You are currently viewing Facebook से पैसा कैसे कमाएं? How to earn money from facebook

Facebook से पैसा कैसे कमाएं? How to earn money from facebook

Share This Post

आज हम लोग जानेंगे कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाया जाता है और कितना कमाया जा सकता है और कब तक कमाया जा सकता है। आपने पैसा कमाने के बहुत से तरीके सुने होंगे पर आज हम लोग फेसबुक के पैसा कमाने के तरीके के बारे में जानेंगे। जहां से आप लोग लाखों रुपए आराम से कमा सकते हैं। यह जानने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

फेसबुक में पैसा कमाने से पहले हमें कुछ बातों को समझना और ध्यान रखना जरूरी है और कुछ बातों को सीखना भी जरूरी है तो सबसे पहले हम लोग उन बातों के बारे में जानते हैं जो आपको फेसबुक से पैसा कमाने में काम देंगी।

Facebook क्या है?

Facebook एक Social Media प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते हैं उनसे online तरीके से जुड़ सकते हैं। फेसबुक का इस्तेमाल अलग जगह अलग तरीके से किया जा सकता है जैसे कि खबरों को सुनने में, टीवी शो देखने में, मनोरंजन के लिए और बहुत से कारणों से हम फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं पर यहां से हम पैसा भी कमा सकते हैं। यह ऐप बिल्कुल फ्री है इसको चलाने के लिए आपको कोई भी पैसा नहींं देंना होता है।

Facebook को download कैसे करे?

आप फेसबुक ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर आप फेसबुक सर्च कीजिए। उसके बाद आपके सामने फेसबुक ऐप आ जाएगा।ोोआप वहां से उसको डाउनलोड कर लीजिए।

Facebook में अपनी ID को कैसे बनाएं?

सबसे पहले आपके पास फेसबुक आईडी बनाने के लिए एक नंबर, एक ईमेल आईडी होना चाहिए। अब आप लोग अपना फेसबुक ऐप खोल लीजिए उसके बाद वहां ‌पर बताए हुए निर्देशानुसार अपनी आईडी को बनाइए। आपको वहां पर अपना पासवर्ड भी सेट करना पड़ेगा तो यह सभी बातें पहले से सोच कर रखें। जिससे कि आपको अपनी आईडी बनाने में परेशानी नहीं होगी और जो आईडी पासवर्ड आप लोग यहां पर बनाएंगे वही आईडी पासवर्ड आपको आगे भी काम आएगा। इसलिए आप अपनी आईडी और पासवर्ड को लिखकर रख लीजिए ताकि आप उसे भूल ना पाए और आपको आगे अपनी आईडी को वापस से लॉगिन करने में कोई दिक्कतो का सामना ना करना पड़े।

Facebook app से पैसा कैसे कमाया जाता है?

फेसबुक से पैसा कमाने का कोई एक रास्ता नहीं है अनेकों रास्ते हैं। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से तरीकों से आप फेसबुक के जरिए पैसा कमा सकते हैं।

Niche Or Category Selection

जैसे ही आप लोग अपना फेसबुक अकाउंट बना लेते हो और आपका मकसद फेसबुक से पैसा कमाने का होता है तो सबसे पहले आपको अपनी एक niche या category को सिलेक्ट करना पड़ेगा मतलब ऐसी कोई चीज जिसमें आपकी दिलचस्पी हो आपको उस काम को करने में अच्छा लगता हो या वह आप की हॉबी हो ऐसे कोई काम को सेलेक्ट करके उसके ऊपर आपको अपना फेसबुक अकाउंट या पेज बनाना है। आपको किसी और को देखकर अपनी कैटेगरी को नहीं चुनना है। आपको अपने हुनर के हिसाब से अपनी कैटेगरी या niche को चुनना है।

Facebook पर post डालना शुरू करे?

अब आपने जो अपना फेसबुक अकाउंट बनाया है। उस पर आपको अपनी पोस्ट डालना शुरू करना होगा। आपने जिस भी niche या category को चुना है उसके हिसाब से आपको रोज अपने हिसाब से कुछ पोस्ट अपलोड करना है। अभी यहां पर आपको अपने friends पर ध्यान देना है। आपको अपने अकाउंट को एक अच्छी position तक पहुंचाना है।

आप चाहे तो आर्टिकल्स के रूप में भी आप अपनी पोस्ट को डाल सकते हैं और नए लोगों तक अपना फेसबुक आईडी पहुंचा सकते हैं ताकि वह आप से जुड़े और आपकी फेसबुक आईडी की reach बड़े सके।

Facebook Sponsorships

जब आपकी फेसबुक आईडी बहुत अच्छे से grow हो जाती है और आपकी फेसबुक पेज पर अच्छे व्यूज आने लगते हैं तो उसके बाद आपके पास sponsorships आना शुरू हो जाएंगी मतलब कुुुुुुुछ कंपनीज आपके पास अपनी चीजों का प्रमोशन करवाने आएंगे। उस प्रमोशन के लिए आप लोग कौन से अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं।

Facebook Ads

जब आप अपना फेसबुक पेज बनाते हैं और आपके फेसबुक पेज पर 10,000 followers हो जाते हैं तो आप अपने फेसबुक पेज पर ads भी लगा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को पता है कि यूट्यूब पर भी हम एक criteria को कंप्लीट करके youtube ads चला सकते हैं। वैसे ही फेसबुक पर भी आपको ads चलाने की सुविधा मिलती है और इसके जरिए आप वहां से पैसा भी कमा सकते हैं।

आप अपने फेसबुक पेज को तभी मोनेटाइज कर सकते हैं जब आपके फेसबुक पेज पर 10,000 followers और 30,000 views 30 दिनों के अंदर आ जाते हैं। अगर आपने यह criteria कंप्लीट कर लिया तो आप अपने फेसबुक एड्स को चालू कर सकते हैं।

जब आप लोग अपने फेसबुक पेज पर कोई भी वीडियो को अपलोड करोगे और जब उस वीडियो को कोई देखेगा तो उस पर ऐड चलाए जाएंगे। जैसे कि यूट्यूब कि जब हम लोग वीडियोस देखते हैं तो उन पर पहले ऐड आ जाता है। उसी तरीके से फेसबुक पर भी जब आप अपने पेज पर वीडियोस डालेंगे और वीडियोस को जब आपके फॉलोवर्स देखेंगे तो उससे आपकी facebook ads के जरिए कमाई होगी।

Affiliate Marketing

आप लोग अपने फेसबुक पेज पर अलग प्लेटफॉर्म्स के products को प्रमोशन करके भी पैसा कमा सकते हैं और इसे हम एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। मतलब आप किसी और के प्रोडक्ट को अपने जरिए से sell करवाते हैं तो उसके लिए वह प्लेटफार्म आपको कमीशन देगा और वह कमीशन आप अपने बैंक में ले सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग सुनने में थोड़ा अजीब शब्द जरूर लगता है पर यहां से भी आप लोग महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं।अगर आपके पास अच्छी पब्लिक है तो आप उस पब्लिक तक अच्छे प्रोडक्ट्स को पहुंचा सकते हैं और वह अपने मनपसंद प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। जब वह आपकी लिंक के द्वारा अपने पसंद के प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उसके लिए आपको कमीशन मिलेगा और वह कमीशन आप सीधे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Selling Own Products

अगर आपका खुद का कोई बिजनेस है और आपके बिजनेस में आपके बहुत सारे प्रोडक्ट है जो कि आपको सेल करना पड़ते हैं तो यह एक बहुत अच्छा तरीका है। आपके पास कोई ऐसे प्रोडक्ट है जो कि लोगों के काम आ सकते हैं तो आप अपने इन प्रोडक्ट्स का विज्ञापन अपने फेसबुक पेज पर कर सकते हैं और इस तरह से आप लोग बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छा आप लोग यहां से पैसा बना सकते हैं क्योंकि यहां पर प्रोडक्ट आपका ही रहेगा और जितना भी बेनिफिट होगा वह पूरा आपको ही होगा तो यह तरीका भी बहुत अच्छा तरीका है कि अपने खुद के प्रोडक्ट्स को अपने ही फेसबुक पेज पर प्रमोट करना और वहां से पैसा कमाना।

