते में पहुंचाया भी है तो इसीलिए है कंपनी विश्वसनीय है आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

यह हमारी सोच है आपकी सोच क्या है वह आप जानते हैं।

अगर आप पैसा डालना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं तो इसमें हम कुछ नहीं कह सकते यह आपके ऊपर ही पूरा निर्भर करता है।

यह जो जानकारी हमने आपको दी है यह पूरी भारत पे से निकाल कर ही दी है अपने एक्सपीरियंस पर दी है और आपको कोई भी सवाल समस्या निकल कर आती है भारत पे किन इनवेस्टमेंट अकाउंट से जुड़ी हुई तो उसे आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

जानकारी को यहां तक पढ़ने और अपना कीमती समय हमें देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment