How to earn 1000 Rs per day online without investment

Share This Post

नमस्कार दोस्तों आज ऑनलाइन भरी दुनिया में कौन नहीं चाहता कि वह घर बैठे ऑनलाइन कुछ पैसे कमा सके। अगर आप लोग भी चाहते हैं कि आप लोग भी 1 दिन में ₹1000 ऑनलाइन घर बैठकर कमा सके तो आज की हमारी जानकारी को अंत तक जरूर पढ़िए।

अभी हम आपको कई सारे तरीके बताने वाले हैं जिन तरीकों को इस्तेमाल करके आप मेहनत करके अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।

  1. Virtual Assistant
  2. Online Educator
  3. Data Entry
  4. Content Writer
  5. Social Media Manager
  6. Transcriptionist
  7. Translators
  8. Micro Jobs
  9. Free Lancer
  10. Earn With Link Text

अब हम क्रम से जानते हैं कि इन तरीकों से आप कैसे हर दिन 1000 रुपए तक कमा सकते हैं

Virtual Assistant

सबसे पहले Virtual Assistant एक बहुत ही अच्छी नौकरी होती है जिससे आप अपने घर से बैठकर भी कर सकते हैं। इस नौकरी में आप अपने क्लाइंट को कितनी ही दूर बैठकर अपनी सर्विस दे सकते हैं। आसान शब्दों में समझें तो वर्चुअल असिस्टेंट आमतौर पर एक self employment person होता है जो अपने घर से बैठकर ही अपनी कंप्यूटर या अपने मोबाइल फोन के जरिए अपने ग्राहकों को  प्रशासनिक, तकनीकी, रचनात्मक ऑनलाइन आदि तरह की सेवाएं प्रदान करता है।

अगर आपके पास कोई होनर नहीं है। तब भी आप इस virtual assistant की इस ऑनलाइन नौकरी के लिए सक्षम है क्योंकि इस नौकरी में आपको किसी भी कंपनी की देखरेख करना पड़ती है जैसे कि कितना काम हो रहा है, कितने प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं, कंपनी में क्या हाल-चाल चल रहे हैं, कंपनी की पूरी जानकारी एक वर्चुअल असिस्टेंट रखता है। अगर आप चाहे तो वर्चुअल असिस्टेंट की जॉब आप side job की तरह भी कर सकते हैं पर इसमें भी आपको मेहनत से काम करना होगा।

आज हर कंपनी को वर्चुअल असिस्टेंट की जरूरत पड़ रही है क्योंकि हर कंपनी को अपना मेंटेनेंस देखना पड़ता है और मेंटेनेंस देखने के लिए है किसी ऐसे व्यक्ति को रखती है जो कि इसके लिए सक्षम होता है।

वर्चुअल असिस्टेंट बनने के लिए भी आपको अपनी अंदर की काबिलियत सामने वाले को दिखानी पड़ेगी ताकि वह आपको अपनी कंपनी में रखें और अपनी कंपनी का virtual assistant की जॉब आपको दे। जिसे आप अपने घर बैठ कर ही कर सकते हैं।

Virtual Assistant की नौकरी में आपको 1 घंटे का भी पैसा दिया जा सकता है, 1 मिनट का भी पैसा दिया जा सकता है और 1 दिन का भी पैसा दिया जा सकता है। साथ ही 1 महीने का भी पैसा दिया जा सकता है। यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि वह आपको किस तरीके से पेमेंट कर रही है।

Virtual Assistant की Job पाने के लिए आपको कई प्रतिष्ठित वेबसाइट पर जाकर अपना Resume वहां पर सबमिट कर सकते हैं। जिससे लोग आपके resume को देखकर आपको वर्चुअल असिस्टेंट अपनी कंपनी में बना देंगे। साथ ही एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म हैं जो कि लिंकडइन है इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप बड़े बड़े लोगों और कंपनियों के साथ जुड़ सकते हैं और अपना हुनर वहां पर दिखा सकते हैं।

Online Educator

इस नौकरी को अगर सरल भाषा में समझे तो यह उस प्रणाली का नाम है जिसमें कोई भी बच्चा घर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से अपनी शिक्षा को ग्रहण कर सकता है। जिस तरीके से एक बच्चा ऑनलाइन तरीके से शिक्षा ग्रहण करता हैं उसी तरीके से एक शिक्षक भी एक बच्चे को ऑनलाइन तरीके से पढ़ा सकता है। इस माध्यम से कोई भी शिक्षक अपने बच्चों को ऑनलाइन तरीके से शिक्षा ग्रहण करवा सकता है क्योंकि आज का पूरा जमाना ऑनलाइन जा चुका है और बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ाई करना ज्यादा पसंद करते हैं।

इस जगह पर भी आप एक ऑनलाइन ट्यूशन की तरह अपने बच्चों को पढ़ा सकते हैं और अपनी इस ऑनलाइन ट्यूशन की फीस भी आप बच्चों से ले सकते हैं। फीस कितनी लेना है वह आप पर निर्भर करता है और आप क्या पढ़ा रहे हैं या कौन से subject पढ़ा रहे हैं उस पर निर्भर करता है।

यह भी एक ऐसी नौकरी है जिसे आप घर बैठकर किसी भी समय कर सकते हैं और इसमें आपको कहीं पर जाने की भी जरूरत नहीं होती है। आप अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे कि मोबाइल, कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से अपने बच्चों तक शिक्षा पहुंचा सकते हैं।

इस नौकरी को ढूंढने के लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है अपने घर के आस-पास ऐसे बच्चों को ढूंढिए जो कि अभी शिक्षा को ग्रहण कर रहे हैं और उनसे जाकर आप इस बारे में बात कर सकते हैं। साथ ही आप किसी स्कूल के शिक्षक है तो उस स्कूल के बच्चों से भी आप बात कर सकते हैं।

आप लोग गूगल पर कई बड़ी-बड़ी ऑनलाइन ट्यूशन को भी देख सकते है जहां पर जाकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर वहां पर भी बच्चों को पढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें पैसों की कोई लिमिट नहीं होती आपके काम के ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा यहां से कमा सकते हैं।

Data Entry

अगर 1 तरीके से देखा जाए तो यह सबसे आसान नौकरी होती है जिसे आप अपने घर बैठकर कर सकते हैं यह नौकरी आप किसी भी कंपनी के लिए कर सकते हैं जिसको डाटा एंट्री की जरूरत हो, आसान शब्दों में समझें तो डाटा एंट्री एक ऐसी जॉब है जो कि आपको किसी भी ऑफिस में, अस्पताल में, किसी भी बड़े विभाग में यह नौकरी मिल सकती है जिसे आप घर बैठकर आसानी से कर सकते हैं।

इस नौकरी में काम आपको यह होता है कि आपको एक जानकारी दी जाती है जिस जानकारी को आप को कंप्यूटर में डालना पड़ता है। इस नौकरी के लिए  आपके पास कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए क्योंकि डाटा एंट्री में आपको कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी चीजों की आवश्यकता पड़ती है जैसे कि एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, नोटपैड क्योंकि हमें सॉफ्टवेयर पर काम करना होता है।

इस नौकरी को पाने के लिए आपको गूगल पर दी गई वेबसाइट पर जाकर अपना एक प्रोफाइल बनाकर वहां पर अपडेट करना पड़ेगा। जिससे कि लोग आपके बारे में सर्च करते हुए आए और वह आपको अपनी कंपनी का डाटा एंट्री का काम दे। इसके अलावा अगर कहीं से डाटा एंट्री की जॉब आती है तो उस जगह पर भी आप अपनी प्रोफाइल लेकर अप्लाई कर सकते हैं।

Content Writer

Content Writer वह व्यक्ति होता है जो कि किसी एक जानकारी को अपने अनुभव से जानकारियां साझा करके उस पर अपनी तरफ से पूरी एक जानकारी बनाकर लिखकर दे। कंटेंट राइटर आज एक कैरियर बन चुका है जहां पर लोग काम करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और इसमें भी आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है आप इस काम को अपने घर से बैठकर भी कर सकते हैं।

जो content Writing करता है उसे हम Content Writer कहते हैं। कंटेंट राइटर नाम से ही समझ आता है की कंटेंट मतलब जानकारी और राइटर मतलब लिखने वाला, मतलब किसी जानकारी को लिखने वाला एक कंटेंट राइटर होता है।

कंटेंट राइटर को हम इस प्रकार समझ सकते हैं कि जैसे किसी कंपनी ने किसी कंटेंट राइटर को एक टॉपिक दे दिया। उस टॉपिक पर अब उस कंटेंट राइटर को सभी तरह की जानकारियां जांच कर परख कर देखकर उसे अपने प्रकार से लिखना होता है।

आप कंटेंट राइटर का काम किसी भी कंपनी या एजेंसी या किसी भी अपने क्लाइंट्स के लिए कर सकते हैं जिनको आप से अपना कंटेंट को लिखवाना हो।

यह कंटेंट आप किसी यूट्यूब वीडियो के लिए भी लिख सकते हैं या किसी ब्लॉक पोस्ट के लिए लिख सकते हैं या किसी अन्य तरह के काम के लिए भी लिख सकते हैं।

अगर आप भी कंटेंट राइटर बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने आप को कुछ समय देना होगा इसे सीखने के लिए क्योंकि एक कंटेंट को लिखा कैसे जाता है, कहां पर हमें रुकना होता है, कहां पर हमें कौन सी बात लिखनी होती है यह सीखना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप लोगों को इस फील्ड में लंबे समय तक काम करना है तो आपको यह काम शुरू में अच्छे से सीखना होगा।

कंटेंट राइटिंग के लिए आपको किसी डिग्री की जरूरत नहीं है आप अपने घर में ही इसकी practice कर सकते हैं जैसे कि आप कोई भी एक topic सोच लीजिए कि हमें किसी बड़ी जगह को ढूंढना है जो की दुनिया की 5 बड़ी जगह है ऐसा कोई आप प्रतिदिन topic लें उस पर लिखने की कोशिश करें।

अब आप यह भी कहेंगे कि हम कैसे पता करेंगे कि 5 सबसे बड़ी जगह कौन सी होंगी तो इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा लेकर वहां से जानकारियों को साझा करके अपने कंटेंट राइटिंग को कर सकते हैं।

Social Media Manager

Social Media Manager आसान शब्दों में समझें तो वह व्यक्ति होता है जो कि किसी कंपनी या संगठन के लिए काम करता है या उस कंपनियां संगठन का कर्मचारी होता है। अब इसमें काम यह होता है कि जैसे कोई कंपनी है या कोई संगठन है उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैंडल करना होता है जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टि्वटर, गूगल आदि तरह की जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इन सभी की देखरेख एक सोशल मीडिया मैनेजर करता है।

इसमें काम यह होता है कि आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट अपडेट करना पड़ता है, जानकारी अपडेट करना पड़ता है। उस कंपनी या संगठन की पूरी जानकारी आपको रखनी होती है और जब कोई कंपनी आएगी तो वह डायरेक्ट उस संगठन के पास नहीं जाएगी जिसमें आप काम कर रहे हैं वह संगठन अपना यह काम किसी व्यक्ति को देखा रखता है जो की एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम होता है तो किस तरीके से आपको उनके ब्रांड का लोगो लगाना है, यह पूरा आप पर निर्भर करेगा। कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको इसका प्रमोशन अपने हिसाब से सही तरीके से करना होगा।

इस काम के लिए आपको कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है इसमें आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी होना चाहिए कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कैसे पोस्ट को अपडेट किया जाता है, कैसे काम किया जाता है। अगर आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जानकारी अच्छी तरीके से है तो आप इस काम को बिल्कुल कर सकते हैं वह भी घर बैठकर इसमें आपको कहीं पर बाहर जाने की जरूरत नहीं है।

अगर आप लोगों को सोशल मीडिया मैनेजिंग सीखना है तो इसके लिए आप यूट्यूब का भी सहारा ले सकते हैं वहां से जाकर आप बिना डिग्री के भी इस हुनर को सीख सकते हैं।

Transcriptionist

यह एक ऐसी नौकरी होती है जहां पर आप किसी भी ऑडियो या वीडियो के फॉर्म को अपनी लिखित जानकारी में लिखकर दें।

ट्रांसक्रिप्शनिस्ट वह व्यक्ति होता है जो ऑडियो या वीडियो  की रिकॉर्डिंग को सुनकर एक टेक्स्ट डॉक्युमेंट में कन्वर्ट करके दे।

यह एक बहुत ही आसान नौकरी है जिसे आप घर बैठकर कर सकते हैं और आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं।

अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको इसका कितना ज्ञान है उसके हिसाब से आप इसमें पैसा कमा सकते हैं।

Translators

Translators एक ऐसी नौकरी है जहां पर आप लोगों को किसी एक भाषा को किसी दूसरी भाषा में बदलना होता है जैसे कि कोई व्यक्ति आपके पास आकर कहता है कि मेरे पास कुछ मूवीस की लाइंस है जो कि इंग्लिश में है और मुझे इन्हें हिंदी में कन्वर्ट करके चाहिए तो यह काम होता है एक ट्रांसलेटर का होता है जो कि किसी एक भाषा को किसी दूसरी भाषा में बदल कर दे सके।

अगर आप चाहें तो भाषाओं को बदलने के लिए गूगल या किसी भी प्रकार के टूल का भी सहारा ले सकते हैं बस आपको अपना काम सही से अच्छे तरीके से करके देना है।

इस काम में आपको अच्छे से सुनकर उसे लिखना होता है तो इसमें आपको सुनने की क्षमता अच्छी रखनी होगी और लिखने के लिए भी आपको fresh mind रखना पड़ेगा और आपको इस काम के लिए कुछ भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए।

ट्रांसलेटर का काम भी आपको गूगल पर कई सारी वेबसाइट पर मिल जाएगा। जिसमें से Fivrr एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी इस जानकारी को डालकर वहां से पैसा काम ले सकते हैं।

Micro Jobs

Micro Jobs कुछ इस प्रकार की जॉब होती हैं जहां पर आप को कुछ समय के लिए कुछ अलग काम दिया जाता है। इसमें कोई काम निश्चित नहीं होता कि आपको यही काम करना है आपको कोई भी काम दिया जा सकता है जैसे कि आपको कोई ब्लॉग राइटिंग के लिए काम दिया जा सकता है, या कोई सर्वे को फिल करने का काम दिया जा सकता है। इसमें आपको कई अलग-अलग काम इस जॉब में दिया जा सकते हैं।

Freelancers

Freelancing वह काम होता है जो  जो कि हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हमें ऐसी कौन सी quality है जिसकी दूसरों को जरूरत पड़ सकती है। आसान शब्दों में इसे समझा जाए तो वह यह हो सकता है कि आपके अंदर कोई ऐसा हुनर है जिसकी जरूरत दूसरों को अपने कामों में पड़ सकती है और जब आप उनका काम करोगे तो उस काम का वह आपको पैसा देगा।

इस काम में कोई काम निश्चित नहीं है कि आपको यही काम करना पड़ेगा आपके अंदर जो हुनर है उस काम को आप दूसरों के लिए कर सकते हो और उसका पैसा उनसे ले सकते हो इसे हम freelancing कहते हैं और जो यह काम करता है उसे Freelancer कहते हैं। इस काम को करने के लिए भी गूगल पर कई सारी वेबसाइट से जहां पर लोग अपना काम डालते हैं और उस काम के लिए आप वहां पर apply भी कर सकते हैं।

Earn With Link Text

यह एक ऐसा काम होता है जहां पर आपके पास खुद का कोई प्लेटफार्म जैसे की वेबसाइट होनी चाहिए। जहां पर आप दूसरों की लिंक को पेस्ट कर सकें। मतलब आपका जैसे कोई ब्लॉग है और आपने उस में जानकारियां डालकर रखी हैं तो आप उस जानकारियों के बीच में इस तरीके की लिंक को पोस्ट कर सकते हैं जिससे कि जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर क्लिक करेगा तो पहले वह उस advertiser की लिंक पर जाएगा जो आपने डाली हुई है। उसके बाद फिर वह आपके ब्लॉग पोस्ट को पढ़ पाएगा। इसका जो पैसा है यह आपको वह advertiser देगा जिसकी आपने ब्लॉग पोस्ट में लिंक पोस्ट करी है।

इस काम में आपको clicks पर पैसा मिलता है जितने आपके द्वारा उनकी advertising होगी उतना आपको यहां पर पैसा दिया जाएगा। इसके अकाउंट बनाए जाते हैं और अप्रूवल भी लिया जाता है तो इस काम को आपको थोड़ा सीखना पड़ेगा और इसके लिए आपको के पास खुद का कोई प्लेटफार्म होना चाहिए जहां पर आप लिंक पेश कर सकें।

कुछ प्लेटफार्म ऐसे भी होते हैं जहां पर आप को यह सुविधा दी जाती हैं की आप उनके प्लेटफार्म पर जाकर अपना Account बनाकर वहां पर link paste करके पैसा कमा सकें। यह websites भी आपको google पर मिल जाएगी।

तो यह कुछ ऐसे तरीके थे जहां से आप लोग दिन का हजार रुपय आराम से कमा सकते हो पर यहां मेहनत हर काम में लगती है और अगर आप इसमें जी जान से मेहनत कर लेते हैं तो ऐसी कोई भी ताकत नहीं है जो कि आपको हजार रुपय दिन का कमाने से रोक सके। अगर आपको कोई भी समस्या आती है किसी भी टॉपिक को समझने में तो उसे आप हम से कमेंट करके पूछ सकते हैं।

जानकारी को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

अपनी राय हमें कमेंट में जरूर दें।

Leave a Comment