Smart Phones Order करके पैसा कमाएं / Mobile से पैसा कैसे कमाए?

Share This Post

अपने यह सुना होगा कि मोबाइल से पैसा कैसे कमाया जाता है पर क्या आपने यह बात सुनी है कि mobile orders करके भी पैसा कमाया जा सकता है। यह बात सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा कि मोबाइल आर्डर करके कैसे पैसा कमाया जा सकता है पर यह सच बात है। अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि कैसे हम लोग सिर्फ मोबाइल आर्डर करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आप हमारी पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए।

Smart Phones Order करके पैसा कैसे कमाए?

आप जो मोबाइल दुकान पर खरीदने जाते हैं वह मोबाइल किसी के द्वारा आर्डर किए गए होते हैं वह दुकान वाले भी डायरेक्ट कंपनी से मोबाइल आर्डर नहीं करते हैं वह भी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी बड़ी कंपनी से ही मोबाइल आर्डर करते हैं और उन्हें बड़ी संख्या में मोबाइल आर्डर की जरूरत होती है जो कि वह अकेले नहीं कर सकते हैं।

जब amazon और flipkart जैसी बड़ी बड़ी कंपनी पर किसी भी मोबाइल की sale लगती है तो वह दुकान वाला अकेले एक बार में सिर्फ एक ही मोबाइल आर्डर कर सकता है पर उसे बहुत ज्यादा मोबाइल की जरूरत होती है क्योंकि उसके पास customers की demand रहती हैं कि हमें यह वाला latest फोन चाहिए तो उसके लिए mobile shop वाले क्या करता है कुछ लोगों को ऑर्डर देता है कि अगर आप हमारे लिए यह वाले स्मार्टफोन ऑर्डर करेंगे तो इसका हम आप लोगों को इतना पर्सेंट कमीशन देंगे।

हम Mobile Shop से कैसे जुड़े?

अब मैंने आपको बताया कि मोबाइल शॉप वाले मोबाइल के लिए आर्डर देते हैं पर वह आर्डर सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलते हैं जो लोग उनसे जुड़े हुए होते हैं पर आप लोगों को ऑर्डर कैसे मिलेगा वह मैं आपको बताता हूं। सबसे पहले आपको किसी भी मोबाइल की शॉप पर जाना है। जहां पर ज्यादा मात्रा में smartphones बिकते हो क्योंकि वहीं पर आपके ज्यादा chances रहेंगे कि वह आपको आर्डर दे और आप उनके लिए मोबाइल आर्डर कर सकें। उस मोबाइल शॉप पर जाकर आपको बताना है कि मैं आपके लिए इतने mobile orders कर सकता हूं। अगर उसको आपकी बात पसंद आती है तो वह आपको आर्डर दे देगा और जब आप की तरफ से आर्डर किए गए मोबाइल उस शॉप वाले तक पहुंच जाएंगे तो उसका वह आपको मोबाइल के हिसाब से कमीशन दे देगा।

Mobile Shop के अलावा और किस के लिए आर्डर करें?

अब आपके मन में यह सवाल भी आएगा कि क्या सिर्फ हम लोग मोबाइल शॉप वालों के लिए ही मोबाइल ऑर्डर्स कर सकते हैं और वही से पैसा कमा सकते हैं तो इसका जवाब है नहीं हमारे पास और भी रास्ते हैं जहां पर हम दूसरों के लिए मोबाइल आर्डर करके भी पैसा कमा सकते हैं।

अब इसके लिए आपको थोड़ा बहुत सोशल मीडिया का भी सहारा लेना पड़ेगा। पहले हम लोग बात करते हैं कि बिना सोशल मीडिया के भी आप लोग दूसरों के लिए कैसे फोन ऑर्डर कर सकते हैं।

आपका friend circle तो बहुत बड़ा होगा ही और अगर नहीं भी है तो आपके रिश्तेदार, आपके फैमिली मेंबर्स, आपके रिलेशनशिप में बहुत सारे लोग ऐसे होंगे जो कि कहीं ना कहीं हर महीने mobiles की demand करते हैं। मतलब mobile phones खरीदने का सोचते हैं तो सबसे पहले आपको अपने आसपास के लोगों पर ही ध्यान देना है।

हम Mobile Order करके दूसरों से Extra पैसा कैसे लेंगे?

