Crypto Currency से पैसे कैसे कमाए? How to earn from Crypto

Share This Post

दोस्तों आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं कि आप लोग कैसे क्रिप्टो करेंसी से पैसा कमा सकते हैं और यहां पर पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। आप चाहे तो यहां से लाखों रुपए करोड़ों रुपए और अरबों रुपए भी कमा सकते हैं। हां शायद आप लोगों को सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा पर यह सच है। दोस्तों आप लोगों ने बहुत सारे बड़ी-बड़ी कंपनी देखी होंगी बहुत सारे बड़े-बड़े लोग देखे होंगे पर क्या आपने कभी यह सोचा कि वह अपने पैसों को सिर्फ खर्च करते हैं या और कुछ भी करते हैं तो उसका एक बहुत बड़ा जवाब मैं आपको देता हूं। बड़े-बड़े लोग जब पैसा कमाते हैं तो वह अपना maximum पैसा किसी ऐसी जगह पर लगाते हैं जहां से उनका यही पैसा उनको तीन-चार 5 गुना तक या इससे भी ज्यादा प्रॉफिट दे सके। दोस्तों उसी में से एक है क्रिप्टो करेंसी इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़िए आप समझ जाएंगे कि क्रिप्टो करेंसी क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे कैसे कमाते हैं।

Cryptocurrency क्या है?

आप सभी लोगों ने Cryptocurrency का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा या तो आप लोगों ने bitcoin का नाम तो जरूर ही सुना होगा और अगर नहीं भी सुना है तो कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं।

सबसे पहले आसान शब्दों में आपको क्रिप्टो करेंसी का मतलब समझना होगा। आप लोग जानते हैं कि हर देश की अपनी अलग-अलग एक करेंसी होती है। मतलब पैसा होता है उस पैसे को लेकर हर देश आदान प्रदान करता है हर देश उस करेंसी को इस्तेमाल करता है और वह करेंसी को हम छू सकते हैं, महसूस कर सकते हैं और अपने पास रख कर चल सकते हैं पर वही अगर हम बात करें Cryptocurrency की तो इस करेंसी को हम देख नहीं सकते क्योंकि यह करेंसी डिजिटल होती है और जो करेंसी हम हाथ में लेते हैं वह फिजिकली होती है।

दुनिया में बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी आज आपको देखने को मिल जाएंगी। जिसमें से bitcoin सबसे मशहूर है और यही आज बहुत ऊपर और अच्छे trend पर चलती है।

क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी होती है जो कि कंप्यूटर एल्गोरिथ्म पर बनी हुई होती है। यह एक स्वतंत्र मुद्रा है जिसका कोई मालिक नहीं होता है। यह करेंसी किसी भी एक अथॉरिटी के हाथों में नहीं होती है। यह करेंसी हमारे देश की करेंसी जैसी नहीं है और इस करेंसी का संचरण भारत सरकार के द्वारा नहीं किया जाता है। यह करेंसी डिजिटल ही काम करती है जिसके लिए क्रिप्टोग्राफ इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Cryptocurrency की शुरुआत कब से हुई थी?

क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी उस समय की प्रचलित और शुरुआती क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन थी जिसके रेट धीरे-धीरे आसमान छूते गए और आज यही बिटकॉइन लाखों रुपए का बिकता है। जिससे कि क्रिप्टो करेंसी सफल हो गई है। अगर देखा जाए तो 2009 से लेकर अब तक हजारों तरह की क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आ गई है। यह सभी क्रिप्टोकरंसी pear to pear इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम पर काम करती है।

Cryptocurrency को किसने बनाया था?

क्रिप्टो करेंसी को Satoshi Nakamoto नामक एक व्यक्ति ने बनाया था और यही इसके डेवलपर है।

Cryptocurrency कहां-कहां काम आती है?

क्रिप्टो करेंसी को हमारे आम पैसों की तरह इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसका इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है पर ज्यादातर इसका इस्तेमाल सिर्फ क्रिप्टो कॉइंस को बेचने या खरीदने के लिए किया जाता है पर क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल हम कोई सामान खरीदने यह कोई सर्विस खरीदने में कर सकते हैं। जहां पर लोग कम दामों में क्रिप्टो करेंसी को खरीदते हैं और ज्यादा होने पर उसहैजहां क्रिप्टो करेंसी को बेच देते हैं जिससे कि उनको बहुत सारा फायदा हो जाता है।

Cryptocurrency की कीमत?

आज क्रिप्टो करेंसी इतनी प्रचलन में इसलिए है क्योंकि क्रिप्टो करेंसी की कीमत ने आसमान छुआ है। क्रिप्टो करेंसी की कीमत ऊपर नीचे होती रहती है पर क्रिप्टो करेंसी में बहुत कुछ समझने वाली बातें होती हैं जैसे कि क्रिप्टो करेंसी के रेट कभी एकदम से इतना गिर जाते हैं कि कोई उस कीमत को देख कर डर जाए और कभी क्रिप्टो करेंसी के रेट इतने बढ़ जाते हैं कि अगर किसी ने उस रेट को देख लिया तो शायद उसको बहुत बड़ा खुशी का झटका भी लग जाएगा।

अगर आप मशहूर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का रेट जानना चाहते हैं तो आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते हैं। 1 बिटकॉइन इन आईएनआर इतना सर्च करने के बाद आपको करंट की क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन की कीमत पता लग जाएगी क्योंकि इसकी कीमत एग्जैक्ट नहीं होती है ऊपर नीचे होती रहती है।

Cryptocurrency की शुरुआत कब हुई?

क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में हुई थी और उस समय इसके रेट सिर्फ और सिर्फ $1 थी मतलब अगर 2009 में किसी ने एक बिटकॉइन खरीदा होगा तो आज वह लाखों का मालिक होगा।

Cryptocurrency से क्या-क्या फायदे हैं?

  • सबसे पहले यह क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है जिसमें धोखाधड़ी की उम्मीद बहुत ही कम होती है।
  • अगर आपके पास आपकी एक्स्ट्रा मनी है या आपके पास ज्यादा पैसा है तो इन्वेस्ट करने के लिए क्रिप्टो करेंसी बहुत ही सही माना जाता है।
  • आज क्रिप्टो करेंसी के कई वॉलेट उपलब्ध हो चुके हैं। जिससे आसान खरीदारी और पैसों का लेनदेन संभव हो गया है।
  • क्रिप्टो करेंसी को कोई अथॉरिटी कंट्रोल नहीं करती है इसलिए इसमें करेंसी के रेट घटने जैसी समस्याएं नहीं आती हैं।
  • क्रिप्टो करेंसी पूरी तरीके से सुरक्षित है बस यहां पर आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

क्या Bitcoin लेना फायदेमंद है?

अगर आपने बिटकॉइन में 10 साल पहले ₹100 का इन्वेस्ट किया होता तो आज आप करीब 41 करोड रुपए के मालिक होते।

जब करेंसी चलन में आई थी तो एक बिटकॉइन की कीमत 36 पैसे के बराबर थी और आज एक बिटकॉइन की कीमत $19000 के भी पार है। मतलब करीबन 14 लाख के आसपास पहुंच गई है पर कुछ समय पहले तो यह सबसे highest position पर पहुंच गई थी।

क्या क्रिप्टो करेंसी भारत में कानूनी रूप से मान्य है?

कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरंसी को लेकर अपने कुछ प्रतिबंध लगा दिए थे पर कुछ समय बाद सुप्रीम कोर्ट ने क्रिप्टोकरंसी पर लगे हुए सभी प्रतिबंध हटा दिए थे और अब देश के सभी बैंक्स इसका लेनदेन भी करते हैं।

Reserve Bank Of India आरबीआई ने 2018 में सभी बैंक्स को क्रिप्टो करेंसी में कारोबार करने के लिए मना कर दिया था।

Reserve Bank Of India आरबीआई की चुनौती को जवाब देने के लिए आईएएमएआई ने Internet And Mobile Association Of India के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी और 2020 के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश निकाल दिए हैं कि अब क्रिप्टो करेंसी भारत में पूरी तरीके से मान्य है।

अब तक आपने क्रिप्टो करेंसी के बारे में पूरी जानकारी समझी पर अब हम यह जानेंगे कि आप लोग कैसे क्रिप्टो करेंसी को खरीद सकते हैं, कैसे भेज सकते हैं मतलब आप लोग क्रिप्टो करेंसी में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं

Cryptocurrency कहां से खरीदते और बेचते हैं?

क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कई विश्वसनीय apps मिल जाते हैं जो कि आप लोग गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसमें से सबसे विश्वसनीय आप हम मानते हैं Coinswitch को क्योंकि यहां पर ट्रांजैक्शन करना बहुत आसान होता है जैसे कि आप कोई भी क्रिप्टो करेंसी लेते हैं उसे खरीदते हैं या बेचते हैं तो वह आप बहुत ही आसानी से यहां पर समझ सकते हैं पर हम आपको बताते हैं कि कौन कौन से ऐसे apps है जहां पर आप लोग अपनी क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्ट कर सकते हैं।

  • Coinswitch Kuber
  • Wazirx
  • CoinDCX
  • Binance
  • Huobi Global
  • Zabpay

यह सिर्फ कुछ ऐसे एप्स के नाम है जो लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और आपको बहुत तरीके के ऐप्स मिल जाएंगे जहां पर आप लोग अपनी क्रिप्टो करेंसी रख सकते हैं और वहां परक्रिप्टो करेंसी को खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं हम इन सभी क्रिप्टो करेंसी एप्स का वर्णन अलग से अपनी पोस्ट में करने वाले हैं तो इसलिए आप हमारी नेक्स्ट पोस्ट का जरूर वेट कीजिए क्योंकि हम उसी पोस्ट में आपको बताएंगे कि कौनसा ऐप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने में आपके लिए अच्छा हो सकता है।

Cryptocurrency apps में KYC क्यों की जाती है?

जब आप किसी भी क्रिप्टो करेंसी ऐप में साइन अप करेंगे तो सबसे पहले आपको वहां पर अपना नंबर और ईमेल आईडी ओटीपी देना होगा। यह सभी जानकारी वहां पर भरने के बाद आपको KYC भी करना होता है अब बहुत सारे लोग केवाईसी करने से घबराए कि यहां पर हमें अपने दस्तावेज लगाने पड़ेंगे पर क्रिप्टो करेंसी का यह रूल है क्योंकि जब आप क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा लगाएंगे और आपका पैसा एकदम से डबल हो जाएगा। क्रिप्टो करेंसी के रेट बड़े जाते हैं तो फिर जब आप उस पैसे को निकालेंगे तो पूरा क्रिप्टो करेंसी के सिस्टम के पास एक एविडेंस होता है कि इस बंदे ने इस केवाईसी के नाम के बंदे ने इतना पैसा लगाया था और इतना निकाल लिया है तो इसलिए आपसे हर ऐप में आपको केवाईसी करना होगा कुछ ही एप्स आपको मिल जाएंगे जहां पर आपको एक लिमिट दे दी जाती है और वहां पर आपको केवाईसी नहीं करना होता है पर आप लोग बड़े विश्वसनीय ऐप्स में ही अपना पैसा लगाएं और वहां पर अपना केवाईसी कंप्लीट करके ही क्रिप्टो करेंसी में काम करें।

KYC के लिए आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड और अपनी सेल्फी और आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो लगानी पड़ सकती है और यह जानकारी आपकी पूरी तरीके से सुरक्षित होती है। अगर आप किसी अच्छे और विश्वसनीय ऐप में अपना क्रिप्टो करेंसी का काम करने वाले हैं।

Cryptocurrency से करोड़पति बन सकते हैं?

इस सवाल का जवाब हमने आपको पहले ही दे दिया है कि 2009 में जब क्रिप्टोकरंसी शुरू हुई थी तो उसकी कीमत $1 से भी कम थी और जब यह प्रचलन में आई थी तो उस समय इसकी कीमत सिर्फ 36 पैसे थी पर आज की दुनिया में एकबिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी की कीमत लाखों में है और कुछ बिटकॉइन्स अगर आपने उस समय खरीदे होते तो आज आप करोड़ों के मालिक भी होते।

Cryptocurrency में invest करने से डरना?

क्रिप्टो करेंसी में कई लोग डर जाते हैं जब वह अपना पैसा किसी भी क्रिप्टो करेंसी में लगा देते हैं क्योंकि पैसा लगाने के बाद किसी भी करेंसी का रेट घट जाता है तो कोई भी यह सोचता है कि हमारा पैसा डूब गया पर आप लोग गलत हैं जब भी आपके पैसे का रेट डाउन जाता है तो वह ऊपर भी जाता है हमने आपको बताया है कि क्रिप्टो करेंसी का रेट ऊपर नीचे होता रहता है तो इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपने अगर लाखों रुपए का भी बिटकॉइन लिया है और उसकी कीमत ₹10000 हो गई है तो एक न एक दिन उसकी कीमत ₹100000 से भी ऊपर हो जाएगी इसमें यहां पर धैर्य बनाने की जरूरत है।

Cryptocurrency patience need

क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में अगर आप कदम रख रहे हैं तो यहां पर आपको धैर्य की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ेगी अगर आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कृपया क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट नहा करें यह हम आपकी भलाई के लिए बोल रहे हैं क्योंकि अगर यहां पर आपने धैर्य नहीं रखा तो आप अपना पूरा पैसा लुटा देंगे। इसलिए हमने आपको बताया कि करोड़पति बनने के लिए भी आपको धैर्य की जरूरत पड़ेगी।

Cryptocurrency profit and loss

जब भी आप क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में उतरते हैं तो इसमें आपको कहीं ना कहीं किसी ना किसी मोड़ पर लालच आ ही जाता है क्योंकि जब आप कोई पैसा लगाते हैं और वह एकदम से डबल हो जाता है तो बहुत सारे लोग बिना सोचे समझे अपना लाखों रुपए एक साथ उस जगह पर लगा देते हैं और वह लोग फिर बाद में बैठ कर रोते हैं इसलिए क्रिप्टो करेंसी कोई बच्चों का खेल नहीं है। इसे दिमाग से खेला जाता है, समझा जाता है, सोचा जाता है। उसके बाद ही पैसा लगाया जाता है और उसके बाद ही पैसा निकाला भी जाता है तो हम आपसे एक निवेदन करेंगे कि हमने आपको अपने experience पर कुछ पाते समझाई हैं। अब पैसा लगाना ना लगाना यह आपके ऊपर निर्भर करता है। क्रिप्टो करेंसी में आपका सबसे बड़ा दुश्मन आपका लालच ही रहेगा इसलिए ध्यान पूर्वक सोच समझ कर ही अपना पैसा लगाएं। किसी की बातों में ना आएं और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप हमेशा profit में ही जाएंगे।

हम आशा करते हैं कि आपने हमारी पोस्ट को पढ़कर बहुत कुछ सीखा होगा समझा होगा और आपने हमारे एक्सपीरियंस को भी अनुभव किया होगा हम आगे भी आपको इसी तरीके की पोस्ट देते रहेंगे और जल्द ही आपको क्रिप्टो करेंसी के ऐप्स की पोस्ट भी मिल जाएगी तो हमारी वेबसाइट rojkamao.com के साथ जुड़े रहिए।

धन्यवाद

Leave a Comment