You are currently viewing Fiewin New Earning Website, Instant Withdrawal

Fiewin New Earning Website, Instant Withdrawal

Share This Post

आज हम आपको एक ऐसी Earning Website के बारे में बताने वाले है जहां से आप हर दिन ₹500 से ₹1000 कमा सकते है। आज हम जिस Earning Website के बारे में बात कर रहे है। उसका नाम FieWin है।

Click on the photo to view

सबसे पहले हम यहां पर आप लोगों को इस वेबसाइट के बारे में थोड़ी जानकारी दे देते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट है जो कि Gaming वेबसाइट है। मतलब यहां पर आप लोग कुछ सिंपल गेम खेलकर बहुत अच्छी Earning कर सकते है।


अगर आप लोग भी इस वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोग दी गई विधि से Fiewin में ज्वाइन हो सकते हैं।

सबसे पहले आप लोगों को दी गई लिंक पर Fiewin इस वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यहां पर आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर, वेरीफिकेशन कोड और अपना पासवर्ड यहां पर सेट कर देना है। उसके बाद आप लोगों को Register पर क्लिक कर देना है।

अब आप लोग अपनी आईडी में लॉगिन हो जाओगे और जब भी आप लोग अगली बार अपनी आईडी में लॉगिन करोगे। तो वह आप अपने नंबर और पासवर्ड को यूज करके कर सकते हैं।

जब भी आप लोग पहली बार Fiewin पर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे तो पहले आप लोगों को ₹10 का Sign Up बोनस आप लोगों को दिया जाएगा। जिसे यूज कर आप लोग अपना गेम खेल सकते हैं।

यहां पर पैसे कमाने के दो बहुत ही आसान तरीके हैं।

  1. Refer & Earn (लोगों को जोड़कर)
  2. Playing Games (गेम खेलकर)

सबसे पहले Refer & Earn की बात करते है। आपको यहां Per Refer 1 Rs दिया जाएगा। आप लोग इस पैसे को सीधे अपने बैंक में ले सकते हैं। कभी भी किसी भी समय क्योंकि यहां पर इनका विड्रोल सिस्टम 24 * 7 हमेशा चालू रहता है और वह भी बिल्कुल इंस्टेंट पैसा आपके खाते में पहुंचा दिया जाता है।

1st & 2nd Time आपके लिए Minimum Withdrawal 1 Rs रहेगा। उसके बाद आप लोगों को मिनिमम विड्रोल ₹30 कर दिया जाएगा। मतलब जब तक आप लोगों के इनवाइट एंड आने वाले वॉलेट में ₹30 कलेक्ट नहीं हो जाते जब तक आप उसे बैंक में नहीं ले सकते हैं।


अब आप लोग यहां पर गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हो उसके लिए आप लोगों को अपने Fiewin के होम पेज पर आना होगा। होम पेज पर आने के बाद आप लोगों को वहां पर आपका साइनअप बोनस ₹10 दिखाई दे रहा होगा। तो आप लोगों को नीचे 4 गेम दिखाई दे रहे होंगे। उन चार गेम में से दूसरा वाला बहुत ही सिंपल गेम है। जिसे खेल कर हम हर दिन 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं पर बाकी तीन जो गेम है यह थोड़े रिस्क वाले गेम है यहां पर हमारा पैसा हम हार भी सकते हैं पर दूसरा वाला जो गेम है। यह बहुत ही सरल है और कोई भी इसे आसानी से खेल सकता है और पैसे भी कमा सकता है।

आपको MineSweeper Banner पर Click करना है। जैसे ही क्लिक करते हैं आपके सामने बॉक्सेस आ जाएंगे साथ ही में उस पर एक स्टार्ट वाला बटन भी आ जाएगा।

आपको Start Button पर Click करना है। जैसे ही क्लिक करते हैं आपसे आपका अमाउंट पूछा जाएगा कि कितने रुपए से आप लोग यहां पर गेम खेलना चाहते हो कम से कम आप लोगों के वॉलेट में ₹20 होने चाहिए। जो कि आप लोगों को आप के होमपेज पर दिखाई देंगे। यहां पर आप लोगों के ₹20 होने चाहिए जो Refer & Earn वाला सेक्शन है वह अलग है उसे आप इसमें नहीं जुड़ सकते।

