आप लोगों ने पैसा कमाने के बहुत से तरीके सुने होंगे पर आज हम जानेंगे की Instagram से पैसा कैसे कमाया जाता है। Instagram से पैसा कमाने के कई तरीके हो सकते हैं इन्हीं तरीकों को आप को समझना होगा। इसके लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।
Table of Contents
Instagram क्या है?
इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां से आप लोग अपने बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। इस प्लेटफार्म को आप बहुत सी चीजों के लिए उपयोग में ला सकते हैं और सबसे बड़ी बात यहां से आप लोग पैसा भी कमा सकते हैं और यहां से आप अपनी एक अलग पहचान भी बना सकते हैं।
Instagram download कैसे करें?
इंस्टाग्राम डाउनलोड करने के लिए आप अपने प्ले स्टोर में जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना अकाउंट वहां पर बना सकते हैं। अभी इंस्टाग्राम के प्ले स्टोर पर 1 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड्स हो चुके हैं।
Instagram का account कैसे बनाते हैं?
इंस्टाग्राम में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। इसके बाद आप इंस्टाग्राम एप को ओपन कीजिए। उसके बाद वह जो भी details मांगेगा। वह डालिए और आपका अकाउंट बन जाएगा।
Instagram में पैसा कमाने के लिए क्या चाहिए?
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए। उसके बाद आपको आपकी मेहनत सबसे ज्यादा काम आएगी।
अब आपको इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Niche or Category
अब आप लोग सोचेंगे कि मैंने यहां आपको niche or Category के बारे में क्यों बोला है। यहां पर आपको अपनी एक कैटेगरी को सिलेक्ट करना पड़ेगा। जिस कैटेगरी में आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बना रहे हैं क्योंकि यह बहुत ज्यादा जरूरी है। उदाहरण के लिए आपने एक नाश्ते की दुकान खोली है तो क्या आप वहां पर सब्जी बेच सकते हैं। “नहीं बेच सकते” इसलिए आपको अपनी एक theme बनाना पड़ेगा। जिसको लेकर आप इंस्टाग्राम पर पैसा कमाएंगे।
उदाहरण के लिए आप चाहे तो technical, fashion, makeup artist etc. से जुड़ी हुई कैटेगरी को चुन सकते हैं आपको जिस भी चीज में दिलचस्पी हो आप उससे जुड़ी हुई कैटेगरी चुने।
Instagram account grow कैसे करें?
इंस्टाग्राम अकाउंट को grow करने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को जमाना जरूरी है। मतलब वहां पर आप अपनी अच्छी सी फोटो डालिए, अपने बारे में कुछ लिखिए, कुछ story डालिए, अपने pages बनाइए। जिसकी वजह से लोग अगर आपकी इंस्टाग्राम आईडी पर आए तो वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट के रेगुलर viewer बन जाए।
अगर आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करना है तो आपको रोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालनी होगी या एक से ज्यादा भी डाल सकते हैं। आपको थोड़ा रेगुलर रहना पड़ेगा और अच्छे से काम करना पड़ेगा ताकि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ज्यादा लोगों तक पहुंचे और ज्यादा लोग आप से जुड़ सके और कोशिश कीजिए कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जितना हो उतना अच्छा दिख सके क्योंकि आज जो दिखता है वही बिकता है।
Instagram Stories
इंस्टाग्राम स्टोरीज बहुत बड़ा और सही तरीका है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने का इस जरिए से आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं। Stories का मतलब होता है आप अपने दिन भर में या उस समय क्या सोच रहे हैं, आपकी क्या thinking है। उसे स्टोरी में बनाकर डालना। क्योंकि लोग आपकी पोस्ट से ज्यादा आपकी स्टोरीज पर ध्यान देते हैं तो अगर आप लोग अच्छी सी पोस्ट डालते हैं। आप जितनी चाहे उतनी पोस्ट डाल सकते हैं पर हर पोस्ट अच्छी होनी चाहिए जिसमें लोग अपनी दिलचस्पी दिखाएं और आपके इंस्टाग्राम आईडी से जुड़ जाएं।
Instagram Hastags
