अपनी आवाज बेचकर लाखों रुपए कैसे कमाए! Earn From Voiceover

Share This Post

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप लोगों को ऐसा तरीका बताने वाला हूं पैसा कमाने का जहां से आप लोग आपके अंदर क्यों डर को निकाल कर लाखों रुपए महीना कमा सकते हो आपको यह बात सुनकर विश्वास नहीं हो रहा होगा पर यह बात सच है।

अगर आपकी आवाज अच्छी है आपकी आवाज में दम है आपकी आवाज गहराई तक जाती है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है आप इस पोस्ट को पढ़कर महीने का लाखों रुपए का मारा शुरू कर सकते हैं।

आज लोगों के अंदर ज्ञान ना होने की वजह से लोग अपने टैलेंट का सही उपयोग नहीं कर पा रहा है।

अपनी आवाज से पैसा कैसे कमाए

शायद आप लोगों को पता नहीं है अगर आपकी आवाज अच्छी है तो इसकी डिमांड बहुत सारी है उसके लिए मैं आपको एक बहुत बड़ा उदाहरण देता हूं। आप लोग m तो जरूर देखते ही होंगे और आपने कहीं ना कहीं एक ऐसी मूवी भी देखी होगी जो कि इंग्लिश में बनाई गई हूं यस साउथ की लैंग्वेज में बनाई गई हो पर क्या आपने कभी सोचा कि वह मूवी तो इंग्लिश में बनाई गई एक पुत्र साउथ में बनाई गई है तो फिर वह हमें हिंदी में कैसे देखने को मिल रही है दरअसल इसे हम कहते हैं डबिंग आप जानते हैं कि कोई भी मूवी हो तो उसमें कितने सारे किरदार होते हैं और उसमें अलग-अलग लोगों की जरूरत भी होती है क्योंकि आवाज भी उसमें अलग-अलग होती है तो इस डबिंग के लिए कई कंपनियां लोगों को ढूंढती है कि उन्हें ऐसी आवाज में लोग सुनना चाहे जो कि लोगों को सुनने के लिए मजबूर कर दे तो कई सारी हंसी आपको कंपनी से मिल जाएंगे जो कि आपको आपकी आवाज का पैसा देती है अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप किसी भी मूवी डबिंग में अपना हुनर आजमा सकते हैं अपनी आवाज के जरिए।

Cartoon में अपनी आवाज देकर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आप लोगों ने बचपन में कार्टूंस तो बहुत सारे देखे ही होंगे और क्या आपको पता है कि कुछ-कुछ कार्टून हमारी इंडिया में नहीं बनाए जाते हैं वह हॉलीवुड के कार्टूंस होते हैं और उनमें अलग-अलग भाषाओं का भी प्रयोग किया जाता है और कई कार्टून शो इंग्लिश में बनाए जाते हैं तो क्या आपने कभी सोचा कि हिंदीकि जो हमें कार्टून मिल रहे हैं वह अलग लैंग्वेज में होते हैं पर उन्हें हिंदी में बदल कर हमें दिखाया जाता है हिंदी में उनकी आवाज करके दिखाया जाता है तो यह भी एक बहुत बड़ा जरिया है जहां पर आप लोग अपनी आवाज देकर लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं और आज जो कार्टून में अपनी आवाज देकर लाखों रुपए कमा भी रहे आप लोग जानते हैं कि बच्चों के अंदर कार्टूंस का कितना क्रेज होता है।

अब हमने यह तो जान लिया कि हम लोग अपनी आवाज से पैसा कैसे कमा सकते हैं पर अबप्रभु रास्ता कौन सा है जहां पर हम अपनी आवाज देकर पैसा कमा सकते हैं और वहां से लोग हमें बुलाने आए कि हमें यह काम है और हमें इस काम के लिए तुम्हारी आवाज चाहिए इसके लिए कुछ ऐप्स और कुछ वेबसाइट होती है जिसमें से मैं आपको कुछ वेबसाइट के नाम बताऊंगा जिन पर जाकर आप अपना सैंपल रख सकते हैं वहां पर सेव कर सकते हैं जब भी कोई आपकी प्रोफाइल में अगर आपकी सैंपल को देखेगा आपकी आवाज सुने गा और आपकी आवाज मुझे पसंद आएगी तो आपको मैसेज करेंगे और आप मैसेज के साथ उनसे बातचीत कर सकते हैं पर अपनी आवाज के हिसाब से आप उनसे चार्ज भी कर सकते हैं।

अपनी आवाज को कैसे बेचे?

अपनी आवाज को बेचने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लेटफार्म पर आना पड़ेगा या आप कह सकते हैं कि वेबसाइट पर आना पड़ेगा जिस वेबसाइट का नाम है voice123.com

यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर लोग आकर अपनी आवाज का सैंपल डालते हैं। उसके बाद जब भी किसी को भी किसी भी तरीके की आवाज की जरूरत होती है तो वह व्यक्ति वहां आकर देखता है कि उसके अनुसार उसके हिसाब के लिए आवाज मिलेगी या नहीं उसके लिए वह उस तरीके की आवाज को voice123.com पर आकर ढूंढता है। उसी बीच में उसे जो भी आवाज पसंद आती हैं उनको वह मैसेज करता है और पूछता है कि आप हमारे लिए यह बातें रिकॉर्ड करेंगे फिर यही बातचीत होती हैं और डील कंफर्म होती है।

voice123.com की तरह और भी ऐसी वेबसाइट से जो कि आपको अपनी आवाज डालने का मौका देती है और अगर आपकी आवाज किसी को पसंद आती है तो वह आपसे संपर्क करता है और बातचीत करता है।

यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप अपनी आवाज सिर्फ voice123.com पर ही डालें और वहां से ही काम ढूंढने की कोशिश करें बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो कि आपको इसी तरीके का फैसिलिटी देती हैं जहां पर आप अपनी क्वालिटी को दिखाकर लोगों से काम ले सकते हैं।

Fiverr and Upwork ऐसी बड़ी बड़ी वेबसाइट्स भी आप लोगों को मौका देती है कि आप अपने हुनर को इनकी वेबसाइट पर आकर डालें और लोगों से काम ले और यहां पर आपको विश्वास भी मिलता है कि आपके साथ धोखा नहीं होगा।

Social Media पर आवाज कैसे बेचे?

बहुत सारे लोग सोचते होंगे कि हमारे पास कोई हुनर है तो हमें उसे कहीं पर जाकर डालना ही होगा। तभी हमें उसके लिए कोई काम देगा पर आप लोग गलत हैं आप लोग जो दिन भर में अपना फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप पर जो समय फालतू में वेस्ट कर देते हैं। उस समय को आप अपनी क्वालिटी को लोगों के सामने लाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपना फेसबुक पर पेज बना सकते हैं जहां पर आप अपनी आवाज अपलोड कर सकते हैं, इंस्टाग्राम पर आप अपने reels बना सकते हैं जहां पर आप अपनी आवाज लोगों को दिखा सकते हैं और व्हाट्सएप पर आप लोगों से कांटेक्ट कर सकते हैं या उनसे बोल सकते हैं कि आप हम से व्हाट्सएप पर मैसेज कीजिए। बाकी बात हम वहीं पर करेंगे तो इसी तरीके से आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने टैलेंट को लोगों के सामने लाकर लोगों से काम ले सकते हैं।

Leave a Comment