You are currently viewing Social Cash Club New Company Review With Full Details

Social Cash Club New Company Review With Full Details

Share This Post

नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आप सभी लोगों का आज की नई पोस्ट में आज हम लोग बात करने वाले हैं एक ऐसी कंपनी के बारे में जो कि आप लोगों को बहुत ज्यादा Earning Revenue दे सकती है। अगर आप लोग यहां पर काम करो तो यहां पर आप लोगों को इस कंपनी में अपना एक भी पैसा या रुपए लगाने की जरूरत नहीं है। कंपनी में जॉइनिंग करनी है, काम करना है और पैसा कमाना है।

दोस्तों अगर आप लोग जानना चाहते हो इस Social Cash Club के बारे में जहां पर आप लोगों को बिना पैसा लगाए बहुत ज्यादा यहां से आप लोग पैसा कमा सकते हो तो सोशल केश क्लब के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप लोगों को इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा। ताकि आप लोग इस में ज्वाइन होने की पूरी विधि समझ सके और काम कैसे करना है वह भी आप लोग यह पूरी पोस्ट पढ़ने के बाद समझ जाओगे।

सबसे पहले मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि सोशल कैश क्लब को भारत सरकार और अमेरिका सरकार द्वारा सभी मान्यताएं प्राप्त है जो कि इस कंपनी ने सोशल केश क्लब ने साफ साफ बोला है।

Social Cash Club एकदम Safe कंपनी है जो कि आप लोगों से एक भी पैसा नहीं लेती है पर आप लोगो को पैसा बहुत देती है। आप लोगों के काम करने के ऊपर तो जो लोग जी जान से काम करेंगे वह यहां से बहुत अच्छी खासी Earning कर सकेंगे।

सबसे पहले अगर आप लोग इस कंपनी में सोशल केश क्लब में ज्वाइन होना चाहते हैं तो आप लोगों को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके इसमें अपनी डिटेल फील करके यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Social Cash Club Joining Link – Search social cash club on google

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आप लोग अपने मोबाइल के ब्राउज़र पर Redirect हो जाओगे। Browser पर आने के बाद यहां पर आप लोगों को Sponser Id & Sponser Name पहले से ही लिखा हुआ आ जाएगा। अब आप लोगों को अपनी Personal Details डालनी होगी। जिसमें आप लोग का नाम आपका मोबाइल नंबर आपकी ईमेल आईडी आपका सिटी आपकी स्टेट और जो भी आप लोगों की जानकारी है वह आप लोग को यहां पर भर देना है और आखरी में जो है यहां पर आप लोग को I Agree पर Tick कर देना है।उसके बाद आप लोग को रजिस्टर पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आप लोगों को आप की यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। उस user ID or password को लेकर आप लोगों को सोशल कैश क्लब के Login पेज पर जाना है और वहां पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डाल देना है। जो कि अभी आप लोगों को रजिस्ट्रेशन की बटन पर क्लिक करने के बाद मिला हुआ है।

अब आप लोगों को Login बटन पर क्लिक कर देना है। Login बटन पर क्लिक करने के बाद आप लोग अपनी आईडी में पहुंच जाओगे। जहां पर आप लोगों की पूरी जानकारी आप लोगों को मिल जाएगी। अभी आपकी आईडी New होगी। इसलिए आप लोगों को सभी जगह 00 दिखाई देगा।

अब आप लोग सोशल कैश क्लब के प्लान के बारे में समझ लीजिए ताकि जब आप लोग अपना काम शुरू करें तो आप लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

आप ऊपर दी गई फोटो में देख सकते हैं कंपनी ने अपने बारे में कुछ बताया है साथ ही में आप लोगों के लिए कंपनी ने अपने कुछ Legal Documents आप लोगों के सामने रखे हैं तो आप लोगों इसे देख लीजिए और चेक कर लीजिए।

आप सोशल कैश क्लब में 3 तरीके से अपनी कमाई कर सकते हैं।

  1. जब आप लोग कंपनी में नया रजिस्ट्रेशन करते हो तो रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप लोगों को कंपनी देती है ₹100 Sign Up Bonus जिसे आप लोग अपने बैंक में ले सकते हो।
  2. आप लोगों की जॉइनिंग के बाद अगर आप लोग भी अपने नीचे अपनी डायरेक्ट लिंक से किसी को जोड़ते हो तो उसका भी आप लोगों को कंपनी पैसा देती है जो कि एक Refferal Bonus के रूप में होता है।
  3. अब आप लोगों ने अपने नीचे लोगों को जोड़ दिया अपनी डायरेक्ट लिंक से अब वह लोग भी अगर अपने नीचे किसी और को जोड़ते हैं तो यहां पर भी आप लोगों का रेफर बोनस बनता है जो कि Level Income के नाम से आप लोगों को मिलता है जो कि आप लोग सातवें लेवल तक ले सकते हो।

सोशल कैश क्लब का कहना है कि अगर आप लोगों में से कोई भी यहां पर मन लगाकर काम करता है तो वह सोशल केश क्लब कंपनी से 7 करोड रुपए तक कमा सकता है।

ऊपर दी गई फोटो में कंपनी ने समझाया है कि आप लोग कैसे 7 महीने में 7 करोड रुपए सोशल केश क्लब पर काम करके कमा सकते हो।

सोशल केस क्लब में आप लोगों के लिए कुछ Reward & Award भी रखे गए हैं। जो कि आपके लेवल कंप्लीट होने पर आप लोगों को दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग हमें इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं आप लोगों के मन में जो भी इस Reward & Award से Related जो भी आप लोगों के मन में प्रश्न हो।

Social cash club का मेन मकसद हमारे भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाना है जो कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी बनाना चाहते हैं।

महत्वपूर्ण बातें

कंपनी पूरी तरीके से सही है लीगल है। हमारी भारत सरकार और अमेरिका सरकार से सभी मान्यता प्राप्त हैं तो आप लोग यहां पर बिल्कुल बेफिक्र हो कर काम कर सकते हो आपकी सभी जानकारी यहां पर सुरक्षित है। आप लोगों को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

——————–

आप यहां पर बात आती है कि हमें सोशल कैश क्लब में रजिस्ट्रेशन और जॉइनिंग के बाद आखिर काम क्या करना होता है। जिससे कि हमारी यहां पर कमाई होगी।

social cash club मैं आप जब अपनी आईडी में लॉगिन करते हो तो वहां पर आप लोगों को 3 Lines दिखाई देती होगी। आपको 3 Lines पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप लोगों को वहां पर एक My Offers वाला सेक्शन दिखाई देगा। आपको उस पर भी क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने कुछ Offers आएंगे उन्हें आप लोगों को Complete करना है और सबसे जरूरी काम इस कंपनी में यही है।

आप लोगों के सामने जो भी ऑफर Show होंगे ऑफर सेक्शन में वह ऑफर आप लोगों को Demat अकाउंट से जुड़े हुए होंगे। मतलब आप लोग को वहां पर पर अपना डिमैट अकाउंट Open करना होगा। हर हफ्ते यहां पर आप लोगों को नई कंपनी के नए ऑफर्स देते हैं और उन ऑफर्स को आप लोगों को पूरा करना होता है और Offers को पूरा करने के बदले में या तो आप लोगों को डिमैट अकाउंट ओपन करने के बदले में कंपनी वहां पर आपको पैसा देती है।

यही Offers आप लोगों को अपने नीचे वाले को समझाना है। जिनको भी आपने नीचे जोड़ा है। उन्हें भी अपने नीचे किसी और को जोड़ा है तो उन सभी लोगों से यही काम करवाना है। उनसे भी उनके Offers को कंप्लीट करवाना है और Offers को जब वह लोग कंप्लीट करेंगे तो उसमें उन्हें भी पैसा मिलेगा। साथ ही में आप लोगों को भी उसका बोनस मिलेगा उसका पैसा आप लोग के आईडी में भी ऐड होगा।

आप लोगों की नीचे जितने भी लोग ज्वाइन होते हैं। जितनी भी लोगों की टीम बनती है। उन सभी लोगों को आप को यही बात समझाना है कि आप सभी लोगों को अपने-अपने ऑफर्स को कंप्लीट करते जाना है जो भी नया ऑफर आता है जल्दी से उसे कंप्लीट करना है और एक-दो दिन के अंदर आप लोगों को उस ऑफर का पैसा भी मिल जाएगी।

Demat Account Open करने के लिए आप लोगों से जो भी आप लोगों के निजी दस्तावेज मांगे जाते हैं वह दस्तावेज आप लोगों के यहां पर बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि कंपनी भारत सरकार द्वारा काम कर रही है भारत सरकार की गाइडलाइंस के नीचे काम कर रही है।


सोशल कैश क्लब ने अभी-अभी कुछ नए ऑफर्स भी आप लोगों के लिए ओपन किए हैं जैसे कि Daily Task & Write & Earn इसका मतलब आप लोग यहां से Daily Task के जरिए और Write & Earn के जरिए भी अपनी कमाई कर सकते हैं।

सोशल कैश क्लब अपनी वेबसाइट में जल्द ही अपने नए फीचर्स और ऐड करने वाली है।


सोशल कैश क्लब में अगर आप लोग अपनी आईडी में से पैसा निकालना चाहते हो तो आप लोगों की आईडी में कम से कम ₹500 होने चाहिए। तभी आप लोग अपनी आईडी में से पैसा निकाल सकते हो जो कि आप लोग सीधे अपने बैंक खाते में ले सकते हो पर उसके पहले आप लोगों को 3 Lines पर क्लिक करके अपने बैंक डिटेल्स, पैन नंबर और आधार कार्ड नंबर को वहां पर लगा देना होगा।

सोशल कैश क्लब में अभी पैसे निकालने का समय निर्धारित है। जो कि हर महीने की 1 से 5 तारीख तक रखा गया है जो कि जल्द ही बढ़ा दिया जाएगा। उसके बाद हफ्ते का पैसा आप लोग यहां पर निकाल सकोगे।

Social cash club जितना भी पैसा आप लोग निकालते हो उसके लिए आप लोगों को 5% TDS और 3% Admin चार्ज देना होगा।

आप लोग हर महीने 1 से 5 तारीख तक अपना पैसा निकालने के लिए Request डाल सकते हो पर यह पैसा आप लोगों के बैंक खाते में हर महीने 6 से लेकर 12 तारीख के बीच में कभी भी पहुंच सकता है।


Social Cash Club से अभी तक कितने लोग जुड़ चुके हैं और कंपनी ने अभी तक कितना पैसा सभी लोगों में बांट दिया है। आप लोग ऊपर दी गई फोटो में देख सकते हैं।

—————————

दोस्तों आप लोगों ने बहुत सारी कंपनी देखी होंगी और बहुत सारी कंपनी से आप लोग जुड़े भी होगे और वहां पर आप लोगों को कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ पैसा आप लोग को वहां पर देना पड़ा होगा पर दोस्तों सोशल कैश क्लब एक ऐसी कंपनी है जो कि आप लोगों से एक पैसा नहीं लेती है पूरी गारंटी देती है कि Government के अंडर ही कंपनी काम कर रही है। जितनी भी कंपनी आई हैं उनमें से ज्यादा से ज्यादा कंपनी जो है आज बंद हो चुकी है पर दोस्तों सोशल कैश क्लब ने ऐसा बताया है कि वह लाइफ टाइम की कंपनी है कभी बंद होने वाली नहीं है और अपने ग्राहकों से एक भी पैसा नहीं लेती है। बल्कि उनके काम करने का उनको पैसा देती है।

Social Cash Club आपकी सहायता में हमेशा तत्पर रहती है। मतलब अगर आप लोगों को सोशल केस क्लब में जॉइनिंग होने से रजिस्ट्रेशन होने से या तो ऑफर कंप्लीट होने से कोई भी दिक्कत आती है। तो सोशल कैश क्लब की हेल्पलाइन नंबर या व्हाट्सएप नंबर पर आप सोशल केश क्लब से डायरेक्ट संपर्क कर सकते है।

——————–

आशा करता हूं दोस्तों आज की यह पोस्ट पढ़कर आप लोगों ने बहुत कुछ सीखा होगा और समझा भी होगा। अगर आप लोगों के मन में इस पोस्ट को पढ़ने के बाद कोई सवाल या कोई सुझाव है तो उस सवाल यह सुझाव को आप हमें हमारे इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ज्यादा जानकारी के लिए आप लोग हमारी वेबसाइट Rojkamao.com से हमेशा जुड़े रहिए और अपनी Earning करते रहिए।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Roopesh Yadav

Hello guys... My name is Roopesh yadav. Presently I am persuing B-Tech from most famous engineering college. My hobby is something about writing anything. I have more knowledge about How to earn money online and I want to give the information related to earnings with real way.

This Post Has 6 Comments

  1. Vimlesh

    Social cash club me article kaise likhe

  2. ANKIT MEHRA

    Social Club Network is a trusted website that you can rely on. The most important thing about this website is that self-earning is well known and when it comes to withdrawal, your balance will reach your account within 24 hours.

  3. ANKIT MEHRA

    Social Cash Club Network online earnings without investment work from home and earn money Only on work mobile phone no any computer and laptop

Leave a Reply