Hastags लगाने से आपकी इंस्टाग्राम आईडी बहुत लोगों के पास जल्दी से पहुंचती है जब भी आप अपनी कोई पोस्ट या स्टोरी डालते हैं तो उस समय आपको हेस्टैक्स डालने की जगह भी मिलता है। आपको वहां पर अपनी पोस्ट या स्टोरी से रिलेटेड hastags डालने हैं। वही हेस्टैक्स आपकी पोस्ट या स्टोरी को नए नए लोगों तक पहुंच पाएंगे अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम आईडी ग्रो होने में समस्याएं आ सकती हैं तो हेस्टैक्स लगाना जरूरी है और सोच समझकर हेस्टैक्स लगाएं जो कि लोग सर्च करते हो और आपकी पोस्ट उसी से संबंधित होनी चाहिए।
Instagram Friends
आप लोगों के बहुत सारे ऐसे दोस्त होंगे जो कि इंस्टाग्राम चलाते होंगे तो सबसे पहले आपको उनके पास जाना है या उनको मैसेज करना है और अपनी इंस्टाग्राम आईडी के लिंक उनको भेजना है या उनसे बोलना है कि वह आपके नाम की इंस्टाग्राम आईडी सर्च करें और आप को फॉलो करें। तो यहां से भी आपके इंस्टाग्राम आईडी ग्रो होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और नए लोगों तक आपकी आईडी पहुंच पाती है। आपकी तरफ से जितना हो सकता है आप दूसरों के मोबाइल से अपने आप को फॉलो करवाइए। इससे आपका इंगेजमेंट काफी बढ़ेगा और ज्यादा लोगों तक आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पहुंच पाएगी।
अब आप लोग तैयार हैं इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आइए जानते हैं की इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाया जाता है।
Instagram से पैसा कैसे कमाया जाता है?
इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के बहुत से तरीके हैं आइए जानते हैं कि किस तरीके से और कैसे आप लोग उन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं और कितना पैसा कमा सकते हैं।
Instagram Account Promotion
Promotion शब्द का मतलब आप लोग समझ गए होंगे। मतलब किसी और की चीज को अपनी जगह पर दिखाना। इंस्टाग्राम पर जब आपके अच्छे खासे followers हो जाते हैं। उसके बाद आप दूसरों के अकाउंट को लेकर उनका प्रमोशन अपने अकाउंट पर कर सकते हैं ताकि आप की followers उनके अकाउंट पर जाकर देख सके और अगर उन्हें उनका अकाउंट पसंद आता है तो वह उन्हें फॉलो कर सके और आप इसके लिए अपना अलग से चार्ज ले सकते हैं उदाहरण के लिए 100, 200, 500, 1000 अपने हिसाब से अपने फॉलोअर्स को देखकर चार्ज कर सकते हैं और इस तरीके से आप इस जरिए से पैसा कमा सकते हैं।
Brands Promotion
आप अपने Instagram account पर बड़े Brands को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं जैसे कि आपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी earning चीजों से रिलेटेड बनाया है तो आपके पास कोई कंपनी आती है या कोई ब्रांड आता है जिसे अपने किसी earning app का promotion करवाना है। तो उस प्रमोशन को आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते हैं और उनके ऐप को प्रमोट कर सकते है़ैं। इसके लिए आप लोग अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं।
आप Instagram पर sponsorships भी ले सकते हैं और जिसकी भी आप स्पॉन्सरशिप्स लेते हैं उससे भी आप लोग अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं।
यह बात याद रखिएगा आपकी इंस्टाग्राम अकाउंट जिस कैटेगरी से रिलेटेड हो उसी से रिलेटेड स्पॉन्सरशिप्स ले, नहीं तो आपके जो followers हैं वह आपसे irritate हो जाएंगे और आपको अनफॉलो कर देंगे।
Selling Your Quality or Hobby
अगर आपके अंदर कोई हुनर है, आपको किसी काम को करने में दिलचस्पी है तो आप अपने उस काम को भी लोगों के सामने रखकर उससे पैसा कमा सकते हैं। अगर आपका काम लोगों को पसंद आता है और वह काम लोग आपसे कराने आते हैं तो उस समय भी आप उनसे अपने काम के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं और इस जरिए से भी आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
Affiliate Marketing
यह नाम तो आप लोगों में से बहुत से लोगों ने सुना होगा। Affiliate Marketing का मतलब है कि आप किसी और के प्रोडक्ट को अपने जरिए से सेल करवाते हैं तो उसके बदले में एफिलिएट मार्केटिंग आपको कमीशन देता है वही कमीशन यहां से आपको पैसा दिलाता है।
आप अपनी affiliate लिंक को बनाकर अपने Instagram पेज पर डाल सकते हैं वहां पर आप किसी भी प्रोडक्ट की लिंक को पेस्ट करके वहां पर खुद का प्रमोशन कर सकते हैं और वहां से पैसा कमा सकते हैं। जब आपकी लिंक पर क्लिक करके कोई भी आपकी लिंक के द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है। जिसकी आपने एफिलिएट लिंक बनाई है तो उसका आपको उस प्रोडक्ट के कीमत के हिसाब से कमीशन दिया जाएगा।
आपको हर प्लेटफार्म की एक एफिलिएट मार्केटिंग देखने को मिलती है मतलब जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट है यह बड़ी-बड़ी कंपनी है। यह अपने प्लेटफार्म पर affiliate marketing का ऑप्शन रखती हैं। जहां पर लोग अपना affiliate का अकाउंट बनाकर amazon or flipkart के प्रोडक्ट को सेल करवा सकते हैं आपके द्वारााा भेजे गए सामानों के लिए amazon, flipkart की तरफ से हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन दिया जाता है। जिस कमीशन को आप अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।
आप अपने हिसाब से किसी भी प्लेटफार्म की affiliate मार्केटिंग को चुन सकते हैं जिस कैटेगरी का आपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है उस केटेगरी से रिलेटेड आप एफिलिएट links बना सकते हैं।
Sell Own Products
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं और आपके पास खुद की कोई products हैं तो आप उन products को खुद के इंस्टाग्राम पेज पर प्रमोट करके उन products को बेच सकते हैं और वहां से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप जो भी प्रोडक्ट अपने इंस्टाग्राम पेज पर डाल रहे हैं सेल करने के लिए उस प्रोडक्ट के बारे में आपको सही से description लिखना होगा। मतलब आपके प्रोडक्ट का क्या इस्तेमाल हो सकता है और क्यों आपके प्रोडक्ट को कोई खरीद सकता है।मतलब अच्छे से आपको अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगों को बताना है ताकि आपके सेल्स बड़े और आपकी वहां से कमाई हो सके।
Instagram account selling
जब आप लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छा खासा बड़ा लेते हो मतलब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers को बढ़ा लेते है तो आप अपने इस इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं। आप अपनी कीमत आपके followers के हिसाब से ले सकते हैं। आपके जितने ज्यादा followers होंगे उतनी ज्यादा आप लोग अपने Instagram account की कीमत भी ले सकते हैं।
अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचते हैं तो सबसे पहले आपको यह बात ध्यान रखना है कि आपकी हर पोस्ट पर अच्छे खासे views आना चाहिए। मतलब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट मैं आपके followers active होने चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को नहीं बेच पाएंगे और अगर बेचते भी है तो उसके आपको बहुत कम पैसे मिलेंगे तो आप ऐसा ना करें। पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से बना लें उसमें regular followers or regular viewers को बना लें उसके बाद ही आप Instagram account को बेचे ताकि आपको उसकी अच्छी कीमत मिल सके।
Instagram Account Manager
अगर आप लोगों को Instagram अच्छे से चलाना आता है और आपकी बहुत अच्छी पहुंच है इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने में तो आप लोग बड़े लोगों के या बड़े brands के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। तो इस काम को करने के लिए भी आप अपने हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं पर उसके लिए आपको इस फील्ड में अपनी थोड़ी एक अलग पहचान बनानी पड़ेगी। जिससे कि लोग आप पर विश्वास कर सकें। इस काम के लिए आप brands से कांटेक्ट कर सकते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए और यहां से भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अंतिम शब्द
Instagram पर एक Swipe Up का ऑप्शन भी मिलता है पर यह ऑप्शन आपको जब मिलेगा जब आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 followers बना लेंगे। यह ऑप्शन बहुत काम का होता है पर इसके बारे में हम कभी आगे जानेंगे। इसके लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए और अपने दोस्तों और साथियों के साथ भी इस पोस्ट को share करें ताकि यह जानकारी उन तक पहुंच सके और वह भी यहां सेेेेेे इस तरीके से पैसा