Youtube Short’s से पैसा कैसे कमाए – How to Earn From Shorts

Share This Post

आप लोगों ने यह तो सुना ही होगा कि youtube ने अपना खुद का भी एक short प्लेटफार्म लॉन्च किया है। जहां पर आप लोग youtube app पर शॉर्ट वीडियोस बना सकते है। जैसे कि आप लोग tiktok app पर बना सकते थे पर क्या आप लोग यह जानते हैं कि यूट्यूब शार्ट से भी अब पैसा कमाया जा सकता है तो हम इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप लोग youtube shorts से लाखों रुपए महीना कैसे कमा सकते हैं यह जानने के लिए आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

Youtube Short’s क्या है?

अगर आप लोगों को यूट्यूब शॉट समझना है तो एक बहुत ही अच्छा उदाहरण आपको पता है जिससे कि आप सभी लोग जानते हैं टिक टॉक एक ऐसा ऐप है। जिसके बारे में हर किसी ने कहीं ना कहीं सुना जरूर होगा। अगर देखा नहीं और इस्तेमाल नहीं किया होगा। यह ऐप हमारी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया था जिसके बाद youtube ने भी अपना दिमाग लगाया और एक ऐलान कर दिया कि वह भी अब अपना यूट्यूब शॉट्स प्लेटफार्म लॉन्च करने वाला है और कुछ समय बाद यूट्यूब शॉट्स भी आ गया था और तब से लगातार यूट्यूब शॉर्ट्स बहुत ज्यादा लोगों के सामने आ रहा है और लोग भी इसका बहुत अच्छे से इस्तेमाल कर रहे हैं।

Youtube shorts कैसे बनाते हैं?

Youtube shorts से ही समझ आता है कि यहां पर वीडियो शॉर्ट्स में अपलोड होती है मतलब 30 सेकंड या 59 सेकंड की वीडियो shorts के अंतर्गत आती है। Youtube shorts बनाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में यूट्यूब होना चाहिए उसकी बात आपको यूट्यूब ऐप को खोल लेना है।

अब आपको अपने यूट्यूब के होमपेज पर नीचे सेक्शंस दिख रही होंगे। जहां पर आपको एक प्लस + का साइन भी दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन options और आ जाएंगे जो कि कुछ इस प्रकार से होंगे।

अब आपको दूसरे नंबर पर यूट्यूब शॉट्स नाम से एक बीटा लिखा हुआ आ रहा होगा। सबसे पहले आपको वहां पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप यूट्यूब के शॉर्ट्स सेक्शन में पहुंच जाएंगे। जहां पर आप अपना शॉर्ट्स बना सकते हैं।

अगर आप चाहें तो आप अपनी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को बनाने के लिए गाने का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपको यूट्यूब शॉट्स के सेक्शन में ऊपर Add Music के नाम से मिल जाएगा।

आपको यूट्यूब shorts बनाने के लिए Flip, Speed और Timer का ऑप्शन भी मिलता है। जहां से आप लोग अपनी शॉर्ट वीडियो को और अच्छा बना सकते हैं।

Youtube Shorts कितने समय का बनाना चाहिए?

अगर देखा जाए तो शार्ट कहते हैं हम 15 से 30 सेकंड की वीडियो को पर अगर आप चाहें तो 59 सेकंड तक भी अपनी शार्ट वीडियो को ले जाकर उसे यूट्यूब शॉर्ट्स में अपलोड कर सकते हैं यूट्यूब आपको इसकी परमिशन भी देता है।

Youtube Shorts से पैसा कैसे कमाए?

अब बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि हमें यूट्यूब शार्ट से पैसा कमाने के लिए अपने चैनल को मोनेटाइज कराना होगा पर आप बिल्कुल गलत है क्योंकि यूट्यूब में अपना एक 100 मिलियन का फंड रिलीज किया है। जहां पर वह यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने वाले क्रिएटर्स को यह पैसा बटेगा क्योंकि यूट्यूब को अपने शॉट्स को प्रमोट करवाना है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमाने के लिए आपको कोई भी अपने channel monetization करने की जरूरत नहीं है और ना ही आपके चैनल पर कोई 1000 सब्सक्राइबर्स या 4000 घंटे का watch टाइम पूरा होने की कोई दिक्कत है। यहां पर बस आपको काम करना है कि आपको खुद का असली कंटेंट बनाना है और बहुत अच्छा बनाना है जिससे कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और यूट्यूब शॉर्ट्स की कंडीशन में आपका चैनल आ जाए। जब यूट्यूब चेक करेगा कि आपकी कोई शार्ट वीडियो वायरल हुई है और वह शॉर्ट वीडियो आपने खुद अपनी मेहनत से बनाई है। किसी की कॉपी नहीं करी है तो उस बेसिस पर यूट्यूब आपकी शॉर्ट वीडियो पर आपको फंड देगा जो कि उसने 100 मिलियन रिलीज किया है।

Youtube shorts fund हर महीने कितना पैसा देगा?

यूट्यूब में टोटल 100 मिलियन का फंड रिलीज किया है जो कि हर महीने शॉर्ट्स बनाने वाले कंटेंट क्रिएटर को दिया जाएगा। जिसमें से 100 डॉलर से लेकर $10000 तक आपको कोई भी अमाउंट आपके शॉर्ट्स वीडियो बनाने पर मिल सकता है। जितना भी पैसा आपको मिलेगा वह आपकी शार्ट वीडियो के कंटेंट को देखकर ही मिलेगा।

Youtube Shorts का पैसा कब तक मिलेगा?

यूट्यूब में यह शॉट्स फंड 2 साल के लिए रखा है। जिसमें 2021 और 2022 आता है। अगर आप इस बीच में अपने शॉट्स बनाकर अपलोड करते हैं और आपके शॉट्स वायरल होते हैं और आपका चैनल अच्छी पोजीशन पर पहुंच जाता है तो आपको भी यूट्यूब शॉट्स फंड मिल सकता है।

Youtube Shorts Fund कितना मिला है कैसे पता लगेगा?

यूट्यूब आपको हर महीने की 1 से लेकर 7 तारीख के बीच में आपकी रजिस्टर जीमेल पर एक मेल करेगा। उस मेल में आपके शार्ट फंड की पूरी जानकारी होगी। जिसमें आपको कितना फंड मिला हुआ है वह जानकारी होगी।

Youtube Shorts फंड अपने बैंक में कैसे आएगा?

यूट्यूब खुद आपको आपकी रजिस्टर Gmail पर मेल भेजेंगा। उस मेल में आपको आपका टोटल फंड दिखाई देगा। उसके बाद आपको वहां पर एक लिंक भी दिखाई देगी। जहां पर आप अपना सीधे एक Adsence Account बना सकते हैं और वहां से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर सकते हैं और उस बैंक अकाउंट में आपको पैसा भी मिल जाएगा।

Youtube Channel पहले से Monetize है और शॉर्ट्स बनाते हैं तो शॉर्ट्स फंड मिलेगा या नहीं?

यूट्यूब शॉर्ट्स फंड एक अलग प्रोग्राम है जिसका यूट्यूब चैनल मोनेटाइजेशन से कोई भी नाता नहीं है इसलिए अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है और आप उस पर शॉट्स बनाते हैं और आप के शॉर्ट्स वायरल भी होते हैं तो भी आप यूट्यूब के शॉर्ट्स फंड के लिए मान्य है। आपको हर महीने आपकी यूट्यूब मोनेटाइजेशन का पैसा तो मिलेगा ही साथ ही में आपको अलग से भी मेल आएगा यूट्यूब शार्ट Fund जिसे आप लोग अपने ऐडसेंस अकाउंट में लेकर उसे बैंक में ले सकते हैं।

Youtube Shorts Fund की महत्वपूर्ण बात?

अगर आप यूट्यूब शॉर्ट्स बनाते हैं और यूट्यूब शॉर्ट्स फंड लेना चाहते हैं तो इसमें यूट्यूब में एक कंडीशन रखी है। जो कि यह है आपने अपने चैनल पर पिछले 6 महीने में कोई भी एक शार्ट वीडियो अपलोड करी होनी चाहिए। मतलब आखिरी के 180 दिनों के बीच अगर आपने कोई भी एक शॉट वीडियो अपने चैनल पर डाली है तो आप उस चैनल पर आगे शार्ट वीडियो डाल सकते हैं और उस पर आपको यूट्यूब शॉर्ट्स फंड मिलेगा। अगर आप लोग एक नया चैनल बनाते हैं और उस पर शॉर्ट्स बनाते हैं और उस पर सोचते हैं कि आपको शॉर्ट्स फंड मिलेगा तो आप गलत है। यूट्यूब शॉर्ट्स फंड की यह एक कंडीशन है इसलिए आपने जिस भी चैनल पर पिछले 6 महीने या 180 दिनों में एक शॉट वीडियो डाली हो सिर्फ उसी पर आप लोग वीडियोस बनाना चालू करें क्योंकि सिर्फ आपको उसी पर यूट्यूब शॉर्ट्स फंड मिलेगा।

यह जानकारी हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में देने की कोशिश करी है। अगर आप चाहे तो यही जानकारी आप यूट्यूब की ऑफिशियल वेबसाइट या यूट्यूब के ऑफिशियल क्रिएटर चैनल्स पर भी जाकर देख सकते हैं।

अपना कीमती समय हमारी वेबसाइट को देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment