Telegram से पैसा कैसे कमाएं – How to earn money from telegram

Share This Post

आप लोगों को पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते पता होंगे पर आज मैं आपको Telegram से पैसा कमाने के तरीके बताऊंगा। आप लोग कैसे टेलीग्राम का इस्तेमाल करके हजारों रुपए महीने का कमा सकते हैं। अगर आप लोग जानना चाहते हैं कि टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाया जाता है तो आपको हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा।

टेलीग्राम से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले हमें टेलीग्राम पर अपना अकाउंट बनाना होगा। Telegram अकाउंट बनाने के बाद हमें वहां पर अपना एक चैनल बनाना होगा। चैनल बनाने के बाद वहां पर हम सीखेंगे कि कैसे आपको क्या कर के यहां से पैसा कमाना है।

Telegram पैसा कैसे देता है?

यहां पर Telegram आपको कोई भी पैसा नहीं देता है। Telegram एक जरिया है जहां पर आप लोग अलग-अलग तरीकों से पैसा कमा सकते हैं। Telegram से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Telegram Channel बनाना पड़ेगा।

Telegram account कैसे बनाया जाता है?

Telegram account बनाने के लिए सबसे पहले आपको playstore में जाकर telegram app को download करना होगा। Telegram app को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे open करना होगा। Open करने के बाद आपको वहां पर अपना number डालकर account बना लेना है।

Telegram Channel कैसे बनाया जाता है?

सबसे पहले आपको टेलीग्राम ऐप को open कर लेना है। टेलीग्राम एप को खोलने के बाद आप टेलीग्राम के होम पेज पर आ जाएंगे। वहां पर आपको नीचे एक पेंसिल का निशान देखेगा। आपको उस पेंसिल के निशान पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पेंसिल के निशान पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने तीन options आ जाएंगे। जिसमें से आपको तीसरे नंबर के option New Channel क्लिक करना है।

अब आपको अपने चैनल का कोई नाम रख लेना है। चैनल का नाम रखने के बाद आपको नीचे description भी दे देना है। जहां पर आप अपने चैनल के बारे में कुछ बातें बता सकते हैं। उसके बाद ऊपर एक राइट का बटन Tick लगा हुआ मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपको अपने चैनल को private या public करना है। इसे select करना होगा। अगर आप अपने चैनल को पब्लिक करते हैं तो आपका चैनल कोई भी देख सकता है और अगर आप अपने चैनल को प्राइवेट रखते हैं तो आपका चैनल सिर्फ वही लोग देख पाएंगे जिनके पास आपके चैनल की लिंक पहुंचेगी।

अब आपके सामने एक public link के नाम से ऑप्शन आएगा। वहां पर आपको अपने चैनल का लिंक बनाना है। आप वहां पर अपने चैनल का नाम डाल सकते हैं। जब भी आप अपने चैनल की लिंक को कॉपी करेंगे तो उस लिंक में वह नाम होगा जो आपने यहां पर डाला होगा।

अब अपने अनुसार नाम डालने के बाद आपको ऊपर एक tick दिखाई देगा। आपको वापस उस पर ही क्लिक कर देना है।

अब आप लोग कुछ इस तरीके के पेज पर पहुंच जाएंगे। अब यहां पर अगर आप लोग अपने फोन में सेव किए हुए नंबर को अपने नए चैनल में जोड़ना चाहते हैं तो वह आप यहां से जोड़ सकते हैं। आप जिन जिन को जोड़ना चाहते हैं बस उन पर क्लिक करते जाइए वह लोग जुड़ते जाएंगे और अगर आपको किसी को नहीं जोड़ना तो आपको नीचे एक arrow का निशान दिखाई देगा। आपको उस arrow पर क्लिक कर देना है।

अब आपका चैनल बनकर तैयार हो गया है। अब आप यहां पर अपने topic के according चीजों को यहां पर डाल सकते हैं और लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Telegram Channel बनाने के बाद क्या करना पड़ता है?

टेलीग्राम चैनल बनाने के बाद अब आपने जिस चीज को लेकर अपने इस चैनल को बनाया है। मतलब जिस तरह की चीजें आप लोग यहां पर डालने वाले हैं। उस तरह की चीजें आप डालना शुरू कीजिए। आप अपने टेलीग्राम चैनल का लिंक अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी आपके चैनल में जुड़ सके।

Telegram Channel किस किस तरीके के बनाए जाते हैं?

टेलीग्राम चैनल बहुत सी कैटेगरी के बनाए जा सकते हैं। हम आप को समझाते हैं कि आप किस किस तरह के टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।

  • आप अपना education बना सकते हैं।
  • आप अपना चैनल डील्स को लेकर भी बना सकते हैं जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे कि amazon, flipkart पर बहुत सही डील्स आती रहती हैं तो आप इस तरीके का चैनल भी बना सकते हैं।
  • आप अपना movies का भी चैनल बना सकते हैं।
  • आप अपना webseries का भी चैनल बना सकते हैं।
  • आप अपना adult content का भी चैनल बना सकते हैं।

Telegram Channel बनाने के बाद पैसा कैसे कमाए?

Telegram Channel बनाने के बाद आपको वहां पर regular काम करना पड़ता है। अब depend यहां पर भी करता है कि आपने किस category का टेलीग्राम चैनल बनाया है।

  • अगर आपने education से रिलेटेड चैनल बनाया है तो आप लोग अपने टेलीग्राम के यूजर्स को subscription सेल कर सकते हैं। आप सभी लोग जानते हैं कि एजुकेशन में बहुत से ऐसे प्लेटफार्म होते हैं जहां पर स्टूडेंट सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आप इस जरिए से पैसा कमा सकते हैं।
  • आप लोग यहां पर amazon और flipkart की deals को शेयर करके Affiliate Marketing से भी आप लोग पैसा कमा सकते हैं।
  • जब आप अपना movies का चैनल बनाते हैं तो उस चैनल में आप लोग किसी भी प्लेटफार्म के ads लगा सकते हैं इसके लिए हमने आपको एक प्लेटफार्म Pdisk के बारे में भी बताया है। यहां से आप ऐड्स को चला सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप अपना वेब सीरीज का चैनल बनाते हैं तो उसमें भी आप लोग भी Pdisk के ऐड्स को लगाकर अपना पैसा कमा सकते हैं।
  • अगर आप लोग adult content का चैनल बनाते हैं तो भी आप लोग भी Pdisk के ऐड्स को लगाकर पैसा कमा सकते हैं।

Telegram Channel grow कैसे करें?

टेलीग्राम चैनल करने के दो ही रास्ते हैं। जहां से आप अपने telegram के subscribers को बढ़ा सकते हैं।

  • पहला रास्ता आप अपने चैनल की लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए या तो आप अपना YouTube channel बनाकर भी वहां पर अपने टेलीग्राम चैनल की लिंक को शेयर कर सकते हैं जिससे आपके चैनल के बारे में लोगों को पता चलेगा और वह आपके चैनल से जुड़ेंगे।
  • दूसरा रास्ता यह है कि आप अपने टेलीग्राम चैनल का नाम कुछ इस तरीके से रखें जो कि ज्यादातर लोग सर्च करते हैं और वहां पर अपना डिस्क्रिप्शन भी ऐसा डालें जिसे लोग सर्च कर सकते हैं।

Telegram पर automatic subscribers कैसे बढ़ते हैं?

यूट्यूब के बारे में तो आप सभी लोग जरूर जानते होंगे और अगर आपको किसी चीज के बारे में जानना होता है तो आप यूट्यूब पर जाकर वहां पर सर्च करते हैं। सर्च करने के बाद आपको जो बात जाननी होती है वह आपको यूट्यूब पर मिल जाती है। उसी तरीके से टेलीग्राम भी एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर लोग अपने काम की चीजों को सर्च करने आते हैं और जो चीज सामने वाला सर्च कर रहा है अगर उससे मिलते जुलते जवाब आपके चैनल पर है तो आपका चैनल सर्च में आएगा और अगर आपके चैनल पर उसे जरूरी जानकारी या उसके काम की चीज मिली तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब कर लेगा। इस तरीके से टेलीग्राम पर अपने आप सब्सक्राइब बढ़ते हैं।

Telegram Channel पर कॉपी पेस्ट कर सकते हैं?

अगर आप यह चाहते हैं कि आप किसी और के चैनल के कंटेंट को कॉपी करके अपने चैनल पर डालना चाहते हैं तो यह आप कर सकते हैं इसमें टेलीग्राम आपसे कुछ भी नहीं कहेगा और कोई भी इसमें आपको परेशानी नहीं होगी। मतलब यह है कि आप यहां पर कॉपी पेस्ट करके भी पैसा कमा सकते हैं पर कॉपी पेस्ट करने में भी थोड़ा बहुत आपको अपना दिमाग लगाना होगा। अगर आप सेम टू सेम एक जैसा कॉपी करेंगे तो फिर टेलीग्राम को आप पर शक होगा और वह फिर आपके अकाउंट पर एक्शन भी ले सकता है।

Telegram app पर कोई restrictions रहती हैं?

जब आप टेलीग्राम ऐप को चलाते हैं तो वहां पर आपको कुछ रिस्ट्रिक्शंस का ध्यान रखना पड़ता है। आप टेलीग्राम पर कुछ भी ऐसा नहीं डाल सकते जिसकी वजह से लोगों में गलत संदेश जाए। उसके बाद आप लोग टेलीग्राम पर कोई गलत काम भी नहीं कर सकते। आप एडल्ट कंटेंट डाल सकते हैं पर उसके जरिए आप कोई गलत काम नहीं कर सकते वरना आपका अकाउंट टेलीग्राम की तरफ से बैन कर दिया जाएगा।

Telegram से 1 महीने में कितना कमाया जा सकता है?

अगर हम आज लोगों की बात करें तो लोग आज टेलीग्राम से ₹100000 महीना भी कमा रहे हैं, ₹10000 महीना भी कमा रहे हैं, ₹1000 महीना भी कमा रहे हैं। मतलब आपके अंदर एक हुनर होना चाहिए कि आप टेलीग्राम को किस तरीके से पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। आप जितना दिमाग यहां पर लगाएंगे उतना पैसा आप लोग यहां से कमा सकते हैं। आप चाहें तो ₹100000 महीने से भी ज्यादा आप सिर्फ टेलीग्राम के जरिए कमा सकते हैं।

Telegram app safe है?

Telegram app बहुत ही सिर्फ ऐप है और प्ले स्टोर पर जाकर आप इसे चेक भी कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इसके अभी 500 मिलियन से भी ज्यादा subscribers हो चुके हैं। बस अगर आप यहां पर आ रहे हैं तो आपको कुछ मर्यादाओं का ध्यान रखना है जो कि मैंने आपको समझा दी हैं। अगर आपने इन सभी बातों का ध्यान रखा तो आप टेलीग्राम से बहुत पैसा कमा सकते हैं।

अंतिम शब्द

Telegram app पर आकर पैसा कमाना बहुत आसान है पर जब आप शुरू शुरू में यह काम शुरू करेंगे तो आपको एकदम से सफलता नहीं मिलेगी तो अगर आप लोग टेलीग्राम पर पैसा कमाने के सोच से आ रहे हैं तो आपको यहां पर थोड़ा धैर्य बनाना होगा क्योंकि आपको सफलता एकदम से नहीं मिलेगी आप जब अपना चैनल बनाएंगे तो उस पर एकदम से कोई नहीं जुड़ेगा। आपके चैनल पर लोगों को आने के लिए टाइम लगेगा। टेलीग्राम खुद भी आपके चल को देखेगा कि आपका चैनल कैसा है। आपके चेनल पर भरोसा किया जा सकता है या नहीं किया जा सकता है। जैसे जैसे आपका चेनल पुराना होता जाएगा। वैसे-वैसे टेलीग्राम भी आपके चेनल पर विश्वास करता जाएगा और लोगों के search में भी आपका चैनल धीरे-धीरे बढ़ता जाएगा। तो बस धैर्य रखिए आपके subscribers आपकी earning टेलीग्राम से बहुत ज्यादा हो जाएगी।

1 thought on “Telegram से पैसा कैसे कमाएं – How to earn money from telegram”

Leave a Comment