Social Cash Club में Article कैसे लिखे? Write & Earn Online Money

Share This Post

दोस्तों अगर आप लोग एक ऐसा प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं जहां पर आप लोग टाइपिंग writing करके पैसा कमा सके तो आज आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि कैसे आप लोग मोबाइल पर टाइपिंग करके महीने का अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं तो आपसे एक अनुरोध है कि आप इस पूरी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए। ताकि आप लोग समझ सके कि लिखकर कैसे पैसा कमाया जा सकता है।

Write and Earn से पैसा कैसे कमाए?

क्या आप लोगों को पता है कि आप लोग अपने मोबाइल से लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं। आपको करना बस इतना है कि आपको कोई एक टॉपिक को चुनकर उस पर कुछ बातें या उसे अपने शब्दों में व्यक्त करके मोबाइल पर टाइप करना है।उसके बाद इस टाइप किए हुए शब्दों को आप लोगों को एक प्लेटफार्म पर अपलोड करना है जैसे ही आप यह काम कर लेते हैं तो इसके लिए वह प्लेटफार्म आपको कुछ Money या कुछ पैसा देगा। जो की आपकी मेहनत की कमाई होगी और इसी तरीके से आप आगे भी लिख कर पैसा कमा सकते हैं पर आज हम जिस प्लेटफार्म पर लिखने की बात कर रहे हैं उस प्लेटफार्म का नाम है Social Cash Club

Social Cash Club क्या है?

Social कैश क्लब एक कंपनी है जो की advertising company है। यह कंपनी दूसरी कंपनी की एडवरटाइजिंग करती है जब इस एडवरटाइजिंग का यूज़ Social कैश क्लब के यूजर्स करते हैं तो Social कैश क्लब के पास इसका पैसा जाता है और यह Social कैश क्लब इसी पैसे को लोगों में बांटती है जब लोग Social Club के ऊपर काम करते हैं।

हमने पहले से आपको Social कैश क्लब के ऊपर एक आर्टिकल अपनी वेबसाइट पर लिख कर दिया हुआ है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके Social Cash Club क्या है हमारे उस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। जिससे कि आपको यह समझ आ जाएगा कि Social Cash Club क्या है, कैसे काम करता है और कैसे आप लोग यहां से पैसा भी कमा सकते हैं।

Social Cash Club में Write and Earn कैसे करे?

Write and earn करने के लिए आपको सबसे पहले Social कैश क्लब में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो कोई भी दिक्कत नहीं है पर अगर आपने नहीं किया है तो पहले आप को Social Club में अपना रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। उसके बाद आपको ₹100 का Signup बोनस मिलेगा जो कि एक बार ही मिलता है।

अब आपको अपनी आईडी में लॉगिन कर लेना है। लॉगिन करने के बाद आपको ऊपर 3 लाइंस दिखेंगी। उस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप लोग उन 3 लाइंस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे menus आ जाएंगे। जिसमें से आपको एक मैन्यू दिखेगा write and earn वाला आपको उस सेक्शन पर क्लिक करना है। जैसी आप उस सेक्शन पर क्लिक करेंगे आप लोग एक नई page पर आ जाएंगे जो कि Social Cash Club का write and earn रहेगा।

Article क्या होता है?

Social Cash Club में right and earn करने से पहले आपको यह समझना होगा कि आर्टिकल क्या होता है क्योंकि हम आर्टिकल ही Social कैश क्लब में लिखने वाले हैं तो मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा कि आर्टिकल एक ऐसा शब्द है जो कि आप लोगों को वेबसाइट में मिलता है। आप जब गूगल पर जाकर किसी भी वेबसाइट को सर्च करते हैं और उस वेबसाइट के अंदर जाते हैं तब आप लोगों को जो लिखा हुआ दिखाई देता है उस चीज को कहते हैं आर्टिकल वही काम आपको Social कैश क्लब के अंदर write and earn वाले सेक्शन में करना है।

Article कैसे लिखा जाता है?

आपको आर्टिकल लिखने के लिए या तो आपको मोबाइल की जरूरत पड़ सकती है या तो आप लैपटॉप या पीसी में भी अपना काम कर सकते हैं सिर्फ आपको टाइपिंग आनी चाहिए जो भी आप लिख रहे हैं। आप चाहे तो गूगल माइक का भी सहारा ले सकते हैं अपने आर्टिकल को लिखने के लिए जब भी आप अपने आर्टिकल को लिखने बैठते हैं तो आपको आपके मोबाइल की टाइपिंग बटन में गूगल माइक का बटन मिलता है और इस सिस्टम को आप अपने लैपटॉप या पीसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि सिर्फ नेट ऑन होने के बाद ही चल पाता है। इसमें आप लोगों को अपने हाथ से कुछ भी नहीं लिखना पड़ता है आपके जिस चीज के ऊपर आर्टिकल लिखना चाहते हैं वह सिर्फ आपको अपने मुंह से बोलना होता है और उसी समय गूगल माइक बटन चालू करना होता है और जो भी आप बोलते हैं गूगल माइक सब रिकॉर्ड करता है और आपके सामने लिखकर दे देता है जो भी लैंग्वेज आप अपनी सेटिंग में डाल कर रखते हैं उस भाषा में आपको लिखकर दे देता है।

Article में Title क्या होता है?

जब आप कहीं पर अपना आर्टिकल लिखते हैं तो उसमें जो सबसे पहले एक लाइन होती है उसमें जो आप शब्द लिखते हैं।उसे हम टाइटल कहते हैं वह हमारे पूरे आर्टिकल का एक ऐसा छोटा शब्द होता है जिससे सामने वाला पूरे आर्टिकल में क्या लिखा है यह समझ सकता है तो Title का मतलब है कि आपको अपने आर्टिकल के लिए कुछ शब्द रखने पड़ते हैं जो कि सबसे शुरुआत में लिखे जाते हैं।

Social Cash Club में article कैसे लिखे?

जब आप लोग सोशल cash club के write and earn वाले section मैं आते है तो आप लोगों को सबसे पहले Theme चुन कर लेनी है कि आप किस चीज के ऊपर आर्टिकल लिखना चाहते हैं। यह सभी बातें सोचने के बाद आपको एक टाइटल Title सोचना है।

Title सोचने के बाद आप लोगों को अपना आर्टिकल लिखना शुरु कर देना है आप जिस भी चीज के ऊपर अपना आर्टिकल लिख रहे हैं उसके बारे में छोटी से छोटी चीज आपको पता नहीं है क्योंकि जब लोग आपके आर्टिकल को पड़ेंगे तो उन्हें यह लगना चाहिए कि आपने कुछ सही बात लिखी है। Social cash club में जब आप articles को लिखेंगे। तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी रहेगा तभी आपका आर्टिकल वहां से अप्रूव हो पाएगा और आपको उसका पैसा मिल पाएगा।

  • जब आप अपना आर्टिकल Social कैश क्लब में लिखते हैं तो आपके आर्टिकल की जो लंबाई होनी चाहिए वह कम से कम 500 शब्दों की होनी चाहिए मतलब आप जो बातें लिख रहे हैं वह 500 शब्द या इससे ज्यादा ही होनी चाहिए पर 500 शब्द से कम नहीं होना चाहिए।
  • Social cash club मैं कहीं से कॉपी करके आर्टिकल को नहीं लिख सकते नहीं तो आपको उसका पैसा नहीं मिल पाएगा।
  • अगर आप लोग कहीं से फोटो उठाकर Social कैश क्लब के आर्टिकल में डाल रहे हैं तो वह फोटो कॉपीराइटेड नहीं होनी चाहिए नहीं तो आपका आर्टिकल अप्रूव नहीं हो पाएगा और आपको उसका पैसा भी नहीं मिल पाएगा।
  • आपको अपने आर्टिकल्स को सबसे अलग बना कर लिखना है मतलब किसी का देखकर नहीं अपने मन से और सही सही लिखना है ताकि आपका वह आर्टिकल Social केस्ट क्लब अप्रूव कर सके और उसका पैसा आपको दे सके।
  • आपका आर्टिकल जब Social केस्ट Club के एंपलॉयर्स देखेंगे तो वह आपके आर्टिकल की पूरी जांच करेंगे उसके बाद देखेंगे कि आपने इस आर्टिकल को कहीं से चुराकर तो नहीं लिखा है, कोई सी फोटो आपने कहीं से चुराई तो नहीं है। अगर आपका आर्टिकल सही होगा तो आपका आर्टिकल अप्रूव हो जाएगा और उसके लिए आपको पैसा मिल जाएगा।

Social Cash Club एक Article का कितना पैसा देता है?

Social cash club आपको एक आर्टिकल लिखने का ₹50 तक देती है अभी Social केस क्लब की write एंड earn की शुरुआत हुई है इसलिए अभी आपको पैसा थोड़ा कम दिया जा रहा है पर कुछ समय बाद यह पैसा बढ़ जाएगा और आप अपनी यहां से अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

Social Cash Club से कम से कम कितना पैसा निकाल सकते है?

social cash club मैं आपको write and earn से तो पैसा कमाने का मौका मिल ही रहा है पर आप लोग चाहे तो Social केस क्लब के कुछ offers को कंप्लीट करके भी वहां से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और मैं आप लोगों को बता दूं कि यह कंपनी आपको 7 लेवल तक की इनकम भी देती है जो कि एक बहुत बड़ी इनकम बनती है। आप लोग हमारे पहले वाले आर्टिकल को पढ़ सकते हैं जिसकी लिंक मैं आपको दे चुका हूं। जब आप लोग सोशल केस क्लब में अपना पैसा निकालने जाएंगे तो उस समय आपके wallet मैं ₹500 होने चाहिए। तभी आप लोग यहां से पैसा निकाल सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा आप लोग कितना भी पैसा इस कंपनी से निकाल सकते हैं।

Social Cash Club से पैसा कितने समय Bank में आ जाता है?

जब आप लोग Social कैश क्लब में अपना पैसा निकालने के लिए रिक्वेस्ट डालते हैं तो उससे पहले आपको अपनी आईडी में जाकर उस बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है जिसमें आप लोग अपना पैसा लेना चाहते हैं। जैसे ही आप यह काम कर देते हैं उसके बाद आप लोग अपना विड्रोल लगा सकते हैं जैसे ही आप विड्रोल लगाएंगे तो उस समय से आपका withdrawal 24 से 48 घंटों के भीतर आ जाता है और अगर नहीं आता है तो आपको आपका पैसा 3 दिनों के अंदर मिल जाता है।

अंतिम शब्द

Social कैश क्लब एक लीगल कंपनी है जो कि भारत सरकार और अमेरिका सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त की गई है। यह कंपनी आपसे कोई भी पैसा निवेश नहीं कराती है। यहां पर आपको काम करने का पैसा दिया जाता है और अगर आप अपने नीचे टीम बनाते हैं तो उसका भी पैसा कंपनी आप लोगों को देती है पर आपसे कभी कोई पैसा नहीं लगवाती है। यह कंपनी को चलते हुए काफी अच्छा समय हो चुका है और यह लोगों को पैसा भी देती आ रही है।

अगर आपके मन में अभी कोई सवाल है तो उसे आप हमें कमेंट में जाकर पूछ सकते हैं। आपको आपके सवाल का जवाब वहां पर मिल जाएगा।

आपका कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment