How to buy Amazon Prime Membership For Prime Day Sale

Share This Post

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि Amazon Prime Day Sale बहुत जल्द आने वाली है क्योंकि amazon ने अपने prime day sale की जो dates है वह launch कर दी है। Amazon prime day sale 26 और 27 जुलाई को आने वाली है। जिसको लेकर बहुत सारे लोगों के मन में एक खुशी होती है कि हम इस Sale से बहुत ज्यादा benefit लेंगे क्योंकि amazon और बाकी लोगों की तरफ से कहा जाता है कि अमेजॉन की सबसे बड़ी सेल अगर कहीं पर होती है तो वह amazon prime day sale के अंदर होती है क्योंकि 2 दिन के बीच में हम बहुत बड़े-बड़े डिस्काउंट ले सकते‌ है। मतलब हर तरीके से हमें बेनिफिट देखने को मिलता है।

Amazon prime membership खरीदना सभी लोग चाहते हैं पर इसकी जो कीमत है वह थोड़ी ज्यादा होती है। Amazon prime membership के साथ आपको एक ऑफर भी मिलता है जिसके अंतर्गत आप अपने प्राइम मेंबरशिप की कीमत को कम कर सकते हैं। यह सभी बातें हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं। आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा अगर आप लोग prime day सेल का फायदा लेना चाहते हैं या prime membership कम दामों में खरीदना चाहते हैं।

Amazon prime day sale क्या है?

Amazon app को तो आप सभी लोग जरूर जानते होगे और ऐमेज़ॉन एक E-commerce प्लेटफार्म भी है। मतलब आप लोग वहां से अपनी शॉपिंग भी कर सकते हैं तो अमेजॉन पर एक ऐसी sale आती है जो कि अमेजॉन की सबसे बड़ी सेल मानी जाती है। जहां पर आप को बहुत भारी भरकम discounts मिलते हैं। Products के रेट कम हो जाते हैं और बहुत ज्यादा offers भी मिलते हैं तो उन दिनों को जिस दिन यह सेल अमेजॉन पर आती है उसे हम prime day sale कहते हैं।

Amazon Prime Membership क्या होती है?

Amazon Prime Membership एक ऐसी मेंबरशिप होती है जिसको लेकर आप ज्यादा फायदा उठा सकते हैं और amazon prime day sale के लिए सबसे महत्वपूर्ण amazon prime membership होती है क्योंकि prime day sale का मतलब ही यह होता है कि यह सेल सिर्फ अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप वालों के लिए होती है।

Amazon Prime Membership के benefits क्या है?

अगर आप लोग अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो इसके आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं जैसे कि आप जब अमेजॉन पर शॉपिंग करेंगे तो आपको हर बार एक्स्ट्रा डिस्काउंट देखने को मिलेगा, फ्री शिपिंग भी मिलेगी, अमेजॉन प्राइम म्यूजिक भी मिलेगा, अमेजॉन प्राइम वीडियो भी मिलेगी और बहुत से फायदे जो कि एक नॉर्मल अमेज़न यूजर को नहीं मिलते हैं।

Amazon Youth Offer क्या है?

जब आप लोग अपने अमेजॉन अकाउंट में अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेने जाएंगे तो वहां पर आपको एक amazon youth offer देखने को मिलता है। जिसके अंतर्गत आप अपनी प्राइम मेंबरशिप आधे दामों में ले सकते हैं पर इस youth offer का इस्तेमाल करने के लिए आपकी age 18 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए। मतलब आपके पास किसी का भी कोई भी एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जिसमें उसकी age 18 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।

Amazon Youth Offer Packages

Amazon youth ऑफर आप लोगों को दो packages में मिलते हैं पर यही packages पहले 3 तरीके के मिलते थे। पहला 1 महीने का पैकेज, दूसरा 3 महीने का पैकेज और तीसरा 1 साल का पैकेज इन तीनों में से आप पहले कोई भी पैकेज ले सकते थे पर अब amazon ने 1 महीने वाला जो पैकेज है। उसे हटा दिया है मतलब अब आपके पास दो पैकेज बचे हैं। एक 3 महीने का और एक 1 साल का इन दोनों में से आप कोई भी एक पैकेट को select करके अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

Amazon Prime Membership Price

Amazon prime membership की 2 पैकेजेस की price कुछ इस प्रकार से है।

  1. 3 Months Validity – 399 Rs (बिना यूथ ऑफर के)
  2. 1 Year Validity – 999 Rs (बिना यूथ ऑफर के)

How to buy amazon prime membership

अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप buy करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल में amazon app होना चाहिए। Amazon app खोलने के बाद वहां पर आपको अपना अकाउंट में साइन अप कर लेना हैं। उसके बाद आपके सामने अगर अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का ऑफर बैनर शो होता है तो आप उस पर क्लिक करके प्राइम मेंबरशिप के पेज पर जा सकते हैं। अन्यथा आप को ऊपर 3 लाइंस दिखती होंगी।

आपको 3 lines पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक prime वाला सेक्शन आएगा। आपको प्राइम वाले सेक्शन पर क्लिक करना है, जैसे ही आप उस प्राइम वाले सेक्शन पर क्लिक करेंगे। आपके सामने अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का पेज खुल जाएगा।

अब आपको जो भी अमेज़न प्राइम मेंबरशिप का पैकेज लेना हो उस पर क्लिक कीजिए। क्लिक करने के बाद आपको सिलेक्ट किए हुए पैकेज की पेमेंट करनी है। आप पेमेंट किसी भी माध्यम से कर सकते हैं, जैसे कि क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई etc.

इस तरीके से आप अपनी अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप को खरीद सकते हैं।

Amazon youth offer apply कैसे करे?

ऐमेज़ॉन यूथ ऑफर को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप को खरीद लेना है। अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप खरीदने के बाद आपके सामने एक age verification का पेज आएगा। जहां पर आप लोग youth ऑफर को अप्लाई कर सकते हैं।

अब आपको इस age verification पेज पर आ कर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।

अब आपको अपने पास अपनी एक फोटो और अपना एक डॉक्यूमेंट रखना है। जिससे आप अपनी age वेरीफाई कर पाएंगे। यहां पर ध्यान रखिएगा आप किसी का भी डॉक्यूमेंट ले सकते हैं पर वह सही होने चाहिए और जिसका भी आप डॉक्यूमेंट ले रहे हैं उनकी age 18 से 24 साल के बीच में होनी चाहिए।

अगर आप लोगों को यहां पर अपनी फोटो या अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करने में दिक्कत आ रही है तो आप यहां से back हो सकते हैं। वापस से आप अपना amazon app ओपन कीजिए। ओपन करने के बाद 3 लाइंस पर क्लिक कीजिए और प्राइम वाले सेक्शन को सिलेक्ट कीजिए। वहां पर आपको अलग से बैनर मिल जाएगा कि आप एज वेरीफाई कीजिए और कैशबैक ले लीजिए। तो आप वहां से जाकर भी बाद में एज वेरीफाई कर सकते हैं।

Amazon age verification time limit

जब आप अपनी अमेजॉन पर प्राइम मेंबरशिप ले लेंगे। उसके बाद जब आप एज वेरिफिकेशन करने जाएंगे और अगर आपको कोई दिक्कत आ जाती है। आपके पास डॉक्यूमेंट उपलब्ध नहीं होता है तो आप अपना अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का age वेरिफिकेशन 15 दिनों के अंदर कर सकते हैं। आपको यह सुविधा अमेज़न प्राइम मेंबरशिप देता है कि आप 15 दिनों के अंदर अपना इज वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

Amazon age verification के लिए documents safe है?

आप जब अपना एक वेरिफिकेशन करने के लिए वहां पर अपना फोटो और अपना कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे तो वहां पर आपको इंस्ट्रक्शंस दे दिए जाएंगे कि आप को कैसे अपने डॉक्यूमेंट की फोटो अपलोड करनी है जिससे कि आप की सिक्योरिटी रहेगी और आप के डाक्यूमेंट्स यहां पर safe रहेंगे।

Amazon Prime Membership Age Verification Time

अगर आप लोग अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के अंतर्गत यूथ ऑफर को इस्तेमाल करके एज वेरिफिकेशन करते हैं और वहां पर आप बिल्कुल सही डाक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड करते हैं अमेजॉन youth ऑफर की कंडीशन के हिसाब आपने जो वेरिफिकेशन किया है वह कुछ सेकेंड के अंदर हो जाएगा। अगर आपने कुछ गलत काम कर दिया, कुछ गलत अपलोड कर दिया तो आप का वेरिफिकेशन पेंडिंग चला जाएगा या फिर fail हो जाएगा।

Amazon Prime Membership Cashback Time

Amazon Prime membership youth offer का कैशबैक आपको instantly मिलता है। अगर आपने age वेरिफिकेशन को सही तरीके से किया है और सही जानकारी वहां पर डाली है तो आपका कैशबैक उसी वक्त आ जाएगा जब आप अपनी age को वेरीफाई कर लेंगे और amazon app की डिटेल को verify कर लेगा।

Amazon Youth Offer का Cashback कहां पर मिलेगा?

ऐमेज़ॉन यूथ ऑफर का age वेरिफिकेशन करने के बाद जो आपको कैशबैक मिलेगा। वह आपके अमेजॉन अकाउंट के amazon pay बैलेंस में मिलेगा। जिस बैलेंस को आप अमेजॉन पर उपलब्ध सर्विसेज के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Amazon Youth Offer Confusion

एक सवाल सभी लोगों के मन में आता है जब वह अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेते हैं और यूथ ऑफर को अप्लाई करते हैं कि जिसके नाम से अमेजॉन अकाउंट है क्या उसी के नाम का एज वेरिफिकेशन जरूरी है। मतलब उसी के नाम का वहां पर डॉक्यूमेंट या फोटो डालना जरूरी है तो इसका जवाब है नहीं आप किसी का भी डॉक्यूमेंट या फोटो वहां पर डाल सकते हैं।जिसकी age 18 से 24 साल के बीच में हो इसमें बिल्कुल भी यह जरूरत नहीं है कि आपका अगर अकाउंट है तो आपकी ही डिटेल यहां पर चाहिए। तभ भी आप को Cashback जरूर मिलेगा।

अंतिम शब्द

अगर आप लोग अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप ले रहे हैं तो हमारा आपके लिए एक सजेशन है। आप जब अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेंगे तो अगर आप 1 साल की प्राइम मेंबरशिप लेते हैं तो उसमें आपको बहुत सारा फायदा है और अगर आप लोग 3 महीने की मेंबरशिप लेते हैं तो उसमें आपको इतना फायदा नहीं मिल पाएगा जितना आपको 1 साल वाली में मिल पाएगा। तो अगर आप चाहें और effort कर सकते हैं तो 1 साल वाला Amazon Prime Plan ले सकते हैं।

Leave a Comment