Jio 1 Rs New Recharge Plan (30 Days Validity)

Share This Post

आप सभी लोगों ने कई तरह के रिचार्ज प्लांस देखे होंगे। एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनल आपको कई रिचार्ज प्लांस देते हैं पर जिओ ने एक ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिससे रिचार्ज को कोई भी कर सकता है जिस रिचार्ज को करने में किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

जब भी आप लोगों का जिओ सिम में डाटा खत्म हो जाता था तो आप लोग ₹11 का एक डाटा रिचार्ज प्लान कर लेते थे जिसमें आपको 1GB डाटा मिल जाता था पर अब वही डाटा रिचार्ज आपको ₹15 में मिलता है। आपको बेनिफिट्स वहीं मिलते हैं बस जो ₹11 का आप का रिचार्ज होता था अब वह ₹15 में होगा पर जिओ ने यहां पर आपको एक बहुत ही सस्ता सा डाटा रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिस प्लेन को करने में आपको कोई भी दिक्कत यह सोचना नहीं पड़ेगा साथ ही में इसमें आपको 30 दिनों की वैलिडिटी भी मिलगी।

Jio ने अपने ग्राहकों के लिए ₹1 का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है जिसमें आपको सिर्फ ₹1 का रिचार्ज करना है और आपको मिलेगा 100 एमबी डाटा वह भी 30 दिनों के लिए

Jio 1 Rs recharge कैसे करें

जिओ के यह ₹1 का रिचार्ज सिर्फ जिओ ऐप पर ही हो सकता है क्योंकि अभी जिओ कंपनी ने इसे किसी और प्लेटफॉर्म्स पर नहीं डाला है जैसे कि paytm, phonepe, google pay से अगर आप लोग चाहेंगे तो जिओ के ₹1 वाले रिचार्ज को नहीं कर पाएंगे क्योंकि वहां पर आपको यह रिचार्ज प्लान नहीं दिखाई देगा। इसलिए आपको अपने जिओ नंबर से अपने जिओ ऐप में login करना पड़ेगा। उसके बाद आपको आगे की प्रोसेस पता लग जाएगी।

जिओ सिम में ₹1 का रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपना जिओ ऐप ओपन करना होगा।

उसके बाद वहां पर आपको एक मोबाइल वाला सेक्शन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने आपका जिओ नंबर लिखा हुआ होगा उसके साइड में ही Recharge का एक बटन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने बहुत सारे रिचार्ज प्लांस आ जाएंगी पर आपको ऊपर दिख रहा होगा कि बहुत सारी सेक्शन आप लोगों को दिखाई दे रहे हैं पर आपको लास्ट वाले सेक्शन में चले जाना है जहां पर value लिखा होगा।

Value सेक्शन में आने के बाद आपके सामने तीन रिचार्ज प्लांस आएंगे पर उसके नीचे other plans का भी एक ऑप्शन होगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक रुपए का रिचार्ज प्लान आ जाएगा। वहां पर आपको buy वाला बटन दिख रहा होगा। आपको उस पर क्लिक करना है अगर आप लोग यह रिचार्ज करना चाहते हैं।

अब आपके सामने ऐसा कुछ ऐसा पेज आ जाएगा। जहां पर आपको ₹1 की पेमेंट करना पड़ेगी। अब यह एक रुपए आप चाहें तो अपने बैंक अकाउंट या किसी भी पेमेंट मेथड से पे कर सकते हैं पर अगर आपके जिओ सिम नंबर पर कोई भी topup उपलब्ध है तो आप उसे इस्तेमाल करके भी अपना यह रिचार्ज कर सकते हैं जैसा कि आप ऊपर देख पा रहे हैं कि हमारा topup बैलेंस ₹15 कुछ है तो हम इसे यूज करके अपना एक रुपए पे कर सकते हैं।

अब आपको pay now का बटन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है और अपनी पेमेंट कंप्लीट कर देना है।

पेमेंट पूरा होने के बाद आपका यह रिचार्ज Successfully आपके नंबर पर हो जाएगा। उसके बाद आप लोग 100 एमबी डाटा 30 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं आप चाहे तो इस डाटा को 1 दिन में यूज कर सकते हैं चाहे तो 30 दिनों के अंदर यूज कर सकते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

हम आशा करेंगे कि आपको जिओ का ₹1 का रिचार्ज प्लान बहुत अच्छा लगा होगा और आप इस रिचार्ज प्लान को खुद कर भी सकेंगे पर यह रिचार्ज प्लान सिर्फ जिओ एप पर ही हो सकता है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान दीजिएगा।

धन्यवाद

Leave a Comment