आप लोगों को साइन अप का ₹10 यहां पर मिलता है पर गेम खेलने के लिए आप लोगों को ₹20 लगाना पड़ेगा तो अगर आप लोग रिचार्ज करना चाहते हैं तो वह भी आप लोग कर सकते हैं पर अगर आप लोग रिचार्ज नहीं करना चाहते तो Fiewin आपको हर दिन लिफाफा देता रहता है। जिसमें आप लोगों को एक लिंक दी जाती है उस लिंक पर जैसे ही आप लोग क्लिक करते हो तो आपको कुछ अमाउंट बोनस के रूप में हर दिन दिया जाता है।

तो आप लोगों को कम से कम ₹20 का गेम खेलना है मतलब ₹20 पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद आपके सामने टोटल 16 बॉक्स आ जाएंगे। जिस में से किसी एक बॉक्स में बम होगा। अगर आपने गलती से भी उस एक बॉक्स पर क्लिक कर दिया जिसमें बम है तो आप लोग पूरे ₹20 को हार जाओगे पर अगर आप लोगों ने एंड तक एक भी बॉम वाले बॉक्स पर क्लिक नहीं किया तो आप लोगों को इसका डबल पैसा मिल जाएगा।

आप लोगों को यहां पर कम से कम कोई भी तीन बॉक्स को सेलेक्ट करना है मतलब क्लिक करना है या तो चाहो 5 बॉक्स पर क्लिक कर सकते हो पर अगर आप लोग इससे ज्यादा क्लिक करोगे तो रिस्क बढ़ जाता है और आप लोग अपने पैसे भी गवा सकते हो तो आप लोग कम से कम वहां पर अपने बॉक्स पर क्लिक करना है। जितने भी बॉक्स पर आप क्लिक करोगे। उस हर बॉक्स में आप को बोनस दिया जाएगा पर गलती से भी उस बम वाले बॉक्स पर क्लिक हो गया तो आप लोग अपने पूरे पैसे हार जाओगे।

इसी तरीके से आप लोगों को गेम खेल कर यहां पर अपना पैसा इकट्ठा कर लेना है और अगर आप लोग इस गेम को छोड़कर बाकी तीनों Game में अपना पैसा लगाते हो तो उसमें शायद आप लोगों को अपना पैसा गंवाना पड़े। तो इसलिए यह सबसे सरल गेम है इसे कोई भी खेल सकता है और आसानी से समझ भी सकता है तो आप लोग इसी गेम को खेल कर अपना पैसा वहां पर इकट्ठा कीजिए और विड्रोल लगा लीजिए।

यहां पर आप लोगों को Withdrawal लगाने के लिए अपना एक रिचार्ज करना पड़ेगा। मतलब आपको यहां पर पैसे ऐड करना होगा। कम से कम ₹20 या इससे ज्यादा जैसे ही आप लोग अपना पहला रिचार्ज कर लेते हो तो आप लोग अपना विड्रोल यहां से लगा सकते हो तो यहां पर मिनिमम विड्रोल सिर्फ ₹30 है।यहां पर सर्विस चार्ज लग जाता है जिससे कि आप लोगों को इसमें Loss होता है अगर आप लोग अपने कम पैसे निकालते है। तो आप लोगों को सबसे पहले यहां पर अपने पैसे कलेक्ट कर लेना है जैसे 500-1000 रुपे जैसे ही कलेक्ट कर लेते हो उसके बाद आप अपना यहां से विड्रोल लगा सकते हो क्योंकि अगर आप लोग ₹50 निकाल लोगे तो भी आप का 20 या ₹30 चार्ज लगेगा और अगर आप 500 या 1000 रुपए निकाल लोगे तो भी आप लोगों का उतना ही चार्ज लगेगा मतलब 20 या ₹30 ही चार्ज लगेगा।


अगर यहां पर आप लोग अपना रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप लोगों को होम पेज पर आकर रिचार्ज वाले सेक्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही क्लिक करते हो वहां पर आपको अपना रिचार्ज अमाउंट डाल देना है। अमाउंट डालने के बाद आपको रिचार्ज बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप लोग क्लिक करोगे। आपके सामने तीन पेमेंट पेज आ जाएंगे। मतलब तीन पेमेंट ऑप्शन आ जाएंगे। उन तीनों में से आप लोगों को एक पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करना है और क्लिक करना है उस पेमेंट ऑप्शन पर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नंबर दिया जाएगा। उस नंबर पर आप लोग जितना भी रिचार्ज करना चाहते हो वह पैसा आप लोगों वहां पर डाल देना है डालने के बाद आप लोगों को उसका एक Screensort लेना है और यहां पर आकर अपलोड कर देना है कुछ ही देर में आप लोगों का पैसा इस वेबसाइट पर ऐड हो जाएगा और इसे यूज करके आप लोग गेम भी खेल सकते हैं और डायरेक्ट पैसा बैंक में भी ले सकते हैं।


जब आप अपना यहां पर विड्रोल लगाओगे। उस समय आप लोगों को अपनी यूपीआई आईडी देनी होगी। यहां पर आप लोगों को बैंक खाते की जानकारी नहीं देना है। आप लोग अगर फोन पे, पेटीएम, गूगल पे चलाते होंगे तो वहां पर आप लोगों को एक यूपीआई आईडी दी गई होगी। तो कोई सी भी अपनी यूपीआई आईडी जहां पर आप लोग डाल सकते हैं उस यूपीआई आईडी में आप लोगों का पैसा भेज दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण बातें

  1. FieWin Website एक सही वेबसाइट है और आप लोगों को असली पैसा देता है
  2. Refer & Earn Wallet & Fiewin Wallet अलग-अलग है।
  3. यहां पर आप लोग अपना कम से कम ₹30 का विड्रोल लगा सकते है।
  4. अगर आप लोग इस वेबसाइट के होम पेज पर विड्रोल लगाते हैं तो वहां पर आप लोगों को इनका सर्विस चार्ज देना होगा। अगर आप लोग इनवाइट एंड अर्न वाले सेक्शन में अपना विड्रोल लगाते हैं तो वहां पर आप लोगों को कोई भी सर्विस चार्ज देने की जरूरत नहीं है। वहां पर आप जितना भी विड्रोल लगाओगे पूरा पैसा आपके बैंक में भेज दिया जाएगा।
  5. आपको यहां पर रेफर करने के बाद में 3 लेवल तक का कमीशन भी दिया जाता है। मतलब 3 लेवल तक आप लोगों के टीम में जितने भी लोग गेम प्ले करेंगे। ऐड मनी करेंगे उसका पूरा कमीशन आपकी आईडी में आएगा।
  6. अगर आप लोग भी हर दिन का फ्री बोनस लेना चाहते हो तो आप लोगों को हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करना होगा। क्योंकि वहां पर हम आप लोगों को लिंक देते हैं जहां पर आप लोगों को यह बोनस मिलता है।
  7. अगर आप चाहें तो Fiewin का ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। आप जब भी Fiewin वेबसाइट में अपनी आईडी को लॉग इन करेंगे। तो वहीं पर आप लोगों को डाउनलोड का ऑप्शन या बटन मिल जाएगा। उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इनके ऐप को भी डाउनलोड कर सकते हैं और वहां पर भी आसानी से लॉगिन सकते हैं।

अगर आप लोगों को अभी भी कुछ समझ नहीं आया हो तो आप लोग हमें कमेंट कर सकते हैं। साथ ही में आप लोग हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं जिसे आप लोग ऊपर दी गई फोटो पर क्लिक करके देख सकते हैं।

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

This Post Has One Comment

  1. Atul Kumar

    Sir fiewin agent million cash growth plan

    Level 3 complete kese kre

Leave a Reply