Selling Facebook Accounts

अगर आप लोग फेसबुक अकाउंट बनाने में, फेसबुक पेज के followers बढ़ाने में और फेसबुक आईडी को grow करने में माहिर हो चुके हैं तो आप लोगों के हाथ में एक बहुत बड़ा हथियार लग गया है। इस हथियार से आप लोग बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप लोग अपने फेसबुक अकाउंट को बनाकर उसे अच्छी तरीके से grow करके उसे बेच सकते हैं और बेचने के बाद आप अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं। यह पैसा कमाने का बहुत बड़ा तरीका है क्योंकि इसमें हमें एक बार में ही बहुत सारा पैसा मिल जाता है।

फेसबुक अकाउंट को बेचने के लिए आपके पास सबसे पहले फेसबुक followers होना चाहिए। आपका फेसबुक पेज होना चाहिए। जिसमें बहुत सारे लोग जुड़े हुए हो और उसमें अच्छे व्यूज भी आते हो तो ही आप उस फेसबुक अकाउंट को बेच सकते हैं और उस फेसबुक अकाउंट का आप अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हैं। अगर आप जल्दबाजी में अपने फेसबुक अकाउंट को बेचेंगे तो उसका आपको अच्छा पैसा नहीं मिल पाएगा।

Facebook PPC Program

PPC का full form Pay Per Click होता है और इसे Cost Per Click कहा जाता है। इस प्रोग्राम में आपको किसी other प्लेटफार्म के ads शो कराने पड़ते हैं और जैसे ही आपके एड्स पर क्लिक होते हैं तो उससे आपको पैसा मिलता है।

पीपीसी नेटवर्क से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इनकी वेबसाइट पर साइन अप करना होगा और वहां से इनके कंटेंट या इनकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर डालना होगा और जैसे ही इनकी पोस्ट या कंटेंट पर आपके viewers के क्लिक होंगे तो इसका आपको पैसा मिलेगा।

Facebook PPC Program

PPC programमैं आपको भी उसका पैसा दिया जाता है इसमें जितने आपके views होंगे। उस हिसाब से यह प्रोग्राम आपको पैसा कमाने का मौका देगा।

इस प्रोग्राम में काम करने के लिए सबसे पहले आपको इस प्रोग्राम की वेबसाइट में साइनअप करके वहां से इनकी वीडियो को अपने पेज पर डालना होगा। उसके बाद जितनी आपके पेज के द्वारा इनकी वीडियोस पर views जाएंगे। उसका आपको पैसा दिया जाएगा।

Facebook PPD Program

PPD program में आपको downloads के पैसे मिलते हैं मतलब आपके द्वारा इनकी तरफ जितने भी डाउनलोड जाएंगे। उसका आपको पैसा मिलेगा।

इस प्रोग्राम में भी आपको इनकी वेबसाइट पर साइनअप करना होगा। उसके बाद इनके द्वारा दिए गए जो भी डाउनलोड आपको दिए जाएंगे। उनकी लिंक आपको अपने पेज पर डालनी पड़ेगी। उसके बाद जितने भी downloads आपकी पेज की तरफ से आएंगे। उसका आपको यहां से पैसा मिलेगा।

अंतिम शब्द

हमने आपको जितना भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके बताए हैं। वह सभी असली है और अगर आप लोग मेहनत करते हैं तो यहां से आप लोग सच में महीने का लाखों रुपए कमा सकते हैं पर अगर आपको इसमें से कुछ समझ ना आया हो जो हमने आपको बताया है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और हमने आपको आखरी में जो तरीके बताएं हैं प्रोग्राम वाले उसमें आप को समझने में थोड़ा टाइम लग सकता है। इसके लिए हम अपनी वेबसाइट पर अलग से पोस्ट लिखने वाले हैं जो कि इन सभी प्रोग्राम के ऊपर होगी। इसके लिए आपको हमारी वेबसाइट से जुड़ना होगा ताकि आप लोग आगे हमारी वेबसाइट से अपनी knowledge के लिए लाभ ले सके।

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

Leave a Reply