आप लोगों ने Coinswitch ऐप का नाम तो जरूर सुना होगा। जहां पर आप लोग Crypto Currency से पैसा कमा सकते हैं। CoinSwitch की तरह ही एक और नया ऐप आया है जहां से आप लोग करेंसी को एक्सचेंज करके, करेंसी को खरीद कर, करेंसी को बेचकर पैसा कमा सकते हैं पर अभी यह app नया आया है तो इसमें refer and earn का भी ऑफर दिया गया है। जैसा कि आपको CoinSwitch में मिलता था तो आज हम इस ऐप के बारे में जानेंगे। अगर आप इस ऐप के ऑफर को इस्तेमाल करते हैं तो आप यहां से बहुत अच्छा पैसा कमा सकेंगे क्योंकि अभी यह नया आया है और ज्यादा लोगों के पास यह ऐप नहीं है। तो आप यहां पर refer and earn करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Table of Contents
SunCrypto app क्या है?
SunCrypto एक Crypto currency का app है। जहां पर आप Crypto currency को बेचकर या खरीद कर उनके rates को बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं। अगर आसान शब्दों में समझाएं तो coinswitch नाम का एक ऐप है जहां पर आप लोग crypto currency को एक्सचेंज करते हैं उसी की तरह यह app है। यहां पर भी आप coinswitch एप की तरह में काम कर सकते हैं।
SunCrypto app refer and earn offer
Suncrypto app नया आया है। इस app में एक refer and earn offer चल रहा है। जहां से आप Signup का 50 Rs और per refer 50 Rs कमा सकते हैं।
SunCrypto app को download कैसे करे?
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप किसी की लिंक का भी सहारा ले सकते हैं या तो आप सीधे तरीके से अपने playstore में जाकर suncrypto सर्च करके वहां से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि डाउनलोड करते समय कोई लिंक आपके काम की नहीं होती है क्योंकि उसमें automatic रेफर कोड नहीं लगाया जाता है आप कैसे भी डाउनलोड कीजिए आप को रेफर कोड बाद में खुद से ही लगाना पड़ेगा।
SunCrypto में signup कैसे करें?
SunCrypto app को download करने के बाद आपको इस ऐप को खोल लेना है।
अब आपको यहां पर अपना नया अकाउंट बनाना होगा तो आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको अपना नाम मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड, एमपिन और किसी का भी रेफर कोड डालना होगा। अगर आपके पास किसी और का रेफर कोड नहीं है तो आप हमारा रेफर कोड 16993 को डाल सकते हैं।उसके बाद आपको आखरी में रजिस्टर वाला बटन दिखाई दे रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है। अब आप लोग रजिस्टर करने के बाद suncrypto ऐप के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
SunCrypto app मैं KYC कैसे करते हैं
इस ऐप में KYC करने के लिए आपको होम पेज पर ही एक kyc का बैनर दिख जाएगा। आप उस पर क्लिक करके अपना केवाईसी कर सकते हैं। केवाईसी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और आपकी एक फोटो होनी चाहिए। यह सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है कुछ देर में आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद आपका केवाईसी success हो जाएगा और आप अपने पैसे को यहां से निकाल सकते हैं और ट्रेडिंग भी शुरू कर सकते हैं।
SunCrypto में refer का पैसा कब और कैसे मिलता है?
SunCrypto app रेफर करने के लिए आपको यहां से अपना रेफर कोड ले लेना है। आप चाहे तो यहां से अपनी refer link भी ले सकते हैं और अपने दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं।अगर आपका दोस्त पहले से इस ऐप को रखा हुआ है या डाउनलोड करके रख लिया है तो आप उसे अपना रेफर कोड दे दीजिए। इसमें महत्वपूर्ण काम आपके रेफर कोड से है। अगर सामने वाला आपका रेफरल कोड डाल रहा है तो आपको उसका पैसा जरूर मिलेगा।
अब यहां पर आपको आपके रेफर का पैसा तभी मिलेगा। जब आपका रेफर KYC कंप्लीट कर लेगा। अगर आपके रेफर ने केवाईसी कंप्लीट नहीं करी होगी तो आपको इसका पैसा नहीं मिलेगा।
अंतिम शब्द
SunCrypto app अभी नया नया आया है तो आप लोग इस ऐप को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं और यहां से साइन अप का ₹50 और पर रेफर का ₹50 ले सकते हैं पर ध्यान रखिए जब तक आपका रेफर केवाईसी नहीं करेगा। आपको ₹50 नहीं मिलेगा और जब तक आप खुद का केवाईसी नहीं करेंगे आप अपने अकाउंट में से पैसा भी नहीं निकाल सकेंगे।
अभी यह ऐप नया है जिसके कारण इस ऐप के ऊपर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आया है तो अगर आप इसमें अपनी केवाईसी करते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा समय लग सकता है और अगर आप लोग यहां से पैसा निकालते हैं तो भी आपको थोड़ा समय लग सकता है पर आपके यह सभी काम बहुत आसानी से हो जाएंगे। यह दिक्कत बहुत जल्द ठीक हो जाएगी।