अगर आप लोग किसी से भी यह कहेंगे कि मैं तुम्हारे लिए यह लेटेस्ट मोबाइल मंगवा दूंगा। तुम मुझे पैसा दे देना तो सामने वाला आपको सिर्फ उतना ही पैसा देगा जितने का वह मोबाइल है पर आपको करना क्या है आपको यह बोलना है कि पहले तुम इस मोबाइल की कीमत दुकान पर पता कर लो उसके बाद तुम मेरे पास आ जाना। जब वह कीमत पता करके आपके पास आ जाएगा और वह आपको पूरी कीमत बताएगा तो आपको क्या करना है। उदाहरण के लिए जैसे कि मोबाइल ₹10,600 का है तो आपको उससे बोलना है कि यह मोबाइल मैं तुम्हें ₹10,400 में लाकर दूंगा। क्योंकि दुकान वाला 10,000 के मोबाइल पर ₹500 से लेकर 1000 रुपए या इससे भी ज्यादा चार्ज करता है।

अगर आप लोग किसी भी मोबाइल शॉप पर जाते हैं और आप मोबाइल खरीदते हैं तो वह मोबाइल आपको उसकी original price पर नहीं मिलेगा। मतलब वही मोबाइल जब आप लोग ऑनलाइन चेक करेंगे तो उसकी कीमत कम होगी और वही मोबाइल जब आप लोग दुकान से खरीदेंगे तो वह अपना चार्ज काट के उस पैसे को बताता है। मतलब ₹100 से लेकर ₹1000 तक वह आपको बता सकता है।

यहां पर एक बात और है कि अगर कोई नया मोबाइल आया है तो उसका कमीशन बहुत ज्यादा होता है क्योंकि उसकी डिमांड होती है और अगर कोई मोबाइल पुराना हो गया है तो उसका जो कमीशन है वह कम होता है तो आपको इन बातों को ध्यान में रखकर ही अपना कमीशन किसी को बताए।

इससे होगा क्या कि सामने वाले को भी लगेगा कि आप उसको कम कीमत में फोन दे रहे हैं। इसमें उसका भी फायदा हो जाएगा और आपका भी फायदा हो जाएगा।

Social Media से दूसरों के लिए मोबाइल आर्डर कैसे करें?

यह रास्ता इस जरिए से पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छा है क्योंकि यहां पर आप लोगों को लोगों के mobile orders लेना है और उन orders को पूरा करना है।

सोशल मीडिया से मतलब आप लोग बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले सकते हैं जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram, Telegram और कुछ इसी तरीके के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का आप इस्तेमाल कर सकते हैं और लोगों तक अपनी सर्विस को पहुंचा सकते हैं।

Whatsapp और Telegram पर आप अपने groups बना सकते हैं जहां पर आप लोगों को जोड़कर उनको अपनी सर्विस के बारे में बता सकते हैं। यह बोल सकते हैं कि अगर आप लोगों को कोई भी new मोबाइल चाहिए तो हम आपके लिए मोबाइल आर्डर कर सकते हैं। यहां पर आपको शॉप से कुछ पैसा कम में मोबाइल मिल जाएगा। मतलब आप उनको अपनी तरीके से समझा सकते हैं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम में आप अपने इस कैटेगरी के pages बनाकर अपनी सर्विस लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जहां पर आप लोगों को यही बातें बताएंगे कि हम आपके लिए मोबाइल ऑर्डर करेंगे जो कि शॉप से कुछ कम rates में होंगे तो आप लोगों के पास डिमांड आएगी। उसके बाद लोग आपके पास अपनी मोबाइल के ऑर्डर देने आएंगे तो आप उनके लिए वह मोबाइल आर्डर करिए और हो सकता है इसी में से आप लोगों के पास कुछ शॉप वाले भी जुड़ जाएं जो कि आप लोगों से मोबाइल और करवाना चाहते है।

जब आप लोग ऑनलाइन तरीके से अपने इस सर्विस को शुरू करेंगे तो आपके पास हर जगह से मोबाइल के आर्डर जा सकते हैं क्योंकि यह एक बिजनेस ही है। आप लोगों के पास एक आर्डर भी आ सकता है और multiple ऑर्डर भी आ सकते हैं। अब आप को कैसे handle करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

Mobile Orders Quantity

अगर आप लोग इसे अपना regular बिजनेस बना ले और यहां से अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू हो जाते हैं और आपकी पहचान बन जाती है तो फिर कई लोग आपसे मोबाइल ऑर्डर करवाने आएंगे। वह ऑनलाइन तरीके से भी आ सकते हैं और ऑफलाइन तरीके से भी आ सकते हैं तो अगर आप लोग चाहे तो अपने नीचे और लोगों को भी जोड़ सकते हैं। कहने का मतलब है कि आप अपने नीचे लोगों को भी काम दे सकते हैं और उनसे भी मोबाइल आर्डर करा सकते हैं। पहले आप लोग जिसके लिए मोबाइल आर्डर कर रहे हैं उससे कमीशन लेंगे उसके बाद आप अपने लिए थोड़ा सा कमीशन बचाएंगे। उसके बाद आप बचा हुआ पैसा उसको देंगे जिसने आपके मोबाइल आर्डर करने में हेल्प करी है। उनमें वह कमीशन बांट देंगे। इससे होगा क्या कि आप लोग खुद तो पैसा कमा ही रहे हैं साथ ही में दूसरों को भी पैसा कमाने का जरिया बता रहे हैं।

इससे आपका भी बिजनेस बड़ेगा। आपके पास भी ज्यादा से ज्यादा पैसा आएगा। आपकी पहचान बढ़ेगी और आप अपने साथ और लोगों को भी काम पर रख सकते हैं। धीरे-धीरे काम भी बढ़ा सकते हैं जैसे-जैसे आपके पास मोबाइल के ऑर्डर आने लगते हैं। वैसे-वैसे आप अपने बिजनेस को भी बढ़ा सकते हैं।

Mobile Order Commission

यह काम करने के लिए यह वाला part बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि अगर आप लोग अपने इस बिजनेस को या इस काम को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो आपको इस बात को थोड़ा ध्यान से सुनना होगा।

आप जब भी किसी के लिए मोबाइल ऑर्डर करेंगे तो उसमें आपको कितना पैसा लेना है वह हम आप लोगों को बताते हैं।

सबसे पहले आपको यह देखना है कि मोबाइल की demand कितनी है क्योंकि कमीशन मोबाइल की demand के ऊपर ही बनता है। एक अनुमान के ऊपर आपका कमीशन ₹10 भी हो सकता है, ₹100 भी हो सकता है, 1000 भी हो सकता है और चाहे तो 5000 या इससे ज्यादा भी हो सकता है।

इसके लिए आपको अपने आसपास के दुकान वालों से एक idea ले लेना है कि वह लोग किस मोबाइल पर कितना कमीशन लेते हैं। यह सभी बातें जानने के बाद आप अपने हिसाब से किसी भी मोबाइल का कमीशन ले सकते हैं पर ध्यान रखिए। ना ही आपको कमीशन ज्यादा लेना है और ना ही कम लेना है। यह दोनों ही आपको इस काम में गिरा सकते हैं।

आपको अपना यह काम पूरी सच्ची निष्ठा और ईमानदारी के साथ करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इस काम से इतना पैसा कमा सकेंगे जितना आपने सोचा भी नहीं होगा।

Mobile Orders payment Mode

जब आप लोग किसी के लिए भी मोबाइल ऑर्डर्स करेंगे तो आपको पेमेंट लेने में क्या परेशानी होगी या कैसे आप लोग पेमेंट ले सकते हैं हम आप को समझाते हैं।

अगर एक नियम के हिसाब से देखा जाए तो आपको किसी भी मोबाइल का कमीशन तभी मिलता है। जब वह मोबाइल जिसने मंगाया होता है उसके हाथों में आ जाता है तो इस matter में आपको अपने हिसाब से भी देखना होगा।

सबसे पहले हम लोग बात करते हैं अगर आप किसी दुकान वाले के लिए मोबाइल आर्डर कर रहे हैं तो वहां पर आपको पेमेंट कैसे लेना है तो यहां पर अगर आपके जान पहचान का कोई दुकान वाला है तो आप उससे बाद में पैसा ले सकते हैं जब आप उसके लिए मोबाइल आर्डर कर देंगे और वह मोबाइल उसकी शॉप तक पहुंच जाता है तो आप अपना कमीशन जा कर ले सकते हैं।

अब अगर आप लोग किसी अनजान के लिए मोबाइल आर्डर कर रहे हैं तो आप उससे आधा कमीशन ले सकते हैं या कुछ परसेंट का कमीशन आप उस से ले सकते हैं जिससे कि आपकी एक सिक्योरिटी बनी रहेगी।

महत्वपूर्ण बातें

  • अगर आप कोई मोबाइल आर्डर कर रहे हैं और उसमें आपको cash on delivery नहीं मिलता है। मतलब आपको पहले पेमेंट करना पड़ेगा तो इसके लिए आप जिसके लिए मोबाइल ऑर्डर कर रहे हैं उससे पहले ही पैसा ले सकते हैं और चाहे तो कमीशन भी साथ में ले सकते हैं।
  • अगर सामने वाला यह बोलता है कि आप पहले मोबाइल आर्डर कर दो और पेमेंट भी कर दो हम आपको बाद में इसका डबल पैसा दे देंगे तो आप ऐसा बिल्कुल मत करिएगा। इसमें आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है और आपका पैसा भी जा सकता है।
  • आप चाहे तो अपना पैसा किसी भी जरिए से ले सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन मोड और ऑफलाइन मोड, ऑनलाइन मोड में आप लोग किसी भी ऑनलाइन ऐप से पैसा ले सकते हैं और ऑफलाइन में आप लोग भारतीय करेंसी के द्वारा पैसा ले सकते हैं।

अंतिम शब्द

यह काम करने के लिए आपको सावधानियां भी रखनी होंगी हमने आपको अपनी तरफ से पूरी बातें समझा दिए हैं कि आप को कैसे यह वाला काम करना है। अगर आप इन सभी बातों को फॉलो करके यह वाला काम शुरू करते हैं तो आपको सफलता मिलेगी और आप यहां से बहुत अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

यहां पर आपको लालच नहीं करना है। आपका कस्टमर ही आपका भगवान होता है। इसलिए आप जिसके लिए मोबाइल आर्डर कर रहे हैं आप उसकी बातों पर थोड़ा ध्यान जरूर दीजिएगा।

आपको लोगों के अंदर विश्वास बनाना है कि अगर लोग आपको पहले पैसा दे भी देते हैं तो उनको आप से कोई डर नहीं है। यहां पर आपको पैसा नहीं देखना है लोगों का विश्वास जीतना है।

हम आशा करेंगे कि हमारी बताई हुई राह पर आप चलेंगे और बहुत पैसा कमाएंगे और सच्चाई के साथ कमाएंगे और ईमानदारी के साथ कमाएंगे।

Leave